Tata Elxsi Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Elxsi Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 तक टाटा ग्रुप की इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। भविष्य को ध्यान में रखते जिस तरह से कंपनी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से हर कोई कोई लम्बे समय के लिए अपने इन्वेस्टमेंट बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आज हम Tata Elxsi के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा आनेवाले सालों में Tata Elxsi Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Tata Elxsi Share Price Target 2025

Tata Elxsi के बिज़नस को देखा जाए तो डिजाईन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रदान करनेवाली पूरी दुनिया की महत्वपूर्ण कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। कंपनी Automotive, Broadcast & Media, Communications, Healthcare, IT Infrastructure, Design, Cloud Services, Virtual Assistant, Artificial Intelligence जैसे और भी बहुत सारे इंडस्ट्रीज में Tata Elxsi अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रदान करती हैं।

धीरे धीरे देखा जाए तो Tata Elxsi हर उस इंडस्ट्रीज में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा है और उसके साथ ही कंपनी अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर उस नए इंडस्ट्रीज के लिए भी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवेलोप करता हुआ नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर धीरे धीरे आनेवाले समय में भी मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी हर इंडस्ट्रीज में अपना पकड़ मजबूत बनाते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 8000 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 8300 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।

Tata Elxsi Share Price Target 2025 Table

YearTata Elxsi Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 8000
Second Target 2025Rs 8300

Also Read:- Rattan India Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tata Elxsi Share Price Target 2026

Tata Elxsi के Customer Base पर नजर डाले तो काफी बड़ी बड़ी कंपनीयाँ इसके कस्टमर देखने को मिलता है, जिसमे Ford, Land Rover, Mahindra, Hyundai, Panasonic, Bosch जैसे जैसे काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड Tata Elxsi के ही कस्टमर देखने को मिलता हैं। कंपनी के पास पहले से ही इतनी बड़ी ब्रांड के कस्टमर होने की वजह से हर कोई नए कस्टमर भी कंपनी के ऊपर  भरोसा दिखाते हुवे नजर आ रहा है जिसके चलते हर साल Tata Elxsi के अलग अलग बिज़नस केटेगरी में कस्टमर की संख्या बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आ रहा हैं।

टाटा ग्रुप की कंपनी होने की वजह से Tata Elxsi के ऊपर हमेशा सपोर्ट रहते हुवे नजर आनेवाला है, इसके चलते कस्टमर का भरोसा भी हमेशा ही कंपनी के ऊपर देखने को मिलनेवाला है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की मुख्य कस्टमर के आर्डर प्राथमिकता के आधार पर Tata Elxsi के पास ही ज्यादा से ज्यादा आर्डर आता हुआ देखने को मिलता है, इससे भी आनेवाले समय में कंपनी के कस्टमर बढ़ने की रफ़्तार में हर साल बहुत ही बढ़िया ग्रोथ होते देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के साथ जैसे जैसे नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2026 में देखे तो बिज़नस म भी उसी अनुसार बढ़त होने के साथ ही पहला टारगेट आपको 9500 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 9900 रुपए हित होने के लिए एकबार जरुर देख सकते हो।

Tata Elxsi Share Price Target 2026 Table

YearTata Elxsi Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 9500
Second Target 2026Rs 9900

Also Read:- L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tata Elxsi Share Price Target 2027

भारत की मार्किट के साथ साथ देखा जाए तो Tata Elxsi का बिज़नस ग्लोबल मार्किट में भी काफी अच्छी मजबूती के साथ फैला हुआ देखने को मिलता हैं। कंपनी के ज्यादातर कस्टमर देखा जाए तो ग्लोबल मार्किट से ही सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी के इंटरनेशनल मार्किट से Revenue की बात करे तो अमेरिका से लगभग 43 पतिशत, यूरोप से लगभग 33 पतिशत के आसपास आता हुआ देखने को मिलता हैं।

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो ग्लोबल मार्किट में Tata Elxsi का बिज़नस में लगातर काफी मजबूती के साथ बर्होतोरी होते नजर आया हैं। मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में ग्लोबल मार्किट में जिस तरह से कंपनी के साथ नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के इंटरनेशनल मार्किट से Revenue में अच्छी बर्होतोरी होने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।

ग्लोबल मार्किट से कंपनी के Revenue जैसे जैसे बर्होतोरी होते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2027 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस पहला टारगेट 11000 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 11800 रुपए हित होने के लिए जरुर रुक सकते हो।

Tata Elxsi Share Price Target 2027 Table

YearTata Elxsi Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 11000
Second Target 2027Rs 11800

Also Read:- Vaibhav Global Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Tata Elxsi Share Price Target 2028

Tata Elxsi भविस्य को ध्यान में रखते हुवे कंपनी हर उस नए टेक्नोलॉजी पर अभी काम करता हुआ नजर आ रहा है जिसका डिमांड धीरे धीरे आनेवाले समय में जरुर बढ़त होते नजर आनेवाला हैं। देखा जाए तो कंपनी अभी Artificial Intelligence, Autonomous Driving, Robotic, Machine Learning, Cloud Computing, Smart Mobility जैसे हर उस भविस्य की टेक्नोलॉजी को डेवेलोप करने पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो Tata Elxsi अपने बिज़नस को हर उस नए टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के लिए कंपनी अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ देखने को मिली हैं। मैनेजमेंट आनेवाले सालों में नए टेक्नोलॉजी डेवेलोप और अपने बिज़नस को नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट का भी प्लान बनाते हुवे देखने को मिला है। जैसे जैसे नए नए टेक्नोलॉजी के साथ Tata Elxsi अपने बिज़नस को अपडेट करते जाएंगे इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को लम्बे समय में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

