दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040, 2050 तक पॉवर सेक्टर से जुड़ा इस भविस्य की पदर्शन आनेवाले समय में किस तरह का पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। किसी भी कंपनी का अगर भबिस्य के टारगेट देखना है तो उस कंपनी का Fundamental और Financial दोनों को ही अच्छी तरह Analysis करना बहुत जरुरी है, इससे कंपनी का आनेवाला दिनों में कैसा पदर्शन रहने की सभावना है अच्छी तरह से समझ में आ जाती हैं।
आज हम Tata Power के बिज़नस की पूरी बिस्तार से एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिल जाएगा भविस्य में Tata Power Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Tata Power Share Price Target 2025
Tata ग्रुप की ये कंपनी Renewable Energy सेक्टर और Electric Vehicle की चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सबसे आगे और तेजी से अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा हैं। कंपनी के अभी मुख्य बिज़नस की बात करे तो Power Generation, Transmission और distribution सेगमेंट में फैला हुआ हैं। जबसे Tata Power अपने बिज़नस को Renewable Energy की तरफ ट्रान्सफर किया है तबसे देखा जाए तो कंपनी के Sales और Profit ग्रोथ में एक अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं।
पिछले कुछ Financial Result में देखे तो कंपनी ने बढ़िया ग्रोथ पेश करने में कामियाब हुआ है जिसके चलते हर बड़े निवेशक इस स्टॉक के ऊपर लम्बे पारी खेलते हुवे नजर आ रहा हैं। Renewable Energy सेगमेंट में अभी तक देखे तो कंपनी ने मार्किट लीडर पोजीशन को बरकारार रखने में कामियाब हुआ है और आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट इस लीडिंग पोजीशन को बरकारार रखने के लिए इस सेक्टर पर तेजी से काम कर रहा हैं।
अपने सेक्टर में लीडिंग पोजीशन को बरकारार रखने के साथ ही Tata Power Share Price Target 2025 में कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स दोनों ही बढ़ने के साथ शेयर प्राइस मे भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 460 रूपया दिखाने की पुरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 520 रुपए भी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Tata Power Share Price Target 2025 Table
Year | Tata Power Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 460 |
Second Target 2025 | Rs 520 |
Also read:- Exide Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छा कमाई
Tata Power Share Price Target 2026
Renewable Energy सेक्टर में आनेवाले समय में Tata Power अपना दबदवा कायम करने के लिए लगातर अपने पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोड़ देते नजर आ रहा हैं। अभी देखे तो कंपनी के पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 13068 MW देखने को मिलता है जहा पर केवल 32 पतिशत ही Clean Energy सेगमेंट से आते हुवे देखने को मिलता है इसलिए इस सेगमेंट में कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ध्यान दे रही हैं।
मैनेजमेंट आनेवाले सालों अपने पॉवर की प्रोडक्शन क्षमता को Clean Energy सेगमेंट से ही ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए इससे जुड़ी नए बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर बहुत ही ज्यादा मात्रा इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं। धीरे धीरे जैसे जैसे Clean Energy से जुड़ी नए नए प्रोजेक्ट का काम पूरा होते नजर आएंगे Tata Power के प्रोडक्शन क्षमता बढ़ने के साथ ही बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में बहुत ही तेज होते नजर आनेवाले हैं।
बिज़नस अच्छी तेजी के साथ बढ़ने के साथ ही Tata Power Share Price Target 2026 में बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 580 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 630 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।
Tata Power Share Price Target 2026 Table
Year | Tata Power Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 580 |
Second Target 2026 | Rs 630 |
Also read:- Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Tata Power Share Price Target 2027
Tata Power आनेवाले कुछ सालों के लिए बहुत सारे बड़ी बड़ी प्लान को लेकर कंपनी आगे बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है, Financial Year 2025 तक कंपनी का पूरा प्लान है की अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करके अपने प्रॉफिट को बढ़ाके 3000 करोड़ तक पहुचाने की टारगेट पर काम कर रहा हैं, इसके साथ ही कंपनी अपने बिज़नस में 2025 तक पॉवर प्रोडक्शन की लगभग 60 पतिशत Renewable Energy सेगमेंट से लाने की पूरी तैयारी करते हुवे नजर आ रही हैं।
मैनेजमेंट जिस तरह से बिज़नस में प्लान के मुताबिक धीरे धीरे भविस्य के हिसाव से Clean Energy की तरफ बदलते हुवे देखने को मिल रहा है उसी के चलते पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी के ऊपर विदेशी निवेश की मात्रा में भी लगातार काफी अच्छी बर्होतोरी होते देखने को मिला है, जिसके चलते आनेवाले दिनों में भी उम्मीद किया जा सकता है की Tata Power के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ Share price में भी उसी अनुसार एक बड़ी उछाल जल्दी ही देखने को मिल सकता हैं।
प्लान के मुताबिक बिज़नस आगे बढ़ते हुवे नजर आए तो Tata Power Share Price Target 2027 तक जबरदस्त ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 700 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 750 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
Tata Power Share Price Target 2027 Table
Year | Tata Power Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 700 |
Second Target 2027 | Rs 750 |
Also read:- IRCON Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
