दोस्तों आज हम बात करेंगे TTK Prestige Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक kitchenware बिज़नस सेगमेंट में देश की उभरती हुई इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। लगातर जिस तरह से कंपनी अपने मजबूत ब्रांड के जरिए मार्किट अपना मजबूत पहचान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है इसके चलते हर बड़ी निवेशक आनेवाले समय में भी बहुत ही अच्छी ग्रोथ की उम्मीद बनाते हुवे नजर आ रहा हैं।
आज हम TTK Prestige के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Table of Contents
TTK Prestige Share Price Target 2024
भारत की kitchenware बिज़नस सेगमेंट में TTK Prestige सबसे बड़ी कंपनीयों में एक देखने को मिलता है। अपने हर बिज़नस सेगमेंट में देखे तो मार्किट में कंपनी का एक मजबूत ब्रांड वैल्यू है, खासकरके प्रेशर कुकर सेगमेंट में एक लीडिंग प्लेयर भी हैं। kitchenware बिज़नस सेगमेंट में देखे तो TTK Prestige के Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, अपने हर प्रोडक्ट सेगमेंट से देखे तो कंपनी के पास काफी अच्छी मात्रा में Revenue आता हैं और हर साल लगातार तेजी से बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं।
धीरे धीरे TTK Prestige अपने kitchenware बिज़नस सेगमेंट में मजबूत ब्रांड वैल्यू की मदद से लगातार एक के एक नए प्रोडक्ट सेगमेंट में भी कंपनी एक लीडिंग ब्रांड के रूप उभरते हुवे दिखाई दे रहा हैं। भारतीय मार्किट में जिस तरह से kitchenware बिज़नस सेगमेंट में कंपनी का ब्रांड वैल्यू मजबूत होता जा रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में भी जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे ब्रांड वैल्यू मजबूत होता जा रहा है TTK Prestige Share Price Target 2024 में बिज़नस में भी उसी अनुसार अच्छी उछाल दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 780 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को छुते ही जल्दी आपको दूसरा टारगेट 830 रुपए दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
TTK Prestige Share Price Target 2024 Table
Year | TTK Prestige Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 780 |
Second Traget 2024 | Rs 830 |
Also read:- Godawari Power & Ispat GPIL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
TTK Prestige Share Price target 2025
TTK Prestige हमेशा ही कस्टमर की जरुरत को अच्छी तरह पहचानते है और उसी के हिसाव kitchenware बिज़नस सेगमेंट में समय समय पर अपने हर केटेगरी में नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लगातर उतारते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपने हर तरह की कस्टमर के लिए अलग अलग केटेगरी में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्किट में लांच किया है जिसकी डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा है और इससे कंपनी के मार्किट शेयर भी लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं।
हमेशा ही TTK Prestige का फोकस रहती है की कस्टमर को बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ साथ नए नए डिजाईन बहुत ही अच्छी प्राइस पर ऑफर करे, जिससे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट काफी ज्यादा रहता हैं। आनेवाले सालों में भी कंपनी अपने हर नए नए प्रोडक्ट केटेगरी में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्किट में लॉच करने के लिए पूरी प्लान बनाते हुवे जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
मार्किट में नए नए प्रोडक्ट उतारने के साथ ही TTK Prestige Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़ने के साथ ही पहला टारगेट आपको 900 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट भी 1000 रुपए हित होते नजर आ सकता हैं।
TTK Prestige Share Price target 2025 Table
Year | TTK Prestige Share Price target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 900 |
Second Traget 2025 | Rs1000 |
Also read:- United Spirits Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
TTK Prestige Share Price Target 2026
TTK Prestige का ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ साथ पुरे देशभर में कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी मजबूत देखने को मिलता हैं, हर छोटे बड़े गाँव और शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट फैला हुआ हैं। कंपनी के पास पुरे देशभर में देखे तो अभी लगभग 545 के आसपास exclusive stores है जो 305 शहरों में फैला हुआ है, और उसके साथ साथ 350 से भी ज्यादा Authorized Service Centre मजूद है जिसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर सेवा देने में सख्यम होता हैं।
धीरे धीरे देखे तो TTK Prestige अपने बिज़नस की पहुच को और भी मजबूती से बढ़ाने के लिए कंपनी देश की हर कोणे कोणे में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने काफी ज्यादा फोकस कर रही हैं। जैसे जैसे आनेवाले सालों में TTK Prestige अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को हर छोटे छोटे इलाके में बिज़नस को बिस्तार करते हुवे नजर आएंगे कंपनी की ग्रोथ भी उसी अनुसार बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।
बिज़नस की लगातर बिस्तार को देखते हुवे TTK Prestige Share Price Target 2026 तक अनुमान किया जा सकता है की आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1100 रूपया हित होते देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 1200 रुपए जरुर छुते हुवे नजर आनेवाला हैं।
TTK Prestige Share Price Target 2026 Table
Year | TTK Prestige Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 1100 |
Second Traget 2026 | Rs1200 |
Also read:- Navin Fluorine Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
TTK Prestige Share Price Target 2027
Kitchenware बिज़नस सेगमेंट में TTK Prestige अपने ग्रोथ को बढ़ाने के लिए नए नए कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप करने के साथ साथ अपने सेक्टर की छोटी छोटी कंपनीयों को अधिग्रहण भी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। हालही में देखे तो TTK Prestige ने Ultrafresh Modular Solution Ltd में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी किया है, मैनेजमेंट बदलते हुवे मार्किट में अपने आपको परिबर्तन करने के लिए और अपने बिज़नस की ग्रोथ को भी बढ़ाने के लिए सही रणनीती के तहत तेजी से अपना इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
मैनेजमेंट का कहना है की साल 2025 तक कंपनी लगभग 5000 करोड़ तक अपने Sales को बढ़ाने की है, जिसमे लगभग 1000 करोड़ कंपनी Inorganic Sales करके लाने की प्लान दिखाई देती हैं। TTK Prestige के मैनेजमेंट जिस रणनीति के तहत अपने बिज़नस में प्लान के मुताबिक काम करते हुवे दिखाई दे रहा है, इससे कंपनी का टारगेट समय से पहले ही पूरा होने की उम्मीद जरुर नजर आती हैं।