नए टेक्नोलॉजी के साथ बिज़नस को जैसे जैसे अपडेट करते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2028 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 13000 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप दूसरा 14000 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।

Tata Elxsi Share Price Target 2028 Table

YearTata Elxsi Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 13000
Second Target 2028Rs 14000
Tata Elxsi Share Price Target

Also read:- Adani Port Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tata Elxsi Share Price Target 2030

हमेशा ही देखा गया है की टाटा ग्रुप अपने सभी कंपनीयों के साथ मिलके मार्किट में Ecosystem के तहत काम करने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। Tata Elxsi जो भी प्रोडक्ट अभी डेवेलोप करती हुई नजर आ रही है ज्यादातर प्रोडक्ट देखा जाए टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनीयों के जरुरतो को ध्यान में रखते हुवे डेवेलोप करता हुआ नजर आ रहा है, इससे चलते Tata Elxsi को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

देखा जाए तो Tata Elxsi अपने टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनीयों के साथ मिलके भी बहुत सारे ऐसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डेवेलोप करने पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे टाटा ग्रुप की बाकि कंपनीयों का बिज़नस में बढ़त होते नजर आएंगे इकोसिस्टम के तहत काम करने के चलते Tata Elxsi के बिज़नस को भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के इकोसिस्टम मजबूत होने के साथ ही Tata Elxsi Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 23000 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ  नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 24000 रुपए के लिए देख सकते हो।

Tata Elxsi Share Price Target 2030 Table

YearTata Elxsi Share Price Target 2030
First Target 2030Rs 23000
Second Target 2030Rs 24000

Also read:- Subex Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Tata Elxsi Share Price Target 2040

लम्बे समय में देखा जाए तो ज्यादातर इंडस्ट्रीज में टेक्नोलॉजी का ही उपयोग देखने को मिलनेवाला है, इसी को ध्यान में रखते हुवे Tata Elxsi जिस तरह से हर इंडस्ट्रीज के लिए अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवलपमेंट करने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

मैनेजमेंट का लम्बे समय का पूरा प्लान है की कंपनी हर उस इंडस्ट्रीज के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑफर करे जहा इसकी जरूरत सबसे ज्यादा नजर आती हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे Tata Elxsi अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर इंडस्ट्रीज के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज डेवेलोप करते जाएंगे इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को धीरे धीरे जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की बेहतरीन अबसरों को देखते हुवे Tata Elxsi Share Price Target 2040 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 45000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Tata Elxsi Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 Table

YearTata Elxsi Share Price Target
First Target 2025Rs 8000
Second Target 2025Rs 8300
First Target 2026Rs 9500
Second Target 2026Rs 9900
First Target 2027Rs 11000
Second Target 2027Rs 11800
First Target 2028Rs 13000
Second Target 2028Rs 14000
First Target 2030Rs 23000
Second Target 2030Rs 24000
Target 2040Rs 45000
Tata Elxsi Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 Table

Also read:- Indian Hotels Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

Future of Tata Elxsi Share

भविष्य के नजर से देखा जाए तो Tata Elxsi अपने बिज़नस को बढ़ाने पर काफी तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है, कंपनी जिन इंडस्ट्रीज में अभी तक अपना मजुदगी नहीं बनाया है, उस इंडस्ट्रीज में भी कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस की मजुदगी को बढ़ाने पर मैनेजमेंट का काफी ज्यादा फोकस देखने को मिल रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

साथ साथ Tata Elxsi अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने और अपने कस्टमर को बेहतर प्रोडक्ट और सर्विसेज ऑफर करने के लिए लगातर कंपनी अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट रखने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, इसके चलते कंपनी को नए नए कस्टमर तेजी से अपने साथ जुड़ने के लिए बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Tata Steel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 अच्छी कमाई

Risk of Tata Elxsi Share

Tata Elxsi के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी को हमेशा ही बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखना पड़ता, अगर भविस्य में कंपनी नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो बिज़नस में भी उसी अनुसार गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो Tata Elxsi के ज्यादातर बिज़नस केवल टॉप 5 कस्टमर से ही आता है, किसी भी कारण से भविष्य में अगर कोई एक भी कस्टमर छोड़कर जाता है तो इससे कंपनी के Revenue पर काफी असर डाल सकता है, हालाकि मैनेजमेंट इसी रिस्क को कम करने के लिए धीरे धीरे अपने साथ ज्यादा से ज्यादा नए कस्टमर जुड़ने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की Tata Elxsi जिस तरह अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर उस इंडस्ट्रीज के लिए अपने बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवेलोप करता हुआ नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और भविस्य की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही कंपनीयों के अन्दर निवेश करने की सोच रहे हो तो मेरी नजर में Tata Elxsi एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं।

साथ ही ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Tata Elxsi Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Tata Elxsi Share कैसा रहेगा?

Tata Elxsi जिस तरह से अपने बिज़नस में लगातर भविस्य को ध्यान में रखते हुवे हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट करता हुआ दिखाई दे रहा है इससे भविष्य में कंपनी के बिज़नस को जरुर फ़ायदा मिलने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

– कब Tata Elxsi Share में निवेश करना सही रहेगा?

Tata Elxsi Share में जब भी आपको थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा ,में हर गिरावट का फ़ायदा उठाके लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए जरुर सोचना चाहिए।

– अभी Tata Elxsi कंपनी के CEO कौन हैं?

Manoj Raghavan अभी अभी Tata Elxsi कंपनी के CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु Tata Elxsi Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह से कंपनी के बिज़नस के बारे में बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह से स्टॉक की पूरी बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top