दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Communications Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक Communications बिज़नस से जुड़ा हुआ टाटा ग्रुप की इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में जिस रफ़्तार से कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ बढ़ते हुवे नजर आया है इसकी वजह से हर कोई बड़े निवेशक Tata Communications Share अपना होल्डिंग बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आज हम Tata Communications की बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा Tata Communications Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
Tata Communications Share Price Target 2024
Tata Communications मुख्य रूप से टेलीकम्यूनिकेशन सर्विसेज प्रदान करनेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। पूरी दुनियाभर में Subsea Fiber Network बिचाने में Tata Communications एक मार्किट लीडिंग कंपनी है, जिसमे कंपनी लगभग 2.5 लाख किलोमीटर नेटवर्क को पूरी दुनियाभर में फैलाया हुआ है जिसको बिचाने के लिए कंपनी ने लगभग 1.19 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया हैं।
अभी के समय देखा जाए तो किसी भी दूसरी कंपनी के लिए पूरी दुनियाभर में इतनी बड़ी Subsea Fiber Network बिचाने के लिए उतना आसान काम बिल्कुल भी नहीं है, जिस वजह से आनेवाले दिनों में भी Tata Communications को अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाले है।
कंपनी के पास इतनी बड़ी नेटवर्क होने के चलते Tata Communications Share Price Target 2024 तक बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ के बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2100 देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Tata Communications Share Price Target 2024 Table
Year | Tata Communications Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 2100 |
Second Target 2024 | Rs 2300 |
Also read:- Infosys Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Tata Communications Share Price Target 2025
Tata Communications धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नस को डिजिटल इकोसिस्टम बनाने पर तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। कंपनी धीरे धीरे अपने कस्टमर को Secure Connected Digital Experience, Cloud, Security, Mobility & IoT, Unified Communication, Carrier Services and Content Delivery Network जैसे बहुत सारे अलग अलग तरह की डिजिटल सर्विसेज प्रदान करने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों में अपने बिज़नस की डिजिटल इकोसिस्टम के जरिए दुनियाभर की अलग अलग बिज़नस सेगमेंट की मार्किट में अपना मजबूत पोजीशन बनाए, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले समय में कंपनी के अलग अलग सेगमेंट से बहुत ही बढ़िया Revenue में ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बढ़ते जाएंगे Tata Communications Share Price Target 2025 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 2600 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2750 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Tata Communications Share Price Target 2025 Table
Year | Tata Communications Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2600 |
Second Target 2025 | Rs 2750 |
Also read:- GTL Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 कमाई देगा?
Tata Communications Share Price Target 2026
धीरे धीरे Tata Communications अपने सर्विसेज को Automotive, Media & Entertainment, Banking, Manufacturing जैसे और भी बहुत सारे इंडस्ट्रीज को कंपनी अपना सर्विसेज प्रदान करने के लिए तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से कंपनी का बिज़नस देखा जाए तो हर साल बहुत ही तेजी के साथ बढ़त होता नजर आ रहा हैं।
अलग अलग सेक्टर में देखा जाए तो कंपनी के पास पुरे ग्लोबल मार्किट में लगभग 7000 से भी ज्यादा कस्टमर देखने को मिलता है, जिनमे से Fortune 500 की लिस्ट के भी लगभग 300 बड़ी बड़ी कंपनीयाँ भी Tata Communications के ही कस्टमर दिखाई देती है, इससे ही कंपनी के बिज़नस की मजबूती का अंदाजा मिलता हैं। धीरे धीरे देखा जाए डिजिटल एडॉप्शन बढ़ने के साथ ही नए नए कंपनी भी तेजी से Tata Communications के साथ जुड़ते हुवे देखने को ,मिल रहा है, जिससे कंपनी का बिज़नस बढ़ने की रफतार बहुत ही तेज होता नजर आ रहा हैं।
जैसे जैसे कंपनी के कस्टमर बढ़ते हुवे नजर आएंगे Tata Communications Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 3100 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर अप दूसरा टारगेट 3300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।
Tata Communications Share Price Target 2026 Table
Year | Tata Communications Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 3100 |
Second Target 2026 | Rs 3300 |
Also read:- Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Tata Communications Share Price Target 2027
Tata Communications अपने बिज़नस से बेहतर इनकम बनाने के लिए धीरे धीरे कंपनी Data बिज़नस सेगमेंट के ऊपर अपना ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की फोकस दिखाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। अभी भी देखा जाए तो कंपनी के पास ज्यादातर Revenue Data बिज़नस सेगमेंट के ऊपर निर्भर करता है। मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की जिस रफ़्तार से Data बिज़नस ग्रो होता दिखाई दे रहा है इससे आनेवाले दिनों में भी कंपनी को Data बिज़नस सेगमेंट से Revenue ,में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
Data बिज़नस सेगमेंट को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातर अपने सेक्टर से जुड़ी हुई नए नए कंपनीयों को अधिग्रहण करने के साथ साथ दुसरे नए कंपनीयों के साथ भी Tata Communications पार्टनरशिप के तहत भी काम,करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है की इस सेगमेंट में भी कंपनी आनेवाले दिनों में एक लीडिंग कंपनी के रूप में उभरते हुवे नजर आ सकता हैं।