बिज़नस की ग्रोथ के लिए जिस तेजी के साथ काम कर रही है TTK Prestige Share Price Target 2027 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 1350 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1450 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।
TTK Prestige Share Price Target 2027 Table
Year | TTK Prestige Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 1350 |
Second Traget 2027 | Rs1450 |
Also read:- Infosys Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
TTK Prestige Share Price Target 2030
लम्बे समय में भी भारत की मार्किट में TTK Prestige के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी धीरे धीरे अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। साथ साथ कंपनी नए नए प्रोडक्ट की डेवलपमेंट और अपने मैन्युफैक्चरिंग लागत को कम से कम करने के लिए अपने Research and Development पर भी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले कुछ सालों में कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने और कस्टमर के लिए अच्छी प्राइस पर नए नए बेहतर प्रोडक्ट तेजी से मार्किट में निकलने के लिए R&D काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आनेवाला हैं, जिसका फ़ायदा कंपनी को धीरे धीरे जरुर आनेवाले सालों में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में देखे तो बिज़नस की बढ़ती अबसरों को देखते हुवे TTK Prestige Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस आपको 2500 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
TTK Prestige Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | TTK Prestige Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 780 |
Second Target 2024 | Rs 830 |
First Target 2025 | Rs 900 |
Second Target 2025 | Rs 1000 |
First Target 2026 | Rs 1100 |
Second Target 2026 | Rs 1200 |
First Target 2027 | Rs 1350 |
Second Target 2027 | Rs 1450 |
Target 2030 | Rs 2500 |
Also read:- KPIT Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of TTK Prestige Share
भविस्य में देखे तो Kitchenware इंडस्ट्री की मार्किट में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है। धीरे धीरे जैसे जैसे भारत में हर गाँव शहरीकरण होते दिखाई दे रहा है और लोगों के इनकम में बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है इसके चलते ज्यादा से ज्यादा लोग Kitchen में भी स्टाइल और ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदते हुवे नजर आ रहा है। TTK Prestige इस इंडस्ट्री में स्टाइल और ब्रांड के मामले में सबसे आगे होने के चलते इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
साथ साथ Kitchenware बिज़नस सेगमेंट में बाकि पतियोगी कंपनीयों के मुकाबले TTK Prestige एक एग्रेसिव प्लेयर है, जो इस सेगमेंट में एक के बाद एक नए केटेगरी में तेजी से कंपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए नए नए प्रोडक्ट मार्किट उतारते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को आनेवाले समय में जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- IDBI Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Risk of TTK Prestige Share
TTK Prestige के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो पुरे Kitchenware इंडस्ट्री में देखे तो बहुत सारे ऐसे पतियोगी कंपनी है और लगातर नए भी कंपनी इस इंडस्ट्री में नए नए टेक्नोलॉजी के साथ घुसता हुआ नजर आ रहा है जो अलग अलग बिज़नस केटेगरी में आनेवाले समय में TTK Prestige को काफी बड़ी टक्कर देते हुवे नजर आ सकता है।
दूसरी रिस्क को देखे तो TTK Prestige के कच्चा माल Aluminum और Stainless Steel की प्राइस हर दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहा है जिसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन भी कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर आनेवाले समय में कंपनी अपने प्रोफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट की प्राइस थोड़ा ऊपर करते है इससे कंपनी के सेल्स में थोड़ा गिरावट जरुर देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तरह से TTK Prestige Kitchenware इंडस्ट्री में अपना दबदवा बढ़ाने के लिए अपने सेक्टर की अलग अलगकेटेगरी में नए नए प्रोडक्ट मार्किट में तेजी से लांच करते हुवे दिखाई दे रहा है इसकी वजह से मार्किट में कंपनी का ब्रांड वैल्यू बढ़ते हुवे दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को लम्बे समय में भी जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अगर आप लम्बे समय में अच्छी ग्रोथवाले कंपनीयों के अन्दर निवेश करने की मन बनाते हुवे नजर आ रहे हो तो TTK Prestige Share भविस्य के हिसाव से एक बहुत बढ़िया इन्वेस्टमेंट नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
TTK Prestige Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से TTK Prestige Share कैसा रहेगा?
TTK Prestige भविस्य में Kitchenware इंडस्ट्री में अपना दबदवा बढ़ाने के लिए एक बाद एक नए केटेगरी में अपना प्रोडक्ट तेजी से लांच करते हुवे देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से अपने सेक्टर में कंपनी का शेयर तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को लम्बे समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला है।
– कब TTK Prestige Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी TTK Prestige Share में थोड़ी बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप लम्बे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश करने के लिए सोच सकते हैं।
– क्या TTK Prestige कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
TTK Prestige के ऊपर देखे तो बहुत ही छोटी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट अपने कैश रिज़र्व की पैसे से बहुत ही आसानी से सुका सकता हैं।
– क्या TTK Prestige Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे ये जरुर कहा जा सकता है की TTK Prestige Share हर साल डिविडेंड पेमेंट के मामले जरुर अच्छी दिखाई देती है, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल टाइम तु टाइम पेमेंट करता हैं।
उम्मीद करता हु आपको हमारी TTK Prestige Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी से जुड़ी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है उसका अंदाजा भी आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भो सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-