Supriya Lifescience Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम Supriya Lifescience Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक APIs बनानेवाली इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। अपने APIs बिज़नस के अन्दर कंपनी का पकड़ जिस तरह से बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से बड़े बड़े निवेशक भी इस कंपनी के शेयर अपना होल्डिंग बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आज हम Supriya Lifescience के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Supriya Lifescience Share Price Target कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से जानते है-

Supriya Lifescience Share Price Target 2026

Supriya Lifescience फार्मा इंडस्ट्री के लिए अलग अलग तरह की Active pharmaceutical ingredients (APIs) की मैन्युफैक्चरिंग करनेवाली देश की प्रमुख कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। कंपनी अभी के समय फार्मा इंडस्ट्री के अलग अलग सेगमेंट में लगभग 38 APIs बनाती है, जिसका उपयोग ज्यादातर Anti-Histamine, Anti-Allergics, Vitamins, Anaesthetics, Anti- Asthmatics जैसी प्रोडक्ट सेगमेंट में काम आती हैं।

धीरे धीरे Supriya Lifescience लगातर नए नए APIs मार्किट में लांच करने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों के अन्दर फार्मा इंडस्ट्री के अलग अलग प्रोडक्ट सेगमेंट में कंपनी का मार्किट शेयर तेजी के साथ बढ़ते हुवे नजर आनेवाला है, इसके कारण आनेवालेस समय के अन्दर कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन में अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद देखि जा सकती हैं।

नए APIs प्रोडक्ट मार्किट में जैसे जैसे उतारते जाएंगे Supriya Lifescience Share Price Target 2026 तक आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 780 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 820 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Supriya Lifescience Share Price Target 2026 Table

YearSupriya Lifescience Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 780
Second Target 2026Rs 820

Supriya Lifescience Share Price Target 2027

मार्किट में अपने APIs प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे Supriya Lifescience तेजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर पूरी प्लान बनाते नजर आ रहा है। कंपनी के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अभी महारास्ट्र में ही है, जिसका रिएक्टर कैपेसिटी अभी के समय 550 KL/D के आसपास देखने को मिलता हैं। अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी इसी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के पास ही अतिरिक्त जमीन भी लिया हैं।

Supriya Lifescience के मैनेजमेंट रणनीति के तहत देश की अलग अलग लोकेशन पर अपने नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने के साथ साथ अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की कैपेसिटी को बढ़ाने पर भी काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी आनेवाले समय में अपने नए और अतिरिक्त बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग में अपना प्रोडक्शन शुरु करते नजर आएंगे इससे कंपनी मार्किट की डिमांड को पूरा करने के साथ बिज़नस के साथ ही बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Supriya Lifescience Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 860 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 900 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।

Supriya Lifescience Share Price Target 2027 Table

YearSupriya Lifescience Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 860
Second Target 2027Rs 900

Supriya Lifescience Share Price Target 2028

Supriya Lifescience भारत के साथ साथ पूरी दुनियाभर की ज्यादातर देशों की मार्किट में अपने बिज़नस को काफी मजबूती के साथ फैलाते हुवे देखने को मिल  रहा है। देखा जाए तो कंपनी बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट के बदलत अभी तक लगभग 86 से भी ज्यादा देशों की मार्किट में कब्ज़ा करने में सख्यम हुआ है, जहां केवल एक्सपोर्ट से ही कंपनी के पास Total Revenue का 75 पतिशत से भी ज्यादा हिस्सा आता देखने को मिलता हैं।

कुछ APIs प्रोडक्ट सेगमेंट में देखा जाए तो Supriya Lifescience भारत की सबसे बड़ी एक्सपोटर कंपनी भी देखने को मिलता हैं। धीरे धीरे कंपनी आनेवाले समय के अन्दर दुनियाभर की और भी नए नए मार्किट में अपने फ़ैलाने की कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसके लिए Supriya Lifescience उस नए मार्किट की अपने इंडस्ट्री जुड़ी छोटी मोती कंपनीयों के साथ मिलके अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

जैसे जैसे नए मार्किट में कंपनी का बिज़नस फैलते जाएंगे Supriya Lifescience Share Price Target 2028 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 950 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1000 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

Supriya Lifescience Share Price Target 2028 Table

YearSupriya Lifescience Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 950
Second Target 2028Rs 1000
Supriya Lifescience Share Price Target

Supriya Lifescience Share Price Target 2029

मार्किट की डिमांड के अनुसार नए नए प्रोडक्ट की डेवलपमेंट और इनोवेशन के लिए कंपनी अपने Research & Development पर हमेशा ही फोकस करते हुवे नजर आता हैं। कंपनी अपने R&D को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने रेवन्यू का एक अच्छी पतिशत हिस्सा हर साल इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी  मदद से कंपनी लगातार नए नए इनोवेटिव APIs प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने में कामियाब होते देखने को मिलता हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी Supriya Lifescience अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने और नए नए APIs प्रोडक्ट इनोवेशन करने के लिए कंपनी अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की प्लान करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय में तेजी से ग्रो करने में काफी मदद मिलता हुआ जरुर नजर आएंगे।