Tata Power Share Price Target 2028
पिछले कुछ समय से Tata Power लगातार EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी बढ़चढ़कर काम कर रही है, अभी देखा जाए तो Tata Power इस सेगमेंट में एक लीडिंग कंपनी के तौर पर देशभर की लगभग 190 शहरों में 2000 से भी ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन सेटअप कर भी लिया है, इस सेगमेंट में कंपनी ने सबसे पहले ही काम सुरु करने के चलते अभी सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते हुवे देखने को मिल रहा है।
आनेवाले सालों में Tata Power भारत की अधिकतर EV चार्जिंग की मार्किट में अपना कब्ज़ा बनाने के लिए बहुत ही अच्छी रणनीति के तहत दुसरे कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप भी करता हुआ नजर आ रहा हैं। आनेवाले कुछ सालों तक कंपनी का लक्ष्य है की भारत की हर कोणे में लगभग 1 लाख EV चार्जिंग स्टेशन को सेटअप करे, जिसकी वजह से एक बड़ी मार्किट पर कंपनी का कब्ज़ा होते देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ ही Tata Power Share Price Target 2028 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 800 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 900 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Tata Power Share Price Target 2028 Table
Year | Tata Power Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 800 |
Second Target 2028 | Rs 900 |
Also read:- Alok Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Tata Power Share Price Target 2030
हर कोई देश Renewable Energy सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है और साथ ही भारत सरकार भी अभी इस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी सभी गवर्मेंट और प्राइवेट कंपनीयों के लिए बहुत सारे योजना के तहत सपोर्ट प्रदान करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से Tata Power गवर्मेंट की सपोर्ट की वजह से ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं।
विश्लेषको की माने तो आनेवाले सालों में भी इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के लिए गवर्मेंट बहुत सारे योजना के तहत सपोर्ट दिखाते हुवे नजर आ सकता है, जिसकी वजह से Tata Power Renewable Energy सेक्टर की सबसे आगे रहनेवाली कंपनी होने के चलते सरकार की मदद का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
आनेवाले समय में गवर्मेंट की मदद के कारण Tata Power Share Price Target 2030 तक बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस पहला टारगेट 1200 रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1000 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Year | Tata Power Share Price Target 2030 |
---|---|
First Target 2030 | Rs 1200 |
Second Target 2030 | Rs 1300 |
Also read:- CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Tata Power Share Price Target 2040
Tata Power भविस्य को ध्यान में रखते मैनेजमेंट लगातर Renewable Energy से जुड़ी काफी सारे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। मैनेजमेंट आनेवाले समय में भी देखे तो बहुत सारे ऐसे Renewable Energy से जुड़ी प्रोजेक्ट पर अच्छी मात्रा में नए प्रोजेक्ट पर इन्वेस्टमेंट करने की प्लान बनाते हुवे दिखाई दे रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
साथ साथ Tata Power ने देश की अलग अलग राज्य सरकार के साथ मिलके भी Renewable Energy की बहुत सारे ऐसे नए नए प्रोजेक्ट पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो पॉवर सेक्टर में कंपनी का बोलबाला भविस्य में भी बरकारार रहते हुवे जरुर नजर आनेवाला है और इससे शेयरहोल्डर को भी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी का नए नए प्रोजेक्ट पर इन्वेस्टमेंट बढ़ते जाएंगे Tata Power Share Price Target 2040 आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 3000 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3500 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
Tata Power Share Price Target 2040 Table
Year | Tata Power Share Price Target 2040 |
---|---|
First Target 2040 | Rs 3000 |
Second Target 2040 | Rs 3500 |
Also read:- Adani Wilmar Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Tata Power Share Price Target 2050
भविस्य के हिसाव से कंपनी पॉवर सेक्टर की इस बढ़ती मार्किट में Tata Power अपने Clean Enegy सेगमेंट के जरिए मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। जिस तरह से हर साल पॉवर की डिमांड में बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है उसी हिसाव से Tata Power बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए नए नए माय्ध्यम पॉवर की प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके कारण पॉवर सेक्टर कंपनी मजबूत पोजीशन काफी लम्बे समय तक बनाने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
उसके साथ ही Tata Power टाटा ग्रुप की कंपनी होने के चलते कंपनी को बेहतरीन मैनेजमेंट का फ़ायदा मिलने के साथ ही अपने प्रोडक्ट को टाटा गग्रुप की इकोसिस्टम की जरिए ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर Tata Power कब्ज़ा बनाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं। आनेवाले समय में Tata Power अपने टाटा ग्रुप की अलग अलग कंपनीयों के साथ मिलके Electric Vehicle और Solar सेगमेंट एक बड़ी बदलाब लाते हुवे आपको देखने को मिल सकता हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे Tata Power Share Price Target 2050 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 2200 रूपया के 8000 आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावान नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 9000 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं.
