Dixon Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Dixon Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। अपने बिज़नस सेगमेंट में कंपनी का पकड़ जिस तरह से मजबूत होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय में शेयर प्राइस में भी बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Dixon Technologies के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा Dixon Technologies Share Price Target आनेवाले सालों के अन्दर कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Dixon Technologies Share Price Target 2025

Dixon Technologies भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी है, जहां पर home appliances, lighting, mobile phones security devices, mobile phones, LED TV panels जैसे बहुत सारे इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट की कस्टमर की कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ साथ और इसमें कंपनी उस प्रोडक्ट का डिजाईन और डेवलपमेंट कामकाजों में भी जुड़ा हुआ हैं।

इन सभी इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ साथ कंपनी धीरे धीरे नए नए प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग पर भी तेजी से काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले दिनों के अन्दर Dixon Technologies बहुत सारे ऐसे नए इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरु करने की योजना पर काम करता हुआ नजर आ रहा है इसके चलते कंपनी के राजस्व और प्रॉफिट में भी उसी अनुसार बढ़त होते देखने को मिलनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी नए नए प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाते जाएंगे Dixon Technologies Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 14000 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 15000 रुपए देखने को जरुर मिल सकता हैं।

Dixon Technologies Share Price Target 2025 Table

YearDixon Technologies Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 14000
Second Target 2025Rs 15000

Also read:- Reliance Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Dixon Technologies Share Price Target 2026

मार्किट में इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की लगातर बढ़ती डिमांड के चलते देखा जाए तो Dixon Technologies के ज्यादातर कस्टमर बड़ी बड़ी आर्डर कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए देते हुवे नजर आ रहा हैं। इसी प्रोडक्शन डिमांड को पूरा करने के लिए Dixon Technologies धीरे धीरे अपने बिज़नस के अन्दर नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी डेवेलोप करने पर काफी जोड़ देते हुवे नजर आया हैं।

हालही में देखा जाए तो कंपनी के मैनेजमेंट रणनीति के तहत मार्किट में जिस इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है, उसी के हिसाव अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाते हुवे नजर आया हैं। आनेवाले समय के अन्दर भी कंपनी बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते Dixon Technologies के बिज़नस उसी अनुसार बढ़ने की रफ़्तार में जरुर एक बड़ी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Dixon Technologies Share Price Target 2026 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 17000 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 18000 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Dixon Technologies Share Price Target 2026 Table

YearDixon Technologies Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 17000
Second Target 2026Rs 18000

Also read:- Indiamart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Dixon Technologies Share Price Target 2027

अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए Dixon Technologies अपने Research & Development पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट बहुत ही अच्छी तरह से जानता है की डिजाईन और इनोवेशन कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ एकमात्र रास्ता दिखाई देती है, क्यंकि कंपनी के बिज़नस के अन्दर कोई भी नए पतियोगी कंपनी आसानी से प्रवेश कर सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुवे मैनेजमेंट लगातर अपने R&D को मजबूत करने पर ध्यान देते हुवे नजर आया हैं।

हर साल देखा जाए तो Dixon Technologies अपने राजस्व का एक अच्छी पतिशत हिस्सा अपने R&D को मजबूत करने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आता है और आनेवाले दिनों में इसके ऊपर इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की पूरी योजना पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के R&D मजबूत होते दिखेगा उसी अनुसार अपने बिज़नस सेगमेंट के ऊपर कंपनी को टक्कर देना भी काफी मुस्किल होते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के R&D मजबूत होने के साथ ही Dixon Technologies Share Price Target 2027 तक बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ देखने के साथ ही पहला टारगेट 20000 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 21500 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।

YearDixon Technologies Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 20000
Second Target 2027Rs 21500

Also read:- Reliance Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Dixon Technologies Share Price Target

Dixon Technologies Share Price Target 2028

Dixon Technologies के बिज़नस के अन्दर धीरे धीरे बेहतर होते डिजाईन और इनोवेशन की वजह से देखे तो कंपनी के साथ नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं। कंपनी के पास देखा जाए तो काफी सारे ऐसे मजबूत कस्टमर बेस देखने को मिलता है जो काफी लम्बे समय से Dixon Technologies के साथ जुड़ा हुआ है, जिसके चलते मार्किट में कंपनी के ऊपर भरोसा भी काफी तेजी से बढ़ते हुवे नजर आ रहा हैं।

साथ साथ Dixon Technologies अपने बेहतरीन इनोवेशन की मदद से अपने मैन्युफैक्चरिंग खर्च को काफी हट कण्ट्रोल में रखने में कामियाब होता देखने को मिल रहा है, इसके चलते कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी प्राइस पर मैन्युफैक्चरिंग करके देने में कामियाब होता दिख रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो तेजी से कंपनी के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

