Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक ऑटो सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। पूरे ऑटो सेक्टर में ग्रोथ के साथ-साथ बहुत ही कम समय में ही Ashok Leyland ने भी अपने निचले स्तर से शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ दिखाई है, जिसके चलते बहुत सारे लम्बे समय के निवेशक इस स्टॉक के पदर्शन को देखते हुवे काफी उम्मीद बनाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आज हम Ashok Leyland के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले समय के अन्दर Ashok Leyland Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Ashok Leyland Share Price Target 2023

Ashok Leyland भारत की दूसरी सबसे बड़ी Commercial Vehicle निर्माता कंपनी होने के साथ ही दुनिया की चौथा सबसे बड़ी बस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी हैं। धीरे धीरे ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ने के साथ ही Commercial Vehicle सेगमेंट में भी काफी अच्छी ग्रोथ सेल्स में भी देखने को मिल रहा है, Ashok Leyland के पास Commercial Vehicle सेगमेंट में अच्छी मार्किट शेयर होने के कारण इस ग्रोथ का अच्छी तरह फ़ायदा उठाते नजर आ रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले समय के अन्दर भी मार्किट में और भी अच्छी तेजी के साथ  Commercial Vehicle की डिमांड बरकारार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में डेवलपमेंट और लोगो में आर्थिक स्थिति धीरे धीरे सुधरने के साथ ही Commercial Vehicle की अच्छी डिमांड बरकरार रहते हुवे नजर आ सकता है, जिसका फ़ायदा इस सेगमेंट में मजबूती से काम कर रही Ashok Leyland को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

मार्किट में कमर्शियल व्हीकल की डिमांड बढ़ने के साथ Ashok Leyland Share Price Target 2023 में देखे तो बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 170 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 175 रुपए देखने को जरुर मिल सकता हैं।

Ashok Leyland Share Price Target 2023 Table

YearAshok Leyland Share Price Target 2023
First Target 2023Rs 170
Second Target 2023Rs 175

Also read:- Railtel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Ashok Leyland Share Price Target 2024

Ashok Leyland के बिज़नस की मजबूती का पता इसी बात से चलता है कि भारत के साथ साथ लगभग 50 देशो के अन्दर कंपनी के बिज़नसकी मजुदगी देखने को मिलता है। देखा जाए तो कंपनी पिछले कुछ सालों के अन्दर SAARC और GCC देशों के अन्दर अपने बिज़नस की मजुदगी को काफी तेजी के साथ फ़ैलाने में कामियाब रही है, जहा पर कंपनी के सेल्स हर साल काफी अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिलता हैं।

आनेवाले कुछ सालों के अन्दर मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की दुनियाभर की अलग अलग देशों की मार्किट में अपने बिज़नस की मजबूत पकड़ बनाए, इसके लिए कंपनी लगातर दुनियाभर की अलग अलग लोकेशन पर अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इससे उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी को अपने मार्किट को बढ़ाने में जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

दुनियाभर में जैसे जैसे कंपनी के मार्किट शेयर बढ़ते जाएंगे Ashok Leyland Share Price Target 2024 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 200 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको दूसरा टारगेट 210 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।

Ashok Leyland Share Price Target 2024 Table

YearAshok Leyland Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 200
Second Target 2024Rs 210

Also read:- Hindustan Unilever (HUL) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Ashok Leyland Share Price Target 2025

भविस्य इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होनेवाला है, Ashok Leyland भी इसी अबसर को ध्यान में रखके इस सेगमेंट पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों से कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को बेहतर बनाने के लिए Research & Development में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते हुवे नजर आ रहा हैं और साथ ही लगातर हर साल अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते ही जा रहा हैं।

Ashok Leyland अपनी मजबूत R&D के बदलत हालही में देखे तो कंपनी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस भी मार्किट में उतारते नजर आए। इसके साथ ही कंपनी लगातर इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगनेवाली नए नए प्रोडक्ट इनोवेशन पर भी तेजी से काम कर रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है आनेवाले समय के अन्दर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जरुर एक मजबूत पकड़ बनाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पकड़ मजबूत करते जाएंगे Ashok Leyland Share Price Target 2025 तक देखे तो बेहतरीन रिटर्न आपको कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 240 रूपया देखने को जरुर मिलनेवाला हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 250 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

Ashok Leyland Share Price Target 2025 Table

YearAshok Leyland Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 240
Second Target 2025Rs 250

Also read:- NTPC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Ashok Leyland Share Price Target 2026

अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए Ashok Leyland लगातर अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से अपने बिज़नस में इकोसिस्टम के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही कंपनी बहुत सारे अपने सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के साथ जॉइंट के तहत भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इससे कंपनी को अपने बिज़नस में बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने में काफी मदद मिलता हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी Ashok Leyland बहुत सारे ऐसे अपने ऑटो सेक्टर से जुड़ी अलग अलग कंपनीयों के साथ जॉइंट वेंचर के तहत काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे Ashok Leyland अपने दुसरे कंपनीयों के साथ मिलके मजबूती के साथ काम करते जाएंगे इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बड़ी उछाल आनेवाले समय के अन्दर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के बिज़नस जैसे जैसे मजबूत होते दिखेगा Ashok Leyland Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 280 रूपया आपको दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको दूसरा टारगेट 300 रुपए के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Ashok Leyland Share Price Target 2026 Table

YearAshok Leyland Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 280
Second Target 2026Rs 300

Also read:- Emudhra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Ashok Leyland Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए Ashok Leyland के बिज़नस को देखोगे भारत की इकॉनमी बढ़ने के साथ ही कंपनी के बिज़नस भी  बढ़ने की बड़ी उम्मीद दिखाई देती है, क्यूंकि Ashok Leyland का बिज़नस ज्यादातर Commercial Vehicle पर निर्भर है जिसका उपयोग व्यापार और कंस्ट्रक्शन से जुडी कामो के लिए होता है, जिस वजह से इकॉनमी ग्रोथ के साथ इसका उपयोग भी बढ़नेवाला है और कंपनी के बिज़नस को इसका फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आएंगे।

इसके साथ ही सरकार भी देखा जाए तो घरेलु मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, जिसकी वजह से Ashok Leyland बाहर की बड़ी बड़ी कंपनीयों को मजबूती से टक्कर देने में कामियाब होता दिख रहा है और भविष्य में इससे जरुर कंपनी के बिज़नस को फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में बिज़नस बढ़ने की अबसर को देखते हुवे Ashok Leyland Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 600 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।

Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearAshok Leyland Share Price Target
First Target 2023Rs 170
Second Target 2023Rs 175
First Target 2024Rs 200
Second Target 2024Rs 210
First Target 2025Rs 240
Second Target 2025Rs 250
First Target 2026Rs 280
Second Target 2026Rs 300
Target 2030Rs 600
Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Relaxo Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Future of Ashok Leyland Share

भविष्य के नजर से देखा जाए तो Ashok Leyland अपने बिज़नस को लम्बे समय के हिसाव से काफी मजबूती से आगे बढ़ाते ले जा रहे हैं। कंपनी के मैनेजमेंट के पास ऑटो सेक्टर में काफी अच्छी लम्बे समय के अनुभव देखने को मिलता है जिसकी मदद से कंपनी भविस्य में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

इसके साथ ही Ashok Leyland लगातर समय समय पर अपने बिज़नस सेगमेंट में अच्छी नए नए Innovation करते हुवे देखा गया है, अगर कंपनी भविस्य में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिज़नस सेगमेंट के अन्दर नए नए इनोवेशन करते हुवे नजर आएंगे उसी अनुसार आपको कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Risk of Ashok Leyland Share

Ashok Leyland के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो इनके पतियोगी कंपनी Tata Motors लगातार अपने मार्किट शेयर को मजबूती से बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, अगर कंपनी के मैनेजमेंट सही समय पर अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने पर अच्छी फैसले लेते हुवे नजर नहीं आए तो धीरे धीरे Ashok Leyland के बिज़नस के ऊपर इसका प्रभाव जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो कंपनी लगातार अपने Electric vehicle सेगमेंट में मजबूती लाने के लिए अच्छी मात्रा में कर्ज लेते नजर आ रहा है, जिसके कारण लम्बे समय में कंपनी के ऊपर ब्याज की बोझ बढ़ने के कारण थोड़ी मुस्किल में देखने को जरुर मिल सकता हैं।

मेरी राय:-

ऑटो सेक्टर की पूरी बिज़नस चक्रीय गति से घूमनेवाला बिज़नस है, जिस वजह से लम्बे समय में आपको इस सेगमेंट में काफी मंदी और तेजी दोनों देखने को मिलेगा। हालाकि कंपनी के बिज़नस में बहुत सारे अबसर भी मजूद है लेकिन इसके रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इसलिए अगर आप निवेश करने की मन बना रहे हो तो थोड़ी इन्तेजार कर सकते हो, जब कंपनी अपने पदर्शन को सुधारते नजर आए तब आप आप निवेश करने की सोच सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Ashok Leyland Share F.A.Q.

– Ashok Leyland Share भविस्य के लिए कैसा रहेगा?

Ashok Leyland अपने बिज़नस की बढ़ाने के लिए बिज़नस में जिस तरह से नए नए अबसरों पर काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से भविस्य में कंपनी अच्छी पदर्शन शेयर प्राइस में दिखाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।

– क्या Ashok Leyland Share डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

कंपनी डिविडेंड तो पेमेंट करता है लेकिन 2019 के बाद से देखे तो बहुत ही कम मात्रा में शेयरहोल्डर को डिविडेंड पेमेंट करता हैं।

– Ashok Leyland कंपनी का मालिक कौन हैं?

Ashok Leyland के मालिक Hinduja Group हैं।

आशा करता हु आपको Ashok Leyland Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई और सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

5/5 - (3 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *