MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक ये IT सेक्टर की कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है। जिस तरह से कंपनी बहुत ही कम समय में बिज़नस में ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल दिखाने में सख्यम हुआ है, आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखाएगा कंपनी के बिज़नस की पूरी विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-

MindTree share price target 2022

महामारी के समय बहुत सारे सेक्टर में गिरावट का माहौल देखने मिले, लेकिन IT सेक्टर एक ऐसा सेक्टर देखने को मिले जहा लगभग सभी कंपनी अपने बिज़नस में बड़ी उछाल दिखाई हैं। MindTree भी इस सेक्टर का एक बेहतरीन कंपनी होने के कारण लगातार महामारी के समय और इसके बाद भी बिज़नस में अच्छी उछाल दिखाने में कामियाब हुआ हैं।

जिस तरह से मैनेजमेंट अपने बिज़नस की खर्च को कम करके अपने प्रॉफिट मार्जिन में बर्होतोरी करते नजर आया है, इससे कंपनी के फाइनेंसियल में काफी ग्रोथ अच्छी दिखाई देते नजर आ रहा हैं।

कंपनी में अच्छी फाइनेंसियल ग्रोथ को देखते हुवे MindTree share price target 2022 तक देखे तो पहला टारगेट आपको 5200 रूपया दिखाते नजर आने की उम्मीद हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 5600 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Nazara Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030

MindTree share price target 2023

MindTree अपने IT सेक्टर की बिज़नस e-commerce, mobile applications, cloud computing, digital transformation, data analytics जैसे बहुत सारे बिज़नस में काम करता देखने को मिलता हैं। हर उस भविस्य के टेक्नोलॉजी में MindTree का बिज़नस जुड़ा हुआ है जहा आनेवाले सालों काफी डिमांड बढ़ता नजर आनेवाला हैं।

इस बढ़ते हुवे डिमांड को देखते हुवे MindTree अपने प्रोडक्ट और सेवा में समय समय पर नए नए Innovation करते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी अपने अपडेट प्रोडक्ट और सेवा के बदलत लगातार नए नए कस्टमर भी जुड़ते जा रहे हैं।

कंपनी जिस तरह से अपने कस्टमर को बढ़ाते जा रहे है इससे जरुर उम्मीद की जा सकती है 2023 तक MindTree के शेयर प्राइस आपको पहला टारगेट 6300 रूपया दिखाते नजर आए। फिर दूसरा टारगेट आप 6600 रुपए के लिए देख सकते हैं।

Also read:- Dixon technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

MindTree share price target 2025

कंपनी अपने Revenue का ज्यादातर हिस्सा बाहर के देशो पर निर्भर करता हैं। अभी के समय देखे तो कंपनी अपने Revenue का 75 पतिशत के आसपास हिस्सा केवल अमेरिका से ही आता देखने को मिलता हैं। लेकिन जिस तरह से भारत के साथ अन्य देशो में भी IT सेक्टर की जरुरत बढ़ते देखने को मिल रहा है, जिससे इस सेक्टर की कंपनी में काफी बड़ी अबसर आनेवाले सालों में देखने को मिलनेवाला हैं।

MindTree भी आनेवाले इस बढ़ती हुई अबसर को पकड़ने के लिए भारत जैसे देशो में IT सेक्टर की डिमांड को पूरा करने के लिए पूरी फोकस करते नजर आ रहा हैं।

कंपनी अगर आनेवाले इस अबसर को पकड़ते नजर आए तो MindTree share price target 2025 तक आपको 8500 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 9000 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य

MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030

MindTree share price target 2030

MindTree अपने  बिज़नस में  लंबे समय के लिए डेवलपमेंट पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा हैं। लगातार अपने बिज़नस की बिस्तार के साथ ही मार्केट की डिमांड के हिसाव से अपने प्रोडक्ट में अच्छी काम करते देखने को मिल रहा हैं।

जिस तरह से Cloud Operation और Artificial Intelligence की डिमांड बढ़ने लगी है, मैनेजमेंट इसलिए इस सेक्टर पर काफी मजबूती से काम करते नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट जिस तरह से भविस्य को लेकर अपने बिज़नस में प्लान बनाते देखने को मिल रहा है, इससे लंबे समय में  बिज़नस की ग्रोथ बढ़ने की पूरी उम्मीद देखि जा सकती हैं।

साल 2030 तक MindTree के बिज़नस प्लान के मुताबिक अच्छी ग्रोथ दिखता नजर आए तो शेयर प्राइस 20500 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearMindTree share price target
2022 Target 1Rs 5200
Target 2Rs 5600
2023 Target 1Rs 6300
Target 2Rs 6600
2025 Target 1Rs 8500
Target 2Rs 9000
2030 TargetRs 20500
MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Future of MindTree share

इसमें कोई शक नहीं है की भविष्य में ज्यादातर सेक्टर डिजिटल की तरफ ही जाता नजर आएगा। IT सेक्टर भारत में अभी के समय और आगे भी सबसे तेजी से बढ़नेवाला सेक्टर होते नजर आनेवाला हैं। MindTree एक इस सेक्टर की एक बढ़ती हुई Midcap कंपनी होने के कारण काफी बड़ी अबसर भविस्य में दिखाई देता हैं।

साथ ही कंपनी अपने बिज़नस में खर्च को कम करके प्रॉफिट की मार्जिन बढ़ाते नजर आ रहे है, इससे भविष्य में बाकि कंपनी के मुकाबले MindTree अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

MindTree share में रिस्क

इस सेक्टर में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो कंपनी हमेशा अपने बिज़नस को अपडेट रखने के साथ ही नए नए Innovation की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। अगर भविस्य में MindTree अपने बिज़नस को अपडेट रखने में कामियाब नहीं होते है तो कंपनी उसी अनुसार मार्केट से गिरते नजर आनेवाला हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो IT सेक्टर की कंपनी में सबसे बड़ी संपत्ति कर्मचारी होता है। बहुत ही कम समय में कर्मचारी कंपनी को छोड़कर चली जाती है तो कंपनी को बहुत बड़ा नुकशान होता देखने को मिलता हैं। MindTree का भी कर्मचारी छोड़कर जानीवाली पतिशत थोड़ी ज्यादा देखने को मिलता हैं। अगर कंपनी इसको कंटोल करने में सख्यम नहीं होते है तो थोड़ा रिस्क प्रॉफिट में देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

MindTree कंपनी के बिज़नस बिल्कुल भविष्य में अच्छा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है, लेकिन कंपनी के ऊपर बताए गए रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। मैनेजमेंट आनेवाले सालों में कैसे फैसले अपने बिज़नस पर लेते है उसी के ऊपर कंपनी ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।

अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो आपको हमेशा कंपनी के फाइनेंसियल रिजल्ट के नजर बनाके रखना चाहिए। इससे आपको सही समय पर खरीदने और बेचने की अच्छा फैसले लेने में मदद करेगा।

Also read:-

TCS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न

Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

उम्मीद है आपको MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के पदर्शन भविष्य में कैसा दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top