कंपनी का R&D जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Supriya Lifescience Share Price Target 2029 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1100 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। इस  टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1200 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

Supriya Lifescience Share Price Target 2029 Table

YearSupriya Lifescience Share Price Target 2029
First Target 2029Rs 1100
Second Target 2029Rs 1200

Supriya Lifescience Share Price Target 2030

Supriya Lifescience अपने ज्यादातर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग backward integration की मदद से करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से कंपनी को Raw materials के लिए किसी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत नहीं पड़ती। जहा फार्मा इंडस्ट्री के ज्यादातर Raw materials बाहर से इम्पोर्ट होते है, Supriya Lifescience के पास Raw materials के मजुदगी अपने कण्ट्रोल में होने के चलते आगे चलकर कंपनी को सबसे ज्यादा फ़ायदा होते नजर आनेवाला हैं।

साथ साथ सरकार भी आत्मनिर्भर भारत योजना की तहत फार्मा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए APIs की मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा देते हुवे नजर आ रहा है, जिसके कारण Supriya Lifescience सरकार की मदद का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने के लिए अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने पर काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे चलते आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस में अच्छी तेजी होने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Supriya Lifescience Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 1500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना हैं।

Supriya Lifescience Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 Table

YearSupriya Lifescience Share Price Target
First Target 2026Rs 780
Second Target 2026Rs 820
First Target 2027Rs 860
Second Target 2027Rs 900
First Target 2028Rs 950
Second Target 2028Rs 1000
First Target 2029Rs 1100
Second Target 2029Rs 1200
Target 2030Rs 1500
Supriya Lifescience Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 Table

Future of Supriya Lifescience Share

हर साल जिस तरह से Supriya Lifescience के APIs प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ते नजर आ रहा है, जिसके कारण भविस्य में कंपनी के बिज़नस में बड़ी अबसर नजर आती हैं। भारत हेल्थकेयर और मेडिसिन खर्च के मामले में बाकि विकसित के तुलना में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं। जैसे जैसे भविस्य में हेल्थकेयर सेक्टर पर धीरे धीरे खर्च में बर्होतोरी होता नजर आएगा Supriya Lifescience जैसी APIs मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ होता नजर आनेवाला हैं।

उसके साथ ही देखा जाए तो धीरे धीरे ज्यादातर देश APIs प्रोडक्ट में चाइना के ऊपर अपनी निर्भरता को कम करते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा भविस्य में भारतीय मूल के Supriya Lifescience जैसी कंपनीयों को ही मिलते नजर आनेवाला हैं।

Risk of Supriya Lifescience Share

Supriya Lifescience के शेयर में इन्वेस्टमेंट करने का सबसे बड़ी रिस्क यह है की बहुत ही कम प्रोडक्ट सेगमेंट के ऊपर ही कंपनी के ज्यादातर Revenue निर्भर करता है, इसलिए अगर कभी भी इन प्रोडक्ट में थोड़ी भी डिमांड कम होता नजर आए तो कंपनी के Revenue और प्रॉफिट ग्रोथ में बुरा असर डाल सकता हैं।

दूसरी रिस्क देखा जाए तो कंपनी का बिज़नस काफी ज्यादा बाहर के देशों में फैला हुआ होने के चलते अलग अलग देशों की बहुत सारे नियमों का पालन करना पड़ता है, अगर कभी भी इन नियमों में बदलाव होते दिखाई देते नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस के ऊपर काफी बड़ी प्रभाव पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की APIs प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग में Supriya Lifescience एक उभरती हुई मजबूत कंपनी है। जिस तरह से मैनेजमेंट अपने बिज़नस को बाकि पतियोगी के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ाते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी लम्बे समय में शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न कमाई करके देते नजर आए। लेकिन ध्यान रहे इस स्टॉक के ऊपर कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपनी खुद के एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Supriya Lifescience Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Supriya Lifescience share कैसा रहेगा?

APIs बनानेवाली कंपनी में लगातार बढ़ती अबसर और Supriya Lifescience इस बढ़ती अबसर को पकड़ने के लिए जिस तरह से काम कर रहा है, इसके कारण भविस्य में कंपनी अच्छी पदर्शन दिखाने की जरुर उम्मीद किया जा सकता हैं।

– Supriya Lifescience share में कब निवेश करना सही रहेगा?

जब Supriya Lifescience के शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत करेक्शन दिखाते नजर आए तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

– Supriya Lifescience क्या कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

कंपनी के ऊपर थोड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता है और अच्छी बात यह है की मैनेजमेंट धीरे धीरे कर्ज को कम करते दिखाई दे रहा हैं।

उम्मीद है आपको Supriya Lifescience Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह समझने के साथ ही भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार की इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हो।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!