नए नए कस्टमर जैसे  जैसे कंपनी के साथ जुड़ते जाएंगे Dixon Technologies Share Price Target 2028 में आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 23000 रूपया के आसपास दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 25800 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।

Dixon Technologies Share Price Target 2028 Table

YearDixon Technologies Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 23000
Second Target 2028Rs 25800

Also read:- IDFC First Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 अच्छी रिटर्न

Dixon Technologies Share Price Target 2030

अपने इंडस्ट्री के अन्दर अपने आपको लीडिंग पोजीशन बनाए रखने के लिए Dixon Technologies लगातार अपने सेक्टर से जुड़ी दूसरी अन्य कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ नजर आया हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने काफी सारे छोटी छोटी बड़ी कंपनीयों के साथ मिलके नए नए प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग पर काम करता हुआ नजर आया है, जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

विश्लेषको की माने तो आनेवाले समय के अन्दर भी Dixon Technologies के मैनेजमेंट बहुत सारे ऐसे नए प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग दूसरी कंपनीयों के साथ मिलके करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय के अन्दर कंपनी अपने नए नए पार्टनरशिप के जरिए बिज़नस को बढ़ाते जाएंगे, इससे भविष्य के शेयरहोल्डर को भी जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Dixon Technologies Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 35000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Dixon Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearDixon Technologies Share Price Target
First Target 2025Rs 14000
Second Target 2025Rs 15000
First Target 2026Rs 17000
Second Target 2026Rs 18000
First Target 2027Rs 20000
Second Target 2027Rs 21500
First Target 2028Rs 23000
Second Target 2028Rs 25800
Target 2030Rs 35000
Dixon Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- Tata Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040, 2050 जबरदस्त रिटर्न

Future of Dixon Technologies Share

कंपनी के बिज़नस को लंबे समय के हिसाव से देखे तो बहुत अच्छा नजर आते है, लगातार जिस तरह से इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में बढ़ते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से इसकी मैन्युफैक्चरिंग के लिए Dixon Technologies के पास काफी बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आ रहा है, इससे कंपनी के बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

साथ साथ Dixon Technologies जिस तरह से अपने बिज़नस के अन्दर लगातर नए नए डिजाईन और इनोवेशन पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

Also read:- Exide Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छा कमाई

Risk of Dixon Technologies Share

कंपनी में जितना ज्यादा अबसर नजर आते है उसी के साथ साथ रिस्क भी देखने को मिलते हैं। Dixon technologies का पदर्शन उसके Clients के ऊपर ज्यादा निर्भर करता है, क्योंकि Clients जितना प्रोडक्ट बेचेंगे उतने ही प्रोडक्ट के Manufacturing का आर्डर कंपनी को मिलनेवाला है, जिससे Clients के ऊपर जितने भी रिस्क है पतियोगी के कारण उसका प्रभाब Dixon technologies के बिज़नस के ऊपर भी पड़ता हुआ नजर आनेवाला हैं।

उसके साथ ही कंपनी बहुत ही कम मार्जिन पर काम करना पड़ता है, अगर कंपनी मार्जिन को बढ़ाते नजर आए तो दूसरा पतियोगी कंपनी इस बिज़नस में प्रवेश करते नजर आ चकते है, क्योंकि इस बिज़नस पर प्रवेश बाधा उतना मजबूत देखने को नहीं मिलते, जिसकी वजह से हर समय इस सेक्टर पर प्रतियोगिता का खतरा रहते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है जिस तरह से पुरे देशभर में इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से Dixon Technologies के बिज़नस पर भी उसी अनुसार ग्रोथ की अबसर नजर आ रही हैं। अगर कंपनी आनेवाले समय के अन्दर अपने लीडिंग पोजीशन को बरकारार रखने में कामियाब होता नजर आए तो बिज़नस के साथ साथ शेयर प्राइस में भी एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद अपना एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल  भी ना भूले।

Dixon Technologies Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Dixon Technologies Share कैसा रहेगा?

Dixon Technologies भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातार अपने बिज़नस में जिस तरह से नए नए टेक्नोलॉजी पर काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में बिज़नस के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

– कब Dixon Technologies Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी Dixon Technologies Share में आपको थोड़ी बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में जरुर लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

– क्या Dixon Technologies Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

Dixon Technologies अपने शेयरहोल्डर को हर साल डिविडेंड तो पेमेंट करता है, लेकिन डिविडेंड अमाउंट बहुत ही छोटा होता हैं।

आशा करता हु Dixon Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ आनेवाले सालों में कितने रूपया टारगेट के लिए स्टॉक जाने की संभावना दिखती है उसके बारे में अच्छी तरह से आप समझ गए होंगे। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल याँ फिर हमारे लिए सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी ऐसे ही अलग अलग स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़े।

Also read:-

Scroll to Top