दोस्तों आज हम बात करेंगे Railtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक मुख्य रूप से भारतीय रेलवे को कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करनेवाली इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह से कंपनी अपने कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए लगातर इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते ही जा रहा है इसके चलते बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।
आज हम Railtel के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों के अन्दर Railtel Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
Railtel Share Price Target 2025
Railtel के बिज़नस की बात करें तो भारतीय रेलवे को कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करनेवाली कंपनी है, जिसके पुरे देशभर में Optical Fiber का नेटवर्क बिछा हुआ हैं। भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ कंपनी होने के कारण नेटवर्क बिछाने के लिए Railtel के पास भी अधिकार देखने को मिलता हैं। साथ ही पुरे देशभर में जितने भी रेलवे स्टेशन है वहा पर कंपनी अपने ग्राहक को टेलिकॉम सेवा देने के लिए अधिकार भी हैं।
जिस सेक्टर में Railtel काम करता है उसमे कोई भी पतियोगी कंपनी देखने को नहीं मिलते, जिसकी वजह से कंपनी को Monopoly बिज़नस का फ़ायदा ज्यादा से ज्यादा मिलते रहते हैं। मोनोपोली बिज़नस होने के चलते देखे तो हर समय कंपनी को काफी बड़ी मात्रा में बड़े बड़े प्रोजेक्ट मिलते हुवे देखने को मिलता है, जिसके चलते कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा हैं।
कम समय में देखा जाए तो नए नए आर्डर मिलने के साथ ही Railtel Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 550 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 580 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
Railtel Share Price Target 2025 Table
Year | Railtel Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 550 |
Second Target 2025 | Rs 580 |
Also read:- Hindustan Unilever Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Railtel Share Price Target 2026
कंपनी के अपने सेवाएं को देखे तो अच्छी फैला हुआ देखने को मिलता है, टेलिकॉम नेटवर्क सेवा के अलावा Railtel अपने गवर्मेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को Telecom Infrastructure, Data centre & Manage hosting और साथ साथ System Integration जैसी बहुत सारे अलग अलग तरफ की सेवा ऑफर करता हैं, इससे कंपनी को अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद मिलता हैं।
सबसे ज्यादा Revenue की बात करे तो कंपनी के पास टेलिकॉम नेटवर्क से आता हैं, जहा कंपनी के पास सबसे बड़ा कस्टमर भारतीय रेलवे देखने को मिलता हैं। जिस तरह से Railtel अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह कि अपने इंडस्ट्री से जुड़ी हुई बहुत सारे रेवेन्यू स्त्रोत पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इससे जरुर उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को जरुर इससे आनेवाले समय के अन्दर फ़ायदा देते हुवे नजर आएंगे।
जैसे जैसे कंपनी अपने रेवेन्यू स्त्रोत को बढ़ाते जाएंगे Railtel Share Price Target 2026 तक आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 670 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर जल्दी ही दूसरा टारगेट 720 रुपए भी छुते हुवे आपको जरुर नजर आनेवाला हैं।
Railtel Share Price Target 2026 Table
Year | Railtel Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 670 |
Second Target 2026 | Rs 720 |
Also read:- Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Railtel Share Price Target 2027
अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर कम्युनिकेशन सर्विसेज ऑफर करने के लिए Railtel भारत की कोणे कोणे तक अपने Optical Fiber की नेटवर्क को फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। अभी भी देखा जाए तो कंपनी के पास एक मजबूत Optical Fiber की नेटवर्क मजूद है जिसकी मदद से कंपनी देश की हर कोणे कोणे तक अपने सर्विसेज को फैलाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Railtel के पास पुरे देशभर में सबसे ज्यादा Optical Fiber की नेटवर्क होने के कारण विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा फैला होने की वजह से आनेवाले सालों में कंपनी अच्छी फ़ायदा उठाते हुवे जरुर देखने को मिल सकता हैं। इसके साथ ही कंपनी लगातर नए नए मार्किट में अपने Optical Fiber की नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए हर साल काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते हुवे देखने को मिल रहा है।
कंपनी के जैसे जैसे Optical Fiber की नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे Railtel Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट आपको 800 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 860 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।
Railtel Share Price Target 2027 Table
Year | Railtel Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 800 |
Second Target 2027 | Rs 860 |
Also read:- Paytm Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Railtel Share Price Target 2028
देखा जाए तो टेक्नोलॉजी हर साल बेहतर होते देखने को मिल रही है और साथ साथ इन्टरनेट की स्पीड में भी बेहतर होते जा रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुवे Railtel लगातर अपने R&D की मदद से बेहतर से बेहतर टेक्नोलॉजी अपने बिज़नस में लागु करने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर सर्विसेज ऑफर कर पा रही हैं।
आनेवाले समय में भी Railtel हर नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के लिए अपने R&D पर बहुत ही ज्यादा काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि आनेवाले समय में कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर कम्युनिकेशन सर्विसेज ऑफर करके अपने बिज़नस की ग्रोथ में एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेटकरने के साथ ही Railtel Share Price Target 2028 में देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 950 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1000 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
Railtel Share Price Target 2028 Table
Year | Railtel Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 950 |
Second Target 2028 | Rs 1000 |
Also read:- Godrej Consumer Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
Railtel Share Price Target 2030
गवर्मेंट के लगभग सभी कंपनीयों के अन्दर जो भी टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी प्रोजेक्ट देखने को मिलता है ज्यादातर Railtel को ही उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिया जाता है, जिसकी वजह से हर समय कंपनी के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट देखने को मिलता हैं। कंपनी के ऊपर कर्ज ना होने की वजह से और सरकार की मदद के कारण सही समय पर हर प्रोजेक्ट पूरा करते देखने को मिलता है, जिसकी वजह से लगातर कंपनी को नए नए आर्डर मिलते ही रहते हैं।
इसके साथ ही गवर्मेंट का जो डिजिटल इंडिया और भारत नेट का अभियान से हर गाँव में इन्टरनेट प्रदान करने की मुहीम चल रहा है इससे Railtel को आनेवाले समय में सबसे ज्यादा फ़ायदा होते देखने को मिलेगा। जिस तरह से हर छोटे से छोटे गाँव और शहर में कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत करती हुई नजर आ रही है इससे आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस के अन्दर एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस बढ़ने की अबसरों को देखते हुवे Railtel Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Railtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | Railtel Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 550 |
Second Target 2025 | Rs 580 |
First Target 2026 | Rs 670 |
Second Target 2026 | Rs 720 |
First Target 2027 | Rs 800 |
Second Target 2027 | Rs 860 |
First Target 2028 | Rs 950 |
Second Target 2028 | Rs 1000 |
Target 2030 | Rs 1500 |
Also read:- Eicher Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई
Future of Railtel Share
भविष्य के नजर से Railtel के बिज़नस में काफी ज्यादा अबसर दिखाई देता है, ग्रामीण क्षेत्र में अपने सेवा को बेहतर करके बिज़नस को बढ़ाने की पूरी क्षमता कंपनी के पास देखने को मिलता हैं। हालाकी कंपनी आनेवाले समय में टेलिकॉम सेक्टर की प्राइवेट मार्केट को कब्ज़ा करते हुवे देखने को नहीं मिलनेवाले है लेकिन गवर्मेंट कंपनीयों के मार्केट को कब्ज़ा करके अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
साथ साथ देखा जाए तो समय समय पर IRCTC और Railtel के मर्जेर की बात मार्किट में आते हुवे देखने को मिल रही है, अगर ऐसा होता है तो आपको आनेवाले समय में Railtel के शेयरहोल्डर को फ़ायदा होने के साथ वैल्यूएशन के हिसाव से IRCTC के शेयर आपको मिलनेवाले हैं।
Also read:- Nazara Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Railtel Share
Railtel के सबसे बड़े रिस्क देखे तो कंपनी के बिज़नस पूरी तरह से भारत सरकार के ऊपर निर्भर करता है, अगर गवर्मेंट कभी भी अपने पालिसी में बदलाब करता है तो इसका सीधा प्रभाव Railtel के बिज़नस के ऊपर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरी रिस्क की बात करें तो कंपनी के ज्यादातर गवर्मेंट की प्रोजेक्ट होने के कारण कंपनी को अपने प्रोजेक्ट के पैसा वक्त पर मिलने में थोड़ा बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में थोड़ा बहुत प्रभाव जरुर देखने को मिलता हैं।
मेरी राय:-
Railtel के बिज़नस में भविस्य में जितना अबसर दिखाई देता है उसी के अन्दर बहुत सारे रिस्क भी देखने को मिलता है। कंपनी के फाइनेंसियल में उतना खास ग्रोथ दिखाई नहीं दे रहा है, अगर ऐसा ही ग्रोथ रहा तो आपको लम्बे समय में धीमा रिटर्न की सामना करना पड़ चकता हैं। Railtel के शेयर में अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे तो तो एक बार खुद एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Railtel Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से Railtel Share कैसा रहेगा?
Railtel जिस तरह से अपने मोनोपोली बिज़नस को फ़ायदा उठाकर अपने बिज़नस को तेजी से बिस्तार करते हुवे देखने को मिल रहा है इसके चलते भविस्य में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।
– क्या Railtel एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
जी हां, कंपनी के देखा जाए तो कोई भी बड़ी कर्ज का बोझ देखने को नहीं मिलते है, जिसके चलते कंपनी बहुत ही आसानी के साथ आनेवाले समय के अन्दर अपने बिज़नस को बिस्तार कर सकती हैं।
– क्या Railtel Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड पेमेंट के मामले में देखा जाए तो Railtel Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में देते हुवे नजर आता हैं।
आशा करता हु आपको Railtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आपको आ गया होगा। आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार के इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-