Tata Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040, 2050 Table
Year | Tata Power Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 460 |
Second Target 2025 | Rs 520 |
First Target 2026 | Rs 580 |
Second Target 2026 | Rs 630 |
First Target 2027 | Rs 700 |
Second Target 2027 | Rs 750 |
First Target 2028 | Rs 800 |
Second Target 2028 | Rs 900 |
First Target 2030 | Rs 1200 |
Second Target 2030 | Rs 1300 |
First Target 2040 | Rs 3000 |
Second Target 2040 | Rs 3500 |
First Target 2050 | Rs 8000 |
Second Target 2050 | Rs 9000 |
Also read:- GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Future of Tata Power Share
भविस्य के हिसाव से Tata Power के बिज़नस में देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, कंपनी लगातर आनेवाले टेक्नोलॉजी Electric vehicle का Charging Station और Clean Energy पर ही ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह आनेवाले दिनों में जैसे जैसे इस सेक्टर में डिमांड बढ़ता हुआ नजर आएगा बिज़नस भी उसी रफ़्तार से बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी लगातर अपने सेक्टर में भविस्य में आनेवाली अबसर को ध्यान में रखते हुवे ही अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी बहुत सारे गवर्मेंट और प्राइवेट कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप भी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को धीरे धीरे भविस्य में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Tata Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई
Risk of Tata Power Share
Tata Power के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क को देखा जाए तो कंपनी जिस भी सेक्टर में अभी काम कर रहा है इस इंडस्ट्री में पतियोगिता काफी ज्यादा है, गवर्मेंट और प्राइवेट की बहुत सारे कंपनीयाँ इस सेक्टर में बहुत ही मजबूती से काम कर रहा है, जिसके चलते लम्बे समय में Tata Power के साथ इन कंपनीयों का बहुत ही ज्यादा पतियोगिता देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क देखे तो Tata Power के सभी बिज़नस सेगमेंट में समय समय पर काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, जिसके लिए कंपनी को बहुत ही ज्यादा मात्रा में कर्ज लेना पड़ता है हालाकी कंपनी अपने बिज़नस को बिस्तार करने के लिए ये कर्ज लिया जा रहा हैं, लेकिन इन्वेस्टर के नजरिया से इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाला समय Renewable Energy का ही है, Tata Power उसी दिशा में ही अपने बिज़नस को ढलने की पूरी कोशिश में लगी है जिस वजह से कंपनी में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और भविस्य में आनेवाले पॉवर सेक्टर की इस बढ़ती मार्किट का फ़ायदा उठाने चाहते हो तो इस सेक्टर में मजबूती से काम कर रही Tata Power कंपनी के ऊपर आपका नजर जरुर होना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Tata Power share price target (FAQ)
-भविस्य के नजर से Tata Power Share कैसा रहेगा?
Tata Power अपने बिज़नस में भविष्य के हिसाव से काम कर रहा है, आनेवाले समय में जैसे जैसे पॉवर सेक्टर और EV चार्जिंग की डिमांड बढ़ते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस भी उसी रफ़्तार से बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– कब Tata Power Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी Tata Power Share में थोड़ी बहुत गिरावट का माहौल दिखाई दिए तब आप लम्बे समय के लिए थोड़ी थोड़ी मात्रा में निवेश करने के लिए सोच सकते हैं।
– क्या Tata Power कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
नहीं, Tata Power के ऊपर बहुत ही बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, हालाकि मैनेजमेंट बहुत ही अच्छी तरह कर्ज को हैंडल करके बिज़नस को अच्छी तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
उम्मीद करता हु Tata Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040, 2050 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी की ग्रोथ किस दिशा में जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-