निफ्टी 50 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 2 कंपनियाँ! जानिए कैसे Trent Ltd और Bharat Electronics Ltd बनाएंगे आपका निवेश सोना

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी निफ्टी में जल्द ही शामिल हो सकती है। अगर आप अभी तक इस शेयर का नाम नहीं पहचान पाए हैं, तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं, यह शेयर है Trent Ltd।

इसके साथ साथ और एक कंपनी निफ्टी 50 में शामिल होने जा रही हैं। आइए जानते है इन दो कंपनी निफ्टी में कब तक शामिल हो सकती है, इसके बारे में आइए आज हम बिस्तार से बात करते है:-

निफ्टी 50 में धमाल मचाने आ रही हैं

निफ्टी 50 में इन दो कंपनीयाँ होगी शामिल

निफ्टी 50 इंडेक्स का हर साल दो बार रिव्यू किया जाता है, जिसमें कुछ मापदंडों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किन शेयरों को इस इंडेक्स में रखा जाएगा और किन्हें नहीं।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बार के रिव्यू में दो कंपनियों को निफ्टी इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। पहली कंपनी है Divis Laboratories Ltd। इनकी जगह टाटा ग्रुप की कंपनी Trent Ltd और भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी Bharat Electronics Ltd को इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।

अगर ऐसा हुआ, तो फिर इन दोनों स्टॉक्स में पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से काफी पैसा भी आ सकता है। आईडीबीआई कैपिटल और नवामा अल्टरनेटिव की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बदलाव के बाद Trent में करीब 33,500 करोड़ और Bharat Electronics में करीब 10,000 करोड़ का निवेश आ सकता है।

Trent की फाइनेंसियल पदर्शन

Trent के शेयरों में इस साल की शुरुआत से ही करीब 89% की तेजी आ चुकी है। अगर इसकी तुलना निफ्टी से करें, तो निफ्टी इस दौरान सिर्फ 14% ही बढ़ा है। शेयर में हालिया तेजी के पीछे एक और वजह यह है कि इसके जून तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहने का अनुमान है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Trent का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 155% बढ़कर 3,379 करोड़ रह सकता है। वहीं, इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 55% बढ़कर 3,843 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है। इसके अलावा, Trent का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 68% बढ़कर 613 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि EBITDA मार्जिन 16% तक बढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि Trent ने जूडियो और वेस्ट साइट के लगातार नए स्टोर्स खोले हैं, जिससे इसकी रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। साथ ही, Trent के जूडियो ब्रांड को भी कंज्यूमर से काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है।

Trent Share में लगातर तेजी का कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Trent Share में लगातर तेजी के पीछे मुख्य तौर पर दो कारण हैं। पहला, Trent को इसी सितंबर महीने में निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है, जिस वजह से मार्किट में Trent Share को लेकर काफी अच्छी पॉजिटिव माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है और इससे कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं।

दूसरा कारण यह है कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहने का अनुमान है, इसी को देखते हुवे ज्यादातर बड़े बड़े निवेशक काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है और यही एक और वजह है जिसके चलते Trent Share में लगातर तेजी होते देखने को मिल रहा हैं।

Also read:- OLA Electric IPO: 6100 करोड़ का मौका या धोखा? जानें निवेश के फायदे और नुकसान!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए