GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक पॉवर और इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। जिस तरह से हर साल पॉवर और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर मजबूती के साथ ग्रो होता दिखाई दे रहा है इसकी वजह से निवेशक कंपनी के बिज़नस में आनेवाले दिनों में बेहतरीन ग्रोथ की उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

आज हम GVK Power के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अवसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों  के अन्दर GVK Power Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

GVK Power Share Price Target 2025

GVK Power & Infrastructure के बिज़नस की बात किया जाए तो कंपनी मुख्य रूप से एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन, एयरपोर्ट की डेवलपमेंट बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ हैं। कंपनी के इन तीनों ही बिज़नस में देखे तो हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ ग्रो होते देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इसके फाइनेंसियल पदर्शन में भी हर साल बढ़िया ग्रोथ होते नजर आ रहा हैं।

इसके साथ ही कंपनी का बिज़नस अलग अलग सेक्टर के अन्दर एक अच्छी Diversify होने की वजह से इसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट को डेवेलोप किया है जिसकी वजह से इस बिज़नस के अन्दर धीरे धीरे काफी मजबूती के साथ अपना पकड बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

इन तीनों ही बिज़नस में कंपनी का पकड़ मजबूत होने के साथ GVK Power Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बढ़िया रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 8 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।

GVK Power Share Price Target 2025 Table

YearGVK Power Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 7
Second Target 2025Rs 8

Also read:- Emudhra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

GVK Power Share Price Target 2026

पॉवर और इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के अन्दर GVK Power के आर्डर बुक पर नजर डाले तो हर साल काफी अच्छी मजबूती के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं। अभी भी देखा जाए तो कंपनी के पास एक मजबूत आर्डर बुक पड़ा हुआ है जिसको GVK Power बहुत ही जल्द पूरा करते हुवे नजर आनेवाला हैं। कंपनी को लगातार एक के बाद एक नए नए बहुत सारे ऐसे आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है, जिससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में बढ़िया ग्रोथ होते नजर आ रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों के अन्दर भी इन तीनों ही सेक्टर के अन्दर बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट कंपनी को मिलनेवाला है, जिसकी वजह से GVK Power & Infrastructure के बिज़नस के अन्दर एक बढ़िया ग्रोथ होते जरुर देखने को मिलनेवाला है और इस ग्रोथ का फ़ायदा शेयरहोल्डर को भी जरुर मिलता हुआ देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के आर्डर बुक जैसे जैसे बढ़ते जायेंगे GVK Power Share Price Target 2026 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 9 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 10 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

GVK Power Share Price Target 2026 Table

YearGVK Power Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 9
Second Target 2026Rs 10

Also read:- Tata Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई

GVK Power Share Price Target

GVK Power Share Price Target 2027

GVK Power अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करने के साथ साथ नए नए प्रोजेक्ट पर इन्वेस्टमेंट बढ़ाते हुवे भी देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर कंपनी ने अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को काफी हट तक कम करने में कामियाब हुआ है, इसकी वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में एक अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी GVK Power बहुत सारे नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की पूरी तैयारी करते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी इन प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करते हुवे नजर आयेंगे इससे कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन बेहतर होने के साथ ही बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में जरुर एक अच्छी उछाल देखने को मिलेगा।

जैसे जैसे कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन सुधारते जाएंगे GVK Power Share Price Target 2027 तक देखे तो बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 12 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 14 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।

GVK Power Share Price Target 2027 Table

YearGVK Power Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 12
Second Target 2027Rs 14

Also read:- Lloyd Steel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

GVK Power Share Price Target 2028

धीरे धीरे देखा जाए तो कंपनी के मैनेजमेंट अपने प्रोजेक्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए रणनीति के तहत गवर्मेंट के साथ मिलके नए नए  प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करने की योजना पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं, इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर GVK Power को बहुत सारे नए नए प्रोजेक्ट मिलते हुवे नजर आएंगे, जिससे कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

इसके साथ साथ GVK Power बहुत सारे अपने इंडस्ट्री से जुडी हुई प्राइवेट कंपनीयों के साथ मिलके याँ फिर जॉइंट वेंचर के तहत नए नए प्रोजेक्ट पर काम करने की मैनेजमेंट पूरी योजना बनाते हुवे नजर आ रहा है, इसके चलते धीरे धीरे आनेवाले दिनों के अन्दर कंपनी के प्रोजेक्ट की संख्या में एक अच्छी तेजी होते जरुर नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अपने पार्टनरशिप को बढ़ाते जाएंगे GVK Power Share Price Target 2028 तक देखे तो आपको अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 17 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 19 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

GVK Power Share Price Target 2028 Table

YearGVK Power Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 16
Second Target 2028Rs 19

Also read:- BHEL Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

GVK Power Share Price Target 2030

हर साल देखा जाए तो भारत सरकार अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए लगातर नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। सरकार एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर की प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, क्यंकि देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर मजबूत होना बहुत ही जरूरी हैं।

आनेवाले सालों के अन्दर सरकार का ज्यादातर फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर की नए नए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करने पर है, GVK Power & Infrastructure इस इंडस्ट्री के अन्दर धीरे धीरे अपना पकड़ मजबूत करने के चलते कंपनी को सरकार की इस नए नए प्रोजेक्ट का काम जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे GVK Power Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 35 रूपया के आसपास देखने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearGVK Power Share Price Target
First Target 2025Rs 7
Second Target 2025Rs 8
First Target 2026Rs 9
Second Target 2026Rs 10
First Target 2027Rs 12
Second Target 2027Rs 14
First Target 2028Rs 17
Second Target 2028Rs 19
First Target 2030Rs 35
GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- Rattan India Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

भविष्य के नजर से GVK Power Share

भविष्य के नजर से इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर को देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, सरकार का जिस तरह से इन सेक्टर पर ज्यादा से ज्यादा अपना फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से GVK Power के बिज़नस के ऊपर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही GVK Power जिस तरह से अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए लगातर पार्टनरशिप के तहत नए नए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं।

Also read:- Vaibhav Global Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

GVK Power Share के ऊपर रिस्क

GVK Power के बिज़नस के अन्दर सबसे बड़ी रिस्क की बात किया जाए तो कंपनी के ऊपर एक बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कंपनी को इसके ऊपर काफी बड़ी मात्रा में ब्याज सुकना पड़ता है, इससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर काफी ज्यादा असर देखने को मिलता हैं।

दूसरी रिस्क के बारे में बात किया जाए तो GVK Power जिस बिज़नस सेगमेंट में काम करती है इसमें नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, अगर कंपनी भविष्य में बड़ी प्रोजेक्ट के अन्दर इन्वेस्टमेंट करने में असमर्थ होता नजर आए तो इससे बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर काफी ज्यादा असर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:-

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है कि जैसे जैसे देश की इकोनॉमि ग्रोथ होते नजर आएंगे उसी अनुसार  इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ भी बढ़ते हुवे नजर आनेवाला है, जिसका फ़ायदा इस सेक्टर से जुड़ी GVK Power जैसी छोटी बड़ी कंपनीयों मिलता हुआ जरुर नजर आनेवाला हैं। हालाकि GVK Power को अपने बिज़नस के अन्दर  मजबूत बनने के लिए अभी भी काफी ज्यादा काम करना बाकि है, इसलिए अभी इस कंपनी के अन्दर निवेश रहना थोड़ा रिस्की जरुर नजर आती हैं।

GVK Power Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से GVK Power Share कैसा रहेगा?

GVK Power अगर लगातर नए  नए प्रोजेक्ट  को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामियाब होता नजर आए तो जरुर भविष्य के अन्दर बिज़नस के अन्दर एक बेहतरीन ग्रोथ होते जरुर नजर आनेवाला हैं।

– क्या GVK Power कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, GVK Power के ऊपर एक बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है और मैनेजमेंट लगातर अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।

– क्या अभी GVK Power Share में निवेश करना सही रहेगा?

देखा जाए तो अभी GVK Power के बिज़नस की हालत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंसियल बहुत ही खराव स्थिति पर देखने को मिलता है, जिस वजह से इसमें निवेश करना बहुत ही रिस्क नजर आती हैं।

उम्मीद करता हु आपको GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद बिज़नस की पूरी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन भविस्य में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top