म्यूच्यूअल फण्ड क्या है | What is mutual fund in hindi

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (What is mutual fund in hindi)

भारत में ज्यादातर लोग अपने पैसा को सेविंग बैंक अकाउंट मे रखते है, निवेश करने के लिए लोग Fixed deposit, Gold को ही साधन मानते हैं। मगर निवेश का बहुत सारे साधन मे से एक है म्यूच्यूअल फण्ड। ज्यादातर लोगों के पास नॉलेज ना होने के कारण अपने पैसा को सेविंग बैंक अकाउंट मे रखते है।

सेविंग अकाउंट आपको १ साल बाद 4% से ज्यादा रिटर्न नहीं देगा लेकिन भारत का महेंगी दर हर साल औसत 5% है। यानी आप जो पैसा सेविंग अकाउंट में रखते हो उसका वैल्यू हर साल कम होते रहते है। सेविंग अकाउंट मे पैसा रखना बेवकूफी का काम है। इसलिए अपने पैसा को सही जगह इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है। जहां आप महेंगी दर के ऊपर अपनी पैसे से अच्छी रिटर्न कमा सके।

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (What is mutual fund in hindi):-

जब बहुत सारे निबेशक एक ही उद्देश्य से पैसा निवेश करते हो तो उन पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड कहते है। अब इस म्यूच्यूअल फण्ड का एक उद्देश्य होता है जो की इक्विटी और डेब्ट मार्केट से पैसा कमाना। म्यूच्यूअल फण्ड में आप एक कंपनी को पैसा  देते हो जिसे AMC (Assets Management Company) कहते हैं। एक AMC म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर को अप्पोइंट करती  है, जोकि शिक्षित और जानकार व्यक्ति है। जो सारे निबेशक की ओर से मार्केट में निवेशकों का पैसा निवेश करके मुनाफा कमाने का कोशिश करता हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है

 

म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर शेयर मार्केट मे अलग-अलग कंपनी में निवेश करता हैं, और जो रिटर्न आता है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन अपने पास रखते हैं। क्योंकि आपका काम म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी कर रही हैं। म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी आपके पैसा को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश करती है, क्योंकि जितना निवेशकों को मुनाफा देगी उतना ही इन्वेस्टर उनके AMC मे इन्वेस्ट करेंगी।

 

म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार (Types Of Mutual Fund):-

म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश करने से पहले निवेशकों को ए पता होना चाहिए की किस प्रकार का फंड उसके लिए अच्छा है। आइये जानते है म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार की होते हैं।

१. इक्विटी फण्ड:-

बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी निवेशकों का पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। जहा रेतर्न के साथ रिस्क भी ज्यादा होता है, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले फंड को इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड बोलते हैं। इक्विटी फण्ड 3 प्रकार के होते है-

  1. लार्ज कैप इक्विटी फण्ड:- इस फण्ड में बड़ी कंपनी में इन्वेस्ट करते है. जहां रिटर्न तो थोड़ा कम मिलता है, लेकिन रिस्क भी कम होता हैं।म्यूच्यूअल फण्ड
  2. मिड कैप इक्विटी फण्ड:- इस फण्ड में मध्यमवर्ग कंपनी में इन्वेस्ट करते है। जहां रेतर्न लार्ज कैप फण्ड से थोड़ा ज्यादा मिलता है, और रिस्क भी थोड़ा बढ़ जाता हैं।
  3. स्मॉल कैप इक्विटी फण्ड:- इस फण्ड मे इन्वेस्ट करने वाली कंपनी बहुत छोटी होता है, जो लोग ज्यादा रिस्क ले सकते है उनके लिए ए फण्ड हैं। स्मल कैप फण्ड ज्यादा रिस्क के साथ ही अच्छा रेतर्न  भी देता हैं।

२. डेब्ट फण्ड:- इस फण्ड में निवेशकों का पैसा गवर्नमेंट बॉन्ड, मनी मार्केट, कमर्शियल पेपर, बैंक सर्टिफिकेट आदि में निवेश करते हैं। इसमें इक्विटी के सामने रिस्क कम होता है और रिटर्न भी कम मिलता हैं।

 

३. हाइब्रिड फण्ड:- इस फण्ड का पैसा इक्विटी फण्ड और डेब्ट फण्ड दोनों मे इन्वेस्ट होता है। यहाँ पर रिस्क और रेतर्न दोनों बैलेंस करके चलता हैं।

आपको जो ए 3 प्रकार का म्यूच्यूअल फण्ड बताया आपको कौन सा फण्ड में निवेश करना है, ए आपके फाइनेंशियल कंडीशन के हिसाब से निर्णय करना हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे (How to invest in Mutual Funds):-

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए वैसे तो बहुत सारे मय्धम मे उनमे से है Grow, Paytm Money आदि। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए आपको जरूरत पड़ेगी Aadhar Card और Pan Card, इससे आप आसानी से ऑनलाइन भी अपना अकाउंट खोल के म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े सवाल-

.१. म्यूच्यूअल फण्ड सही है क्या?

उत्तर:- जी हा, म्यूच्यूअल फण्ड सही हैं. बैंक में रखने से अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड सही है। अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड आपको बहुत अच्छा रिटर्न  कमाके देगा।

२. कितने रुपये से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं?

उत्तर:- सिर्फ 500 रुपये से आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट सुरु कर सकते हो।

३.म्यूच्यूअल फण्ड कितना रिटर्न देता है?

उत्तर:- लम्बे समय म्यूच्यूअल फण्ड 12% या उससे ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।

४. म्यूच्यूअल फण्ड मे SIP करे या Lamsam ?

उत्तर:- एक बार मे पैसा को इन्वेस्ट करना ठीक बात नहीं। इसलिए SIP के माय्ध्यम से इन्वेस्ट करना चाहिए नए लोग।

५. म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के सही समय कब है?

उत्तर:- म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्केट से जुड़ी होती है जब मार्केट नीचे जाता है तब इन्वेस्ट का सही समय होता हैं।

शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़ी आपका कोई सुझाब या संका है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। और भी शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानने के लिए आप हमारे और अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं:-

कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें।

शेयर मार्किट क्या है

5/5 - (2 votes)

1 thought on “म्यूच्यूअल फण्ड क्या है | What is mutual fund in hindi”

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!