घरेलु और ग्लोबल सेंटिमेंट बाज़ार पर काफी ज्यादा असर डाल रहे है, बाज़ार की इस माहौल में देखे तो मुनाफावसूली भी चल रही है। अलग अलग कंपनीयों ने अपने तिमाही नतीजे भी पेश किया है, जिसकी वजह से बाज़ार में बाज़ार में काफी ज्यादा हलचल होते देखने को मिल रहा हैं। इसी माहौल में अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्टॉक सुझाई है आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में बिस्तार से:-
एक साल में इन दो स्टॉक में होगी कमाई
बाज़ार की इस उतार-चढ़ाव वाले माहौल में लॉन्ग टर्म नजरिया रखके एक्सपर्ट ने स्टॉक सुझाई है जिसमें निवेश करके निवेशकों को काफी अच्छी मुनाफा कमाई कर सकते हैं। एक्सपर्ट की सुझाई हुवे इन 2 दिग्गज शेयरों में आपको आनेवाले एक सालों के अन्दर बढ़िया रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
एक साल की नजरिए से ब्रोकरेज हाउस की पसंदीदा शेयर Lupin, Godrej Consumer है, जहा पर निवेशकों को एक साल अन्दर 20 से 25 पतिशत तक रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
1. Lupin Share:-
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Lupin Share में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दिया हैं। इसमें टारगेट प्राइस की बात करें तो प्रति शेयर 1868 रूपया रखते हुवे नजर आया हैं।
अभी की बात करें तो Lupin Share का प्राइस 1592 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, यहाँ से निवेशकों को लगभग 15 से 20 पतिशत तक रिटर्न आसानी के साथ मिल सकता हैं।
2. Godrej Consumer Share:-
ब्रोकरेज हाउस ने Godrej Consumer Share में भी निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह देते हुवे देखने को मिला हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में आनेवाले दिनों के अन्दर लगभग 1520 रूपया का टारगेट देखने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
अभी Godrej Consumer Share के प्राइस की बात करें तो लगभग 1331 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ, यहाँ से निवेशकों को लगभग 15 पतिशत के आसपास रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
Also read:- टाटा ग्रुप का बड़ा धमाका: भारत की ताकत ‘Made in India’ सेमीकंडक्टर्स अब दुनिया में मचा रही धूम!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”