दोस्तों आज हम जानेंगे JSW Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। पॉवर सेक्टर में कंपनी के बिज़नस जिस तरह से मजबूत होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
आज हम JSW Energy के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा JSW Energy Share Price Target आनेवाले सालों के अन्दर कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-
Table of Contents
JSW Energy Share Price Target 2023
JSW Group की होल्डिंग कंपनी JSW Energy की बिज़नस के बारे में बात किया जाए तो कंपनी अपने पॉवर बिज़नस के अन्दर काफी अच्छी मजबूती के साथ अपने बिज़नस में पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों से जिस तरह से लगातर पॉवर की डिमांड बढ़ते ही जा रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो JSW Energy के बिज़नस को इससे काफी अच्छी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।
मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले समय के अन्दर भी मार्किट में पॉवर की डिमांड ऐसे ही बरकारार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं। मार्किट में पॉवर की डिमांड बढ़ने के कारण कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है, इसके चलते कंपनी बहुत ही आसानी के साथ अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है।
पॉवर की डिमांड बढ़ने के साथ JSW Energy Share Price Target 2023 में देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ ही पहला टारगेट 310 आपको रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 330 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
JSW Energy Share Price Target 2023 Table
Year | JSW Energy Share Price Target 2023 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 310 |
Second Target 2023 | Rs 330 |
Also read:- Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई
JSW Energy Share Price Target 2024
मार्किट में पॉवर की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे इसको पूरा करने के लिए JSW Energy लगातर अपने पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी जोड़ो से काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी के पास पुरे देशभर में 6 पॉवर प्लांट मजूद है जिसकी कैपेसिटी लगभग 4559 MW देखने को मिलता है, इसकी मदद से अभी कंपनी पॉवर की डिमांड को कुछ हट तक पूरा करते हुवे नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय के अन्दर देखा जाए तो JSW Energy और भी 3 नए पॉवर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर काम करता हुआ देखने को ,मिल रहा है, जो बहुत ही जल्द पूरा होते देखने को मिलनेवाला हैं। जैसे जैसे कंपनी इन प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा करते हुवे नजर आएंगे इसके चलते कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने के साथ ही बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ होते जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे JSW Energy Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 380 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
JSW Energy Share Price Target 2024 Table
Year | JSW Energy Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 380 |
Second Target 2024 | Rs 400 |
Also read:- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
JSW Energy Share Price Target 2025
धीरे धीरे जिस तरह से सभी देश पोलुशन को कण्ट्रोल में रखने के लिए लगातर Renewable Energy की तरफ ध्यान देते हुवे नजर आ रहा है, उसी अबसर को देखते हुवे JSW energy अपने बिज़नस को धीरे धीरे पूरी तरीके से आनेवाले सालों के अन्दर अलग अलग Renewable Energy स्त्रोत की तरफ ट्रान्सफर करने पर पूरी योजना के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
JSW Energy के मैनेजमेंट का कहना है की लंबे समय के अन्दर कंपनी अपने बिज़नस की लगभग 85 पतिशत पॉवर Renewable Energy से लाने की पूरी प्लान करते हुवे नजर आ रहा हैं। जब कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को Renewable Energy स्त्रोत पर अपना निर्भर बढ़ाते हुवे नजर आएंगे इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस को इसका जरुर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी में जैसे जैसे बिज़नस को ढलते जाएंगे JSW Energy Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 450 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 480 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।
JSW Energy Share Price Target 2025 Table
Year | JSW Energy Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 450 |
Second Target 2025 | Rs 480 |
Also read:- Adani Transmission Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

JSW Energy Share Price Target 2026
पॉवर सेक्टर में आनेवाले समय में भी अपने दबदवा बनाए रखने के लिए JSW Energy लगातर बहुत सारे ऐसे लॉन्ग टर्म Power Purchase Agreement पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। अभी के समय के कंपनी के टोटल पॉवर प्रोडक्शन का 80% से भी ज्यादा एनर्जी लॉन्ग टर्म Power Purchase Agreement के ऊपर निर्भर करता है, जिससे कंपनी को भविस्य में भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
इसके साथ ही देखा जाए तो JSW Energy के मैनेजमेंट लगातार राज्य सरकार और प्राइवेट संस्था के साथ लॉन्ग टर्म Power Purchase Agreement को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे JSW Energy के लॉन्ग टर्म अग्ग्रेमेंट में बढ़त होते हुवे दिखेगा इसके चलते कंपनी को अच्छी रेवेन्यू लम्बे समय तक मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म अग्ग्रेमेंट बढ़ने के साथ ही JSW Energy Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 540 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 570 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
