Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम  बात करेंगे Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट सेगमेंट से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। मार्किट में अपने बिज़नस सेगमेंट में कंपनी ने जिस मजबूती के साथ अपने बिज़नस को बढ़ाते हुवे नजर आया है इसकी वजह से निवेशकों के मन में कंपनी के शेयर में बड़ी ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

आज हम Raymond के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा Raymond Share Price Target आनेवाले समय के अन्दर कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से जानते है-

Raymond Share Price Target 2025

ज्यादातर लोग Raymond को प्रीमियम पोशाक बनानेवाली कंपनी के रूप में देखते नजर आते है, लेकिन कंपनी के बिज़नस सेगमेंट को देखे तो काफी Diversify देखने को मिलता हैं। प्रीमियम पोशाक के अलाबा Raymond Textiles, Apparel, Denim, Consumer Care, Engineering और Real Estate में भी कंपनी का बिज़नस काफी फैला  हुआ हैं। इन सभी बिज़नस सेगमेंट में धीरे धीरे Raymond मार्किट में अच्छी मजबूत पकड़ बनाने के साथ ही अच्छी Revenue भी सभी बिज़नस सेगमेंट से कमाते नजर आता हैं। 

इसके साथ ही Raymond धीरे धीरे नए नए बिज़नस सेगमेंट में भी प्रवेश करने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। Raymond जिस तरह से अपने Diversify बिज़नस को बढ़ाने पर फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है कि आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस में इसका जरुर बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देते हुवे नजर आ रहा हैं।

कंपनी का बिज़नस जैसे जैसे Diversify होते जाएंगे Raymond Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2300 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2450 रुपए दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं।

Raymond Share Price Target 2025 Table

YearRaymond Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 2300
Second Target 2025Rs 2450

Also read:- Suzlon Energy Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 अच्छी कमाई

Raymond Share Price Target 2026

अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए Reymond अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है, जहा पर कंपनी अच्छे रणनीति के तहत नए नए प्लेटफार्म के साथ मिलके अपने ब्रांड को मजबूती से आगे बढ़ाते ही जा रहे हैं। उसके साथ ही मैनेजमेंट कस्टमर को बेहतरीन सुबिधा देने के लिए Omni Channel जैसी बिज़नस मॉडल पर तेजी से काम कर रहा है, जिससे कस्टमर को अपने साथ लम्बे समय तक अपने प्रोडक्ट के साथ जुड़े रखने में मदद करता हैं।

Raymond ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह काफी अच्छी तेजी के साथ अपना पकड़ मजबूत करता हुआ देखने को मिल रहा है, ऑफलाइन सेगमेंट में अपने मजुदगी को बढ़ाने के लिए कंपनी नए नए स्टोर हर जगह खोलने के साथ ही ऑनलाइन में भी अपना पकड़ मजबूत करने के लिए अलग अलग E-commerce प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री और खुदके ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म को मजबूत बनाने पर पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं।

कंपनी के नेटवर्क में जैसे जैसे मजबूत होते नजर आएंगे Raymond Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 2700 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2900 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Raymond Share Price Target 2026 Table

YearRaymond Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 2700
Second Target 2026Rs 2900

Also read:- IRCON Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

Raymond Share Price Target 2027

Raymond के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में देखे तो हर तरह की कस्टमर को टारगेट करने के लिए कंपनी लगातर नए नए रेंज में अपने प्रोडक्ट को मार्किट में लांच करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही ट्रेंड के हिसाव से भी अपने प्रोडक्ट की डिजाईन और मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देते हुवे नजर आ रहा है, जिस वजह से हर साल देखे तो Raymond के सेल्स काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले समय के अन्दर कंपनी प्रीमियम केटेगरी के साथ साथ मीडियम और लो केटेगरी के अन्दर भी अपने प्रोडक्ट को लांच करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने हर केटेगरी के अन्दर अपने प्रोडक्ट को लांच करते जाएंगे इसके चलते कंपनी नए नए कस्टमर को अपने साथ जुड़ने के साथ ही रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी उसी अनुसार ग्रोथ होते देखने को मिलनेवाला हैं।

नए नए प्रोडक्ट रेंज में कंपनी का पकड़ मजबूत होने के साथ ही Raymond Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 3300 रूपया देखने को जरुर मिल सकते हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 3500 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।

Raymond Share Price Target 2027 Table

YearRaymond Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 3300
Second Target 2027Rs 3500

Also read:- Happiest Minds Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई

Raymond Share Price Target

Raymond Share Price Target 2028

भारत के साथ साथ देखा जाए तो Raymond अपने बिज़नस को इंटरनेशनल मार्किट में भी काफी मजबूती के साथ फ़ैलाने में कामियाब हुआ है। अभी के समय देखा जाए तो USA, Europe, Japan & Middle East जैसे 55 से ज्यादा बड़ी बड़ी मार्किट में कंपनी ने अपना पकड़ बनाते हुवे नजर आता है, जहा से हर साल कंपनी के रेवेन्यू का एक अच्छी पतिशत हिस्सा आते हुवे देखने को मिलता हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले सालों के अन्दर दुनियाभर की हर उस देशों में अपने बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट के जरिए अपने बिज़नस की मजबूत पकड़ बनाए, इसके लिए कंपनी धीरे धीरे रणनीति के तहत नए मार्किट की अपने इंडस्ट्री से जुड़ी हुई छोटी कंपनीयों को अधिग्रहण करके उस नए मार्किट में Raymond अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने की पूरी रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा हैं।

जैसे जैसे नए मार्किट में कंपनी का पकड़ मजबूत होते दिखेगा Raymond Share Price Target 2028 में देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 3900 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट भी 4200 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Raymond Share Price Target 2028 Table

YearRaymond Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 3900
Second Target 2028Rs 4200

Also read:- Deepak Nitrite Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Raymond Share Price Target 2030

धीरे धीरे हर साल जिस तरह से प्रति व्यक्ति के आय में बर्होतोरी होते नजर आ रहा है इसकी वजह से लोगों का  लाइफस्टाइल परिबर्तन होने के चलते ब्रांडेड और प्रीमियम प्रोडक्ट की इस्तेमाल में भी तेजी से बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है। लोग धीरे धीरे अपना पोशाक से जुड़ी प्रोडक्ट को भी ब्रांडेड लेना ही पसंद करते नजर आ रहा है, जिस वजह से प्रीमियम ब्रांड की मार्किट शेयर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Raymond ने अपने आपको प्रीमियम सेगमेंट में लोगों के बीज पहले से ही एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनाते हुवे नजर आया है, जिस वजह से जैसे जैसे लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में प्रीमियम पोशाक से जुड़ी प्रोडक्ट की डिमांड में बर्होतोरी होते नजर आएंगे इसकी वजह से Raymond को इस बेहतरीन ग्रोथ का सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के बढ़ती बिज़नस अबसरों को देखते हुवे Raymond Share Price Target 2030 में देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearRaymond Share Price Target
First Target 2025Rs 2300
Second Target 2025Rs 2450
First Target 2026Rs 2700
Second Target 2026Rs 2900
First Target 2027Rs 3300
Second Target 2027Rs 3500
First Target 2028Rs 3900
Second Target 2028Rs 4200
Target 2030Rs 6000
Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- Alok Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Future of Raymond share

Raymond के बिज़नस को भविष्य के नजर से देखा जाए तो लोगों में तेजी से बढ़ती प्रीमियम ब्रांड के प्रति आकर्षण को देखते हुवे काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। भारत में अभी भी देखा जाए ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट शेयर बहुत ही कम दिखाई देती है, जिस वजह से Raymond के पास भविष्य में अच्छी मार्किट शेयर पकड़ने का अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।

Raymond हमेशा ही नए कस्टमर को आकर्षित करने के लिए अलग अलग ट्रेंड के हिसाव अपने प्रोडक्ट में डिजाईन कर पाता है, जिसके कारण कंपनी के ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ ही नए नए ग्राहक भी जुड़ते नजर आते हैं। भविष्य में भी कंपनी यदि अपने प्रोडक्ट में अपडेट रखने के साथ ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाए रखने में कामियाब होते नजर आए तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- SAIL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Raymond share

Raymond के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो हर साल कर्ज की मात्रा बढ़ते ही नजर आ रहा है, जिसके कारण कंपनी के ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ने के चलते नेट प्रॉफिट में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा हैं। अगर आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट अपने ऊपर लगे कर्ज को कण्ट्रोल करने में असमर्थ होता नजर आए तो शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट का माहौल देखने को मिल सकता हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो धीरे धीरे Raymond के प्रीमियम बिज़नस सेगमेंट में नए नए पतियोगी कंपनी बढ़ते ही नजर आ रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय में कंपनी को अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए थोड़ा मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

Raymond के बिज़नस में आनेवाले समय में जितनी बड़ी अबसर नजर आती है उसके साथ ही रिस्क भी बड़ी देखने को मिलता हैं। इसलिए अगर आप इस स्टॉक निवेश करने की मन बना रहे हो तो थोड़ी इन्तेजार चाहिए, जब धीरे धीरे कंपनी के फाइनेंसियल सुधरने के साथ ही मैनेजमेंट कर्ज को कण्ट्रोल करते नजर आए तभी आप इस स्टॉक में निवेश करने की मन बनाना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले खुद एकबार एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Raymond Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Raymond share कैसा रहेगा?

Raymond के बिज़नस में देखा जाए तो काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है, मैनेजमेंट भविष्य की इन बढ़ती अबसरों को पकड़ने के लिए बिज़नस को कैसे आगे बढ़ाते जाते है उसी के ऊपर कंपनी का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं।

– कब Raymond share खरीदना सही रहेगा?

जब धीरे धीरे कंपनी अपने फाइनेंसियल को सुधरने के साथ कर्ज को भी कम करते नजर आए तब आप इस शेयर के ऊपर पोजीशन बनाने की सोच सकते हो।

– क्या Raymond share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करती हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Raymond share अच्छी जरुर नजर आती, जब भी कंपनी अच्छी मुनाफा कमाई करती है उसकी थोड़ी बहुत डिविडेंड के रूप में शेयरहोल्डर के साथ जरुर बाटते हुवे नजर आता हैं।

उम्मीद है Raymond Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है उसका आपको अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए