Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक फाइनेंसियल सर्विसेज बिज़नस से जुड़ा हुआ देश की सबसे बड़ी इस ग्रुप का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। हालही में रिलायंस ग्रुप से Demarjer होने के बाद Jio Financial Services Share की पदर्शन में काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Jio Financial Services के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Jio Financial Services Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Jio Financial Services Share Price Target 2024

रिलायंस ग्रुप से जुड़ा हुआ Jio Financial Services कंपनी NBFC सेक्टर में अलग अलग तरह की अपने कस्टमर को फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करती हैं। Jio Financial Services एक होल्डिंग कंपनी है जो अलग अलग सब्सिडियरी Jio Finance Limited। Jio Insurance Broking Limited, Jio Payments Bank Limited की मदद से अपने कस्टमर को लैंडिंग, बैंकिंग इन्सुरेंस, पेमेंट जैसी फाइनेंसियल सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर आता हैं।

पहले से ही मार्किट में रिलायंस ग्रुप की एक मजबूत ब्रांड वैल्यू होने की वजह से Jio Financial Services को अपने सभी फाइनेंसियल सेवा को तेजी से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुचाने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आ रहा हैं। Demarjer के बाद कंपनी का फोकस अभी इस फाइनेंसियल बिज़नस के ऊपर काफी ज्यादा फोकस बढ़नेवाले है जिससे उम्मीद किया जा सकता है कंपनी के बिज़नस को बढ़ने में काफी मदद मिलेगा।

कंपनी का बिज़नस की ग्रोथ जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Jio Financial Services Share Price Target 2024 में देखे तो बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 380 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 400 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।

YearJio Financial Services Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 380
Second Target 2024Rs 400

Also read:- GMR Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Jio Financial Services Share Price Target 2025

धीरे धीरे देखे तो Jio Financial Services डिजिटल सेगमेंट में बहुत सारे ऐसे नए अलग अलग तरह की फाइनेंसियल सर्विसेज अपने कस्टमर के लिए ऑफर करते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते इस फाइनेंसियल सर्विसेज में कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ रफ़्तार में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही हैं और आनेवाले दिनों में भी इसी तरह की तेजी बरकारार रहने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से लैंडिंग, बैंकिंग, इन्सुरेंस, पेमेंट जैसे हर तरह की फाइनेंसियल सर्विसेज में अपने बिज़नस की एक पकड़ को एक मजबूत बनाए, इसके लिए कंपनी नए नए रणनीति के तहत हर उस सेगमेंट के अन्दर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है।

जैसे जैसे कंपनी नए नए सर्विसेज को बढ़ाते जाएंगे Jio Financial Services Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 450 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर आपको जल्दी दूसरा टारगेट 480 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।

Jio Financial Services Share Price Target 2025 Table

YearJio Financial Services Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 450
Second Target 2025Rs 480

Also read:- Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Jio Financial Services Share Price Target 2026

Jio Financial Services अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी मुख्य रूप से भारत की उन क्षेत्र को ज्यादातर टारगेट कर रही है जहा पर लोगों के पास अभी भी फाइनेंसियल सर्विसेज का कोई भी आप्शन मजूद नहीं हैं। देखा जाए तो कंपनी ने ज्यादातर अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की लोगों को ज्यादा से ज्यादा फाइनेंसियल सर्विसेज देने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी Jio Financial Services ग्रामीण क्षेत्र में अपने बिज़नस की पकड़ को मजबूत बनाने के लिए नए नए क्षेत्र में अपने फाइनेंसियल सर्विसेज की पॉइंट को बढ़ाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं, जैसे जैसे कंपनी ग्रामीण  क्षेत्र में अपने सर्विसेज को बढ़ाते जाएंगे इससे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में काफी अच्छी ग्रोथ होते नजर आनेवाला हैं।

नए नए क्षेत्र में कंपनी के सर्विसेज बढ़ने के साथ ही Jio Financial Services Share Price Target 2026 तक आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 530 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 570 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Jio Financial Services Share Price Target 2026 Table

YearJio Financial Services Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 530
Second Target 2026Rs 570

Also read:- PFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Jio Financial Services Share Price Target

Jio Financial Services Share Price Target 2027

पिछले कुछ समय के अन्दर देखा जाए तो NBFC सेक्टर के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ देखा गया है, आनेवाले समय के अन्दर भी लगातार बढ़ती इकनोमिक ग्रोथ के चलते इस सेक्टर के अन्दर भी अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। रिलायंस ग्रुप की कंपनी Jio Financial Services भी इस बढ़ती ग्रोथ का सबसे फ़ायदा उठाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

Jio Financial Services धीरे धीरे अपने NBFC सेक्टर में अपना पकड़ को मजबूत बनाने के लिए अपने हर बिज़नस सेगमेंट के अन्दर हर साल काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से देखा जाए तो धीरे धीरे इस पुरे NBFC सेक्टर की अपने हर बिज़नस सेगमेंट में कंपनी का एक मजबूत पकड़ बनता हुआ नजर आ रहा है।

अपने बिज़नस सेगमेंट में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के साथ ही Jio Financial Services Share Price Target 2027 तक आपको बहुत बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 620 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 680 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Jio Financial Services Share Price Target 2027 Table

YearJio Financial Services Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 620
Second Target 2027Rs 680

Also read:- REC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Jio Financial Services Share Price Target 2030

भारत के अन्दर देखा जाए तो भी तो अभी NBFC सेक्टर की ग्रोथ तो शुरु ही हुआ है, देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के अन्दर अभी भी एक बड़ी आवादी के पास कोई भी फाइनेंसियल से जुड़ी सुबिधा मजूद नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुवे Jio Financial Services इन ग्रामीण क्षेत्र के अन्दर अपने बिज़नस को फ़ैलाने की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं।

धीरे धीरे जैसे जैसे लोग डिजिटल होते जा रहा है उसी अनुसार ऑनलाइन ही सभी तरह की फाइनेंसियल सुबिधा का लाभ उठाते हुवे देखने को मिल रही है। Jio Financial Services इस डिजिटल सेवा के अन्दर पिछले कुछ समय से मजबूती से काम करने के चलते इस बढ़ती हुई ग्रोथ का फ़ायदा कंपनी भविष्य के अन्दर ज्यादा से ज्यादा उठाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

डिजिटल फाइनेंसियल सेवा में जैसे जैसे पकड़ मजबूत होंगे Jio Financial Services Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 1100 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearJio Financial Services Share Price Target
First Target 2024Rs 380
Second Target 2024Rs 400
First Target 2025Rs 450
Second Target 2025Rs 480
First Target 2026Rs 530
Second Target 2026Rs 570
First Target 2027Rs 620
Second Target 2027Rs 680
Target 2030Rs 1100

Also read:- Motherson Sumi Share Price Target by 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Jio Financial Services Share

Jio Financial Servicesके बिज़नस को भविष्य के नजर से देखा जाए तो इसमें ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के अन्दर कंपनी का पकड़ मजबूत होता देखने को मिल रहा है इससे आनेवाले समय में एक बड़ी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती नजर आती हैं।

इसके साथ साथ Jio Financial Services धीरे धीