Yes bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Yes bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 तक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बैंक का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ समय में देखे तो बैंक की पदर्शन लगातर जिस तरह से सुधार होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय में बैंक की शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद लगाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आज हम बैंक के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा Yes bank Share Price Target कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Yes bank Share Price Target 2025

Yes bank के अन्दर मैनेजमेंट के बदलने के बाद से देखा जाए तो बैंक की पदर्शन लगातर सुधार होते देखने को मिल रहा हैं. जो कुछ साल पहले बैंक डूबने की कगार पर खड़ा हुआ था अब नए मैनेजमेंट आकर Yes bank की बिज़नस को पटरी पर लाते हुवे नजर आ रहा हैं. बैंक की पिछले कुछ तिमाही रिजल्ट से देखे तो नुकशान के बदले धीरे धीरे बहुत ही अच्छी मुनाफा पेश करने में कामियाब होता दिखाई दे रहा है।

नए मैनेजमेंट जिस तरह से Yes bank की पदर्शन को सुधारने के लिए लगातर नए नए रणनीति के तहत अभी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में बैंक की रिजल्ट में जरुर एक बेहतर पदर्शन देखने को मिलनेवाला है। जैसे जैसे बैंक की पदर्शन में सुधार होते जाएंगे बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार बढ़त देखने को मिलनेवाला हैं.

बैंक की पदर्शन में लगातर सुधार को देखते हुवे Yes bank Share Price Target 2025 में देखे तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 28 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आ सकता हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 30 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Yes bank Share Price Target 2025 Table

YearYes bank Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 28
Second Target 2025Rs 30

Also read:- RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Yes bank Share Price Target 2026

Yes bank की पिछले मैनेजमेंट की गलती की वजह से बैंक के ऊपर जो एक बड़ी मात्रा में NPA के बोझ देखने को मिलता था, नए मैनेजमेंट  ने उसको कम करने के लिए JC Flowers के साथ मिलके ARC (Assets Reconstruction Company) की गठन करने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अगर प्लान के मुताबिक Yes bank यदि ARC का गठन करते हुवे नजर आए तो इससे बैंक के ऊपर से NPA की एक बड़ी बोझ कम होता नजर आनेवाला हैं।

Yes Bank अपने ज्यादातर NPA को ARC (Assets Reconstruction Company) को देने के बाद जो भी पैसा मिलेगा बैंक अपने ज्यादातर पैसे को बिज़नस की बिस्तार और डेवलपमेंट पर लगाते हुवे नजर आनेवाले हैं, जिसकी वजह से आनेवाले समय में बैंक की बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ साथ फाइनेंसियल और फंडामेंटल में भी बेहत रहोते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

बैंक ARC की मदद से जैसे अपने NPA को कम करते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 35 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 38 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।

Yes bank Share Price Target 2026 Table

YearYes bank Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 35
Second Target 2026Rs 38

Also read:- Laxmi Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Yes bank Share Price Target 2027

Yes bank आगे भी अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए धीरे धीरे लोन बुक में काफी सारे ऐसे बदलाव करता हुआ दिखाई दे रही है जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले दिनों में बैंक जरुर अपने NPA को काफी हट तक कण्ट्रोल में रखने में कामियाब होता नजर आ सकता हैं। मैनेजमेंट अभी ज्यादातर उन लोन सेगमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है जहां पर NPA होने की संभावना काफी कम देखने को मिलता हैं।

देखा जाए तो Yes bank जो पहले ज्यादातर कॉर्पोरेट लोन के ऊपर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आता था जोकि सबसे ज्यादा रिस्की माना जाता है, लेकिन अब नए मैनेजमेंट ज्यादातर Retail Loan, Small & micro enterprises, medium enterprises पर अपना सबसे ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर NPA बढ़ने की संभावना बहुत ही कम नजर आता हैं। अगर Yes bank के नए मैनेजमेंट इसी रणनीति के तहत आगे भी अपने लोन बुक को Diversify करते हुवे नजर आए तो बैंक को जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे बैंक अपने लोन बुक को सुधार करते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2027 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 44 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 46 रुपए हित होने के लिए देखना चाहिए।

Yes bank Share Price Target 2026 Table

YearYes bank Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 44
Second Target 2027Rs 46

Also read:- IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Yes bank Share Price Target 2030

पुरे देशभर में देखे तो धीरे धीरे Yes bank लागातर अपने ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को ,मिल रहा है। बैंक की नेटवर्क की बात करे तो अभी 1,098 ब्रांच, 56 के करीब बैंकिंग आउटलेट और साथ ही 1,400 से भी ज्यादा ATMs पुरे देशभर में मजूद है, जिसकी मदद से Yes bank ने पुरे देशभर में बैंकिंग सेक्टर में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब हुआ हैं।

Yes bank की लगभग 36 पतिशत के आसपास ब्रांच देखे तो मेट्रो-सिटी के अन्दर देखने को मिलता है, मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले कुछ सालों में अपने ब्रांच नेटवर्क को देश की हर कोणे तक पहुचाए। आनेवाले सालों में मैनेजमेंट का ज्यादातर फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में अपने ब्रांच नेटवर्क को फ़ैलाने पर है क्यंकि ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी बेहतर बैंकिंग सेवा से दूर जिसका फ़ायदा उठाने के लिए मैनेजमेंट अपने ब्रांच नेटवर्क तेजी से फ़ैलाने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

पुरे देशभर में जैसे जैसे बैंक का नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2030 तक देखे तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 70 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 80 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Yes bank Share Price Target 2030 Table

YearYes bank Share Price Target 2030
First Target 2030Rs 70
Second Target 2030Rs 80
Yes bank Share Price Target

Also read:- Affle India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Yes bank Share Price Target 2035

आनेवाले सालों में भी Yes bank अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लगातर Government, Corporates, Education / Financial Institutions और एक के बाद एक नए Fintech कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों में बैंक ने ऐसे काफी सारे कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप करके अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुबिधा देने की पूरी प्रयास करता हुआ नजर आ रहा हैं।

Yes bank के मैनेजमेंट आनेवाले समय में भी अपने कस्टमर को बेहतरीन बैंकिंग सुबिधा देने और साथ ही अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बैंक काफी सारे कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करने की योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले समय में जैसे जैसे Yes bank दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप बढ़ाते जाएंगे बैंकिंग सेक्टर में एक बहुत ही अच्छी पदर्शन जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।

बैंक जैसे जैसे अपने पार्टनरशिप बढ़ाते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2035 तक देखा जाए तो बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही आपको पहला टारगेट 160 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 180 रूपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Yes bank Share Price Target 2035 Table

YearYes bank Share Price Target 2035
First Target 2035Rs 160
Second Target 2035Rs 170

Also read:- LIC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Yes bank Share Price Target 2040

हमेशा ही देखा गया है की Yes bank अपने हर कस्टमर को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सेवा देने के नए नए टेक्नोलॉजी को तेजी से अपने बिज़नस में अपनाते हुवे अच्छी सेवा देने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिलता हैं। देखा जाए तो बैंक तेजी से अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी अपनाने के चलते डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में लगातर तेजी से बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा कंपनी बहुत ही अच्छी तरह से उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

लम्बे समय में भी देखे तो Yes bank के मैनेजमेंट डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ बैंक अपने बिज़नस को अपडेट रखने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले सालों में डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट जैसे जैसे ग्रोथ बढ़ती जाएंगे Yes bank को इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में जैसे जैसे बैंक खुदको अपडेट करते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2040 में देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस जरुर 450 रुपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Yes bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 Table

YearYes bank Share Price Target
First Target 2025Rs 28
Second Target 2025Rs 30
First Target 2026Rs 35
Second Target 2026Rs 38
First Target 2027Rs 44
Second Target 2027Rs 46
First Target 2030Rs 70
Second Target 2030Rs 80
First Target 2035Rs 160
Second Target 2035Rs 170
Target 2040Rs 450
Yes bank Share Price Target 2024, 2025, 2026 2030, 2035, 2040 Table

Also read:- Federal Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Yes bank Share

Yes bank के बिज़नस की पदर्शन जैसे जैसे सुधरते हुवे नजर आ रहा है उसी अनुसार देखा जाए तो बैंक के CASA डिपाजिट में भी धीरे धीरे बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं. Yes bank के CASA Ratio बढ़ने का मुख्य कारण है बैंक के ऊपर लोगों का भरोसा भी बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविस्य में बैंक की पदर्शन बेहतर होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही हैं।

पिछले गलती को सीखकर अब नए मैनेजमेंट लगातर अपने लोन बुक को जिस तरह से Diversification करके कम रिस्क वाली सेगमेंट में ज्यादातार लोन बाटते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविष्य में बैंक की पदर्शन में सुधार होने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।

Also read:- RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Yes bank Share

Yes bank के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखे तो NPA में बर्होतोरी बैंक को काफी बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है, हालाकि बैंक जिस तरह से अभी धीरे धीरे अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए जिस तरह की रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा है इसका फ़ायदा बैंक को आगे भी जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला है, हालाकि अभी भी बैंक की NPA की इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो बैंकिंग सेक्टर में देखा जाए तो प्राइवेट हो याँ फिर पब्लिक सेक्टर की बैंक इसमें काफी ज्यादा पतियोगिता देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से Yes bank को अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

देखा जाए तो Yes bank के मैनेजमेंट अभी जिस तरह से अपने बिज़नस की पदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लगातर अलग अलग रणीनीति के तहत काम करता हुआ दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा जरुर बैंक को भविस्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय की निवेशक हो और थोड़ा बहुत रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी आपको Yes bank Share में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस पूरी एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Yes bank Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Yes bank Share कैसा रहेगा?

Yes bank के नए मैनेजमेंट लगातर जिस तरह से नए नए रणनीति के तहत काम करके अपने बिज़नस में सुधार करते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा बैंक को जरुर भविस्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

– कब Yes bank Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब धीरे धीरे बैंक की पदर्शन में आपको सुधार होता दिखाई दिए तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने की जरुर सोच सकते हो।

– Yes bank के CEO कौन हैं?

Prashant Kumar अभी के समय Yes bank का CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु Yes bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा हो गया होगा आनेवाले सालों में बैंक की पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकलसे जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

8 thoughts on “Yes bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए