Suzlon Energy का शेयर प्राइस छू रहा है नए आसमान, जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश!

जबसे Suzlon Energy ने इस तिमाही नतीजें पेश किया है तभी से देखे तो इसके शेयर प्राइस में लगातार अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं। कंपनी की बेहतर होते पदर्शन को देखते हुवे अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने भी इस शेयर में काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही हैं। आइए जानते है आनेवाले समय के लिए Suzlon Energy Share को लेकर ब्रोकरेज हाउस किया राय रखते हैं:-

Suzlon Energy का शेयर प्राइस छू रहा है नए आसमान जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश

Suzlon Energy की लगातर मजबूत होती बिज़नस

Suzlon Energy की लगातर बढ़ती हेल्दी ऑर्डर बुक, मजबूत पाइपलाइन, और काम पूरा करने की दमदार क्षमता के चलते इसमें ग्रोथ की तगड़ी गुंजाइश है। इसके अलावा, Suzlon Energy का बैलेंस शीट भी मजबूत हो रहा है।

जून तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक ₹817 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी अब NTPC जैसे PSU के टेंडर भी हासिल कर सकती है, इसलिए ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में इसका ऑर्डर बुक हेल्दी रहने वाला है।

ब्रोकरेज हाउस ने Suzlon Energy Share में

घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹66 से बढ़ाकर ₹1,00 कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ ब्रोकरेज हाउस नोमुरा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Suzlon Energy Share की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर होल्ड कर दिया है।

ब्रोकरेज को सेक्टर और कंपनी में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश तो दिख रही है, लेकिन इसका यह भी कहना है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में जो ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, वे इसके शेयरों में पहले से शामिल हो गए हैं। क्योंकि वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित कमाई के मुकाबले यह 40 गुना भाव पर है, ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग घटा दी है और टारगेट प्राइस ₹70 पर फिक्स कर दिया है।

Suzlon Energy की तिमाही पदर्शन

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही सुजलॉन के लिए धमाकेदार रही। जून तिमाही के आखिर में इसके पास ₹1,200 करोड़ का नेट कैश रहा। कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में यह अहम प्लेयर बनी रही, जो इसके ऑर्डर बुक का करीब दो तिहाई हिस्सा है। जून तिमाही में इसका मार्केट शेयर 35.5% रहा।

हालही में Suzlon ग्रुप के सीईओ हिमांशु मोदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में बैलेंस शीट के कंसोलिडेशन का था और अब चालू वित्त वर्ष में प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस है, जिससे आनेवाले दिनों में कंपनी के पदर्शन में अच्छी सुधार होने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।

Also read:- फार्मा सेक्टर में धूम मचा रहा है Windlas Biotech, जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी बड़ी कमाई!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Scroll to Top