JSW Energy Share Price Target 2026 Table
Year | JSW Energy Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 540 |
Second Target 2026 | Rs 570 |
Also read:- Orient Green Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
JSW Energy Share Price Target 2030
लम्बे समय के लिए भारत में पॉवर सेक्टर में देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जिस तरह से लगातर धीरे धीरे लोगों के बीज बढ़ती इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की उपयोग के चलते पॉवर की खपत में हर दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहा है इसकी वजह से इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनीयों के साथ साथ JSW Energy के बिज़नस को भी इस ग्रोथ का जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
साथ साथ सरकार भी पॉवर सेक्टर में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुवे इस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों को अलग अलग योजना के तहत काफी अच्छी सुबिधा प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। JSW Energy सरकार की बहुत सारे योजना का फ़ायदा उठाके लगातर नए नए प्रोजेक्ट में काफी बड़ी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसके चलते कंपनी के बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
लम्बे समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे JSW Energy Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1200 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
JSW Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | JSW Energy Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 310 |
Second Target 2023 | Rs 330 |
First Target 2024 | Rs 380 |
Second Target 2024 | Rs 400 |
First Target 2025 | Rs 450 |
Second Target 2025 | Rs 480 |
First Target 2026 | Rs 540 |
Second Target 2026 | Rs 570 |
Target 2030 | Rs 1200 |
Also read:- Rattan India Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Future of JSW Energy Share
भविष्य को ध्यान में रखते हुवे JSW Energy पॉवर सेक्टर में अपना पकड़ मजबूत करने के लिए लागातर काफी बड़ी बड़ी मात्रा में नए नए प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने की मैनेजमेंट पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लम्बे समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
इसके साथ साथ JSW Energy आनेवाले समय के अन्दर अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए जिस तरह से पॉवर प्रोडक्शन में नए रिन्यूएबल एनर्जी स्त्रोत पर अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर जरुर इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा कंपनी को मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- BHEL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Risk of JSW Energy Share
JSW Energy के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ होने के कारण नए नए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, जिसके लिए कंपनी अच्छी मात्रा में लोन लेते हुवे देखने को मिल रहा है अगर कंपनी लोन को सुकाने में असमर्थ होता नजर आए तो बिज़नस की ग्रोथ में जरुर प्रभाव देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरी रिस्क की बात करें तो पॉवर सेक्टर में धीरे धीरे काफी अच्छी तेजी के साथ प्राइवेट और गवर्मेंट कंपनीयों की तरफ से पतियोगिता देखने को मिल रहा है और आगे भी पतियोगिता बढ़ते ही रहनेवाली है, जिसकी वजह से JSW Energy के बिज़नस पर जरुर इसका प्रभाव देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है कि JSW Energy जिस तरह से लगातर अपने बिज़नस के अन्दर नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए काम करता हुआ देखने को मिल रही है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को लंम्बे समय में जरुर इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा ,मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और पॉवर सेक्टर की इस ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो JSW Energy एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में बिस्तार एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल ना भूले।
JSW Energy Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से JSW Energy Share कैसा रहेगा?
पॉवर की डिमांड मार्किट में जिस तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रही है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए JSW Energy के मैनेजमेंट जिस तरह से अपने बिज़नस में काम करता हुआ देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य के अन्दर मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– कब JSW Energy Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब धीरे धीरे JSW Energy के फाइनेंसियल पदर्शन में अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आए तब आप जरुर छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए इस शेयर में निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।
– क्या JSW Energy Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड देने के मामले में देखा जाए तो JSW Energy Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी ने पिछले कुछ सालों से लगातर अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड बाटते हुवे देखने को मिला हैं।
आशा करता हु JSW Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ लंबे समय में कैसा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। इसी तरह की अन्य स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-
Sir this stock achieved all targets already 2023 target in 2022 in 350. Kya operator is stock ko bhaga rha h.
Energy sector में डिमांड बढ़ने के कारण.