जैसे जैसे कंपनी के Data बिज़नस सेगमेंट बढ़ते जाएंगे Tata Communications Share Price Target 2027 तक उसी अनुसार बिज़नस में भी ग्रोथ होने के साथ ही पहला टारगेट आपको 3700 रुपए दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3950 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।
Tata Communications Share Price Target 2027 Table
Year | Tata Communications Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 3700 |
Second Target 2027 | Rs 3950 |
Also read:- IDBI Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Tata Communications Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखा जाए तो Tata Communications जिस बिज़नस से जुड़ा हुआ है अभी देखे तो इस बिज़नस की ग्रोथ सुरु ही हुआ है, धीरे धीरे देखा जाए तो हर कंपनी अपने बिज़नस को डिजिटिकरण पर परिवर्तन करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से आनेवाले समय में Tata Communications के बिज़नस बहुत ही अच्छी ग्रोथ की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
आनेवाले समय में ग्रोथ की अबसर को ध्यान में रखते हुवे Tata Communications लगातार अपने बिज़नस में नए नए अपडेट टेक्नोलॉजी लागु करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। कंपनी नए नए टेक्नोलॉजी पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिससे चलते धीरे धीरे कंपनी पूरी दुनिभर की मार्किट एक मजबूत कंपनी के रूप में स्थापित करने में कामियाब होता दिखाई दे रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे Tata Communications Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
Tata Communications Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Tata Communications Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 2100 |
Second target 2024 | Rs 2300 |
First Target 2025 | Rs 2600 |
Second target 2025 | Rs 2750 |
First Target 2026 | Rs 3100 |
Second target 2026 | Rs 3300 |
First Target 2027 | Rs 3700 |
Second target 2027 | Rs 3950 |
Target 2030 | Rs 6000 |
Also read:- Bank of Maharashtra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Tata Communications Share
भविस्य में टेक्नोलॉजी से जुड़ी बिज़नस की ग्रोथ की अबसर को ध्यान में रखते हुवे Tata Communications लगातर अपने बिज़नस को टेक्नोलॉजी सेगमेंट में Diversify करने पर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते कंपनी को लम्बे समय अपने बिज़नस की ग्रोथ में जरुर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
साथ ही देखा जाए तो कंपनी धीरे धीरे अपने हर सर्विसेज को दुनिभर की अलग अलग देशों में फ़ैलाने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है। मैनेजमेंट का मानना है की आनेवाले कुछ सालों में कंपनी अपने हर सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा देशों में फैलाते हुवे नजर आनेवाला है, जिसकी वजह से भविस्य में कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बहुत ही बड़ी उछाल देखने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
Also read:- Zensar Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 बेहतरीन कमाई
Risk of Tata Communications Share
Tata Communications के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी को धीरे धीरे बहुत सारे ग्लोबल प्लेयर से पतियोगिता देखने को मिल रहा है, आनेवाले दिनों में भी अगर पतियोगी कंपनी अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करता हुआ नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस में थोड़ा बहुत असर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Tata Communications को हमेशा ही बिज़नस में आगे रहने के लिए टेक्नोलॉजी में अपडेट रहना बहुत ही जरुरी होता है और इसके साथ ही Data Security पर भी कंपनी को खास ध्यान रखना पड़ता है, जिसके लिए कंपनी को हमेशा ही काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, अगर कंपनी भविस्य में अपने बिज़नस को टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने में असमर्थ होता नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस में बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाला समय टेक्नोलॉजी का ही है, Tata Communications पूरी दुनिभर की मार्किट में टेलीकम्यूनिकेशन और डाटा सर्विसेज बिज़नस सेगमेंट में जिस तरह से एक मजबूत पकड़ बनाया हुआ है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को लम्बे समय में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
आप अगर एक लम्बे समय के निवेशक हो और लागातर बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनीयों के अन्दर निवेश करने के लिए सोच रहे हो तो Tata Communications आपके लिए एक बेहतर इन्वेस्टमेंट आप्शन जरुर दिखाई देती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Tata Communications Share F.A.Q.
– भविस्य के हिसाव से Tata Communications Share कैसा रहेगा?
Tata Communications भविस्य में अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लगातर कंपनी अपने कस्टमर को अलग अलग तरह सर्विसेज ऑफर करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे चलते आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में बहुत ही ग्रोथ की संभावना जरुर नजर आ रही हैं।
– क्या Tata Communications एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
Tata Communications के ऊपर देखा जाए तो एक बड़ी मात्रा में कर्ज का जरुर देखने को मिलता है हालाकि मैनेजमेंट अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
– क्या Tata Communications Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Tata Communications Share बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती है, हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं।
उम्मीद करता हु आपको Tata Communications Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी की ग्रोथ किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-