दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है GTL Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक टेलिकॉम सेक्टर की टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जो पहले हिंदुस्तान की मोबाइल टावर infrastructure के सबसे बड़ी कंपनी हुआ करती है लेकिनअभी देखे तो कंपनी के बिज़नस लगातार डूबते ही जा रहे हैं।
आज हम GTL Infra के बिज़नस की पूरी डिटेल एनालिसिस करने के साथ-साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अवसरों पर भी नजर जाएंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा GTL Infra Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
GTL Infra Share Price Target 2025
GTL Infra के बिज़नस की बात किया जाए तो कंपनी मुख्य रूप से टेलिकॉम इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों की टावर के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इसकी रखरखाव बिज़नस में भी कंपनी जुड़ा हुआ हैं। मोबाइल टावर infrastructure से जुड़ी कंपनी की बात करे तो GTL Infra का नाम आपको सबसे पहले नंबर पर जरुर देखने को मिलेगा और इस बिज़नस सेगमेंट में देखा जाए तो काफी मजबूती के साथ कंपनी ने अपने पकड़ बनाते हुवे नजर आया हैं।
पिछले कुछ समय से लगातर जिस तरह से मार्किट में 5G टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर लगातर खवर निकलकर आ रही इसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस में काफी अच्छी उछाल दिखाते हुवे नजर आया है। उम्मीद किया जा रहा है की जैसे जैसे आनेवाले दिनों में अलग अलग टेलिकॉम कंपनीयों की तरफ से 5G टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर की डेवलपमेंट के लिए GTL Infra को आर्डर देते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी को नए आर्डर मिलते जाएंगे GTL Infra Share Price Target 2025 में देखा जाए तो बिज़नस में बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 6.50 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 7 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
GTL Infra Share Price Target 2025 Table
Year | GTL Infra Share Price Target 2025 | Downside Target |
---|---|---|
First Target 2025 | Rs 6.50 | Rs 3.20 |
Second Target 2025 | Rs 7 | Rs 3.50 |
Also read:- Ashok Leyland Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
GTL Infra Share Price Target 2026
पुरे देशभर में देखा जाए तो GTL Infra के पास काफी बड़ी टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क मजूद देखने को मिलता है, जहा पर लगभग 28000 से ज्यादा देश की हर छोटे से छोटे लोकेशन पर इसकी नेटवर्क मैजूद दिखाई देती हैं। इन टावर की मदद से कंपनी अलग अलग टेलिकॉम कंपनीयों को 2G से लेके 5G तक सभी तरह की नेटवर्क की सेवा को ऑफर करती है।
GTL Infra की इन टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर में देखा जाए तो कंपनी 2G से लेके 5G सर्विसेज को सभी टेलिकॉम कंपनीयों को एक ही टावर पर ही देने के लिए ऑफर करती है, जिसकी वजह से टेलिकॉम कंपनीयों के खर्च को काफी हट तक कम करता है और इसकी वजह से देखा जाए तो GTL Infra को आनेवाले समय में टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर को फ़ैलाने के लिए टेलिकॉम कंपनी ज्यादा से ज्यादा आर्डर देते हुवे नजर आ सकता है।
अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को जैसे जैसे कंपनी मजबूत करती जाएंगे GTL Infra Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 10 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 12 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
GTL Infra Share Price Target 2026 Table
Year | GTL Infra Share Price Target 2026 | Downside Target |
---|---|---|
First Target 2026 | Rs 10 | Rs 2.80 |
Second Target 2026 | Rs 12 | Rs 3 |
Also read:- Railtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
GTL Infra Share Price Target 2027
देखा जाए तो GTL Infra के पास टेलिकॉम इंडस्ट्री से जुड़ी हर बड़े कस्टमर के साथ काफी लम्बे समय से बहुत ही अच्छी रिलेशन देखने को मिलता हैं। Jio, Airtel, VI, BSNL, Tata Communication जैसी बड़ी बड़ी टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के साथ GTL Infra नमे काफी लम्बे समय से काम करती आ रही है, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में भी इन टेलिकॉम कंपनीयों से GTL Infra को काफी बड़ी बड़ी बड़ी आर्डर मिलने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
आमतौर पर देखा जाए तो GTL Infra अपने कस्टमर के साथ लम्बे समय की रिलेशन के तहत काम करता हुआ देखने को मिलता है। लगभग देखा जाए तो 10 से 15 सालों के बीज कंपनी अपने कस्टमर के साथ कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करती हुआ नजर आता है, जिसकी वजह से GTL Infra को काफी लम्बे समय तक अपने कस्टमर से फ़ायदा मिलते हुवे नजर आता हुआ देखने को मिलता हैं।
कस्टमर के साथ जैसे जैसे लम्बे समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट बनाते जाएंगे GTL Infra Share Price Target 2027 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 15 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 17 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।
GTL Infra Share Price Target 2027 Table
Year | GTL Infra Share Price Target 2027 | Downside Target |
---|---|---|
First Target 2027 | Rs 15 | Rs 2.40 |
Second Target 2027 | Rs 17 | Rs 2.60 |
Also read:- Hindustan Unilever Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
GTL Infra Share Price Target 2028
टेलिकॉम इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए और टावर infrastructure से जुड़ी कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा पहुचाने के लिए गवर्मेंट भी पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है। टेलिकॉम सेक्टर में टावर infrastructure को मजबूत बनाने के लिए इससे जुड़ी कंपनीयों को बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है, इसी को ध्यान में रखते हुवे सरकार नए नए योजना के तहत इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को बहुत ही अच्छा फ़ायदा प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।
गवर्मेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर देश की हर छोटे से छोटे गाँव और शहरों तक अपने डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाए, जिसके लिए सरकार इस टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनीयों को काफी अलग अलग योजना के तहत मदद प्रदान करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, इससे उम्मीद किया जा सकता है GTL Infra के अपने बिज़नस को बढ़ाने में जरुर मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होते दिखेगा GTL Infra Share Price Target 2028 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 22 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको आपको दूसरा टारगेट भी 25 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।
GTL Infra Share Price Target 2028 Table
Year | GTL Infra Share Price Target 2028 | Downside Target |
---|---|---|
First Target 2028 | Rs 22 | Rs 2 |
Second Target 2028 | Rs 25 | Rs 2.20 |
Also read:- Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
GTL Infra Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखा जाए तो जिस तरह से हर साल लगातर टेक्नोलॉजी अपडेट होते देखने को मिल रहा है, उसी अनुसार देखा जाए तो टेलिकॉम सेक्टर में भी देखा जाए तो आनेवाले समय में भारत में 6G, 7G जैसी टेक्नोलॉजी भी जरुर आता हुआ नजर आनेवाला है। टेलिकॉम सेक्टर की इन अपडेट टेक्नोलॉजी को लागु करने के लिए GTL Infra भविस्य में एक अहम भूमिका अदा करते हुवे नजर आ सकता हैं।
हालाकि GTL Infra के बिज़नस की हालत अभो के समय बिल्कुल भी अच्छी दिखाई नहीं देते, कंपनी के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में एक कर्ज का बोझ देखने को मिलता हैं। भविस्य की इस बढ़ती अबसर को पकड़ने के लिए मैनेजमेंट किस तरह से अपने बिज़नस को सुधरने के लिए फैसले लेते है उसी के ऊपर GTL Infra के बिज़नस का भविष्य निर्भर होता हुआ नजर आनेवाला हैं।
कंपनी अगर भविस्य की अबसरों को पकड़ते हुवे नजर आए तो GTL Infra Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 40 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
GTL Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | GTL Infra Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 6.50 |
Second Target 2025 | Rs 7 |
First Target 2026 | Rs 10 |
Second Target 2026 | Rs 12 |
First Target 2027 | Rs 15 |
Second Target 2027 | Rs 17 |
First Target 2028 | Rs 22 |
Second Target 2028 | Rs 25 |
Target 2030 | Rs 40 |
Also read:- Paytm Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Future of GTL Infra Share
GTL Infra जिस सेक्टर में काम करती है इसमें देखा जाए तो भविष्य में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जैसे जैसे टेलिकॉम सेक्टर की कंपनीयाँ लगातर अपने नेटवर्क को फ़ैलाने के लिए टावर की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुवे नजर आएंगे इस सेक्टर में काम कर रही है GTL Infra जैसी कंपनीयों को इसका फ़ायदा मिलने की उम्मीद नजर आती हैं.
हालाकि अभी के समय कंपनी के Fundamental और Financial दोनों ही बिल्कुल भी अच्छी दिखाई नहीं देते जिस वजह से आपको अभी GTL Infra Share में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए बिल्कुल भी सोचना नहीं चाहिए, आपको ध्यान में रखना चाहिए आनेवाले समय में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आनेवाले है उसके बाद ही आपको बिचार करना चाहिए।
Also read:- Godrej Consumer Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
Risk of GTL Infra Share
GTL Infra के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, लगातर कंपनी अपने कर्ज की ब्याज को पेमेंट करने में डिफाल्ट करते हुवे दिखाई दे रहा है, अगर आगे भी कंपनी अपने कर्ज की पेमेंट को डिफाल्ट करता हुआ नजर आए तो बिज़नस बंद होते हुवे भी देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो पिछले कुछ सालों से लगातर कंपनी अपने बिज़नस से बड़ी बड़ी नुकशान ही दिखाते हुवे नजर आ रहा है, अगर इसी तरह आनेवाले सालों में भी नुकशान बढ़ते हुवे देखने को मिले तो कंपनी के बिज़नस के ऊपर काफी बड़ी प्रभाव जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है GTL Infra का बिज़नस अभी बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है, अगर मैनेजमेंट आनेवाले कुछ समय में अपने बिज़नस को सँभालने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो बिज़नस बंद होते हुवे भी नजर आ सकता हैं। अगर आप इस GTL Infra Share में निवेश करने की सोच रहे हो तो मेरी राय में दूर रहने में ही भलाई नजर आती हैं। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में बिस्तार एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
GTL Infra Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से GTL Infra Share कैसा रहेगा?
GTL Infra का बिज़नस देखा जाए तो अभी बहुत ही नाजुक दिखाई देती है, लगातर कंपनी के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ने के साथ ही नुकशान भी बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है जिससे भविस्य के नजर से GTL Infra Share अभी उतना खास देखने को नहीं मिल रहा हैं।
– क्या GTL Infra Share अभी खरीदना सही रहेगा?
कंपनी का हालत अभी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है जिस वजह से अभी इस समय GTL Infra Share में निवेश करना बिलकुल भी सही नहीं रहेगा।
– क्या GTL Infra कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
कंपनी के ऊपर देखा जाए तो काफी बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, और हर साल देखा जाए तो कर्ज का बोझ बढ़ते ही जा रहा हैं।
उम्मीद करता हु आपको हमारी GTL Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन भविस्य में कैसा रहते हुवे नजर आ सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारीयों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।
Also read:-
Achi jankari mili Thanks