अगर आप 2025 के लिए बेस्ट निवेश योजनाएं देख रहे है तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। आप यदि पहले से ही निवेश कर रहे हो याँ फिर नए निवेशक हो तब भी आपको अलग अलग इन्वेस्टमेंट योजनाएं में निवेश करना सबसे बढ़िया बिकल्प हैं।
इसमें आपको स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, गोल्ड, सिल्वर, और क्रिप्टोकरेंसी जैसे विकल्पों पर निवेश के तरीके बताए जाएंगे, जिससे आप कम जोखिम के साथ अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकें। आइए जानते है इन इन्वेस्टमेंट योजनाएं के बारे में बिस्तार से:-
2025 के 5 जबरदस्त निवेश ऑप्शंस
- ETF (Exchange-Traded Fund)
आज के समय देखा जाए तो ETF एक सुरक्षित और सरल इन्वेस्टमेंट तरीका है, जहां आप निफ्टी, सेंसेक्स, या बैंक निफ्टी से जुड़े फंड में निवेश कर सकते हैं। यह शेयर की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है और इसमें High Liquidity होती है।
ETF में निवेश से आप बहुत ही आसानी के साथ बिना मेहनत किए 12-15% वार्षिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। और ETF को आप अपने ब्रोकर के जरिए ही आसानी के साथ खरीद बेच कर सकते हो।
- Index Fund
Index Fund में निवेश म्यूचुअल फंड के जरिए किया जाता है। निफ्टी और सेंसेक्स आधारित इंडेक्स फंड उच्च रिटर्न प्रदान करते हैं। इन फंड्स में निवेश करना आसान है, और आप इसे डायरेक्ट ऐप या एजेंट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Index Fund के अन्दर रिस्क बहुत ही कम होता है, अगर आप उभरती हुई कंपनीयों के Index Fund में निवेश करते हो तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न भी मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
- Gold ETF
फिजिकल गोल्ड के बजाय Gold ETF में निवेश करना ज्यादा लाभदायक है। इसमें मेकिंग चार्ज और टैक्स की बचत होती है। आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार छोटे-छोटे हिस्सों में खरीद सकते हैं और Liquidity के कारण कभी भी बेच सकते हैं।
अगर आप ना के बराबर रिस्क के साथ अच्छी रिटर्न भी कमाई करना चाहते हो तो Gold ETF आपके लिए एक बेहतर इन्वेस्टमेंट आप्शन हो सकती हैं।
- शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश
डायरेक्ट इक्विटी निवेश में आपको कम से कम अपनी कुल संपत्ति का 10% निवेश करना चाहिए। उभरते सेक्टर्स जैसे सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में निवेश से लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न मिल सकता है।
अगर आपके पास थोड़ी बहुत समय है तो शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश
अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट आप्शन हैं।
- म्यूचुअल फंड में SIP
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करना एक अनुशासित तरीका है। छोटे, मिड और मल्टीकैप कैटेगरी में आपको एक एक म्यूचुअल फंड में SIP जरुर होना चाहिए। ध्यान रखें कि नए म्यूचुअल फंड (NFO) में निवेश से बचें, क्योंकि इनका पोर्टफोलियो अस्थिर होता है।
निवेश ऑप्शंस में किन बातों पर रखे नजर
इन निवेश ऑप्शंस में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों का जरुर ध्यान देना चाहिए। आपको कोई भी लॉक-इन अवधि वाले म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से बचें। इसके साथ साथ आपको हमेशा अधिक Liquidity वाले निवेश विकल्प को ही चुनना चाहिए, इससे आपको खरीद बेच करने में आसानी होगी।
सबसे बड़ी बात आपको हमेशा लम्बे समय के लिए ही निवेश करना चाहिए, छोटी अवधि के अन्दर देखे तो बहुत सारे न्यूज़ के चलते प्राइस ऊपर नीचे होते रहते है, अगर आप अच्छी जगह निवेश करते हो तो लम्बे समय में ही जरुर अच्छी रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”
Also read:- इन सेक्टर्स में करें निवेश और पाएं 300% रिटर्न! जानें भारत के उभरते मार्केट के बड़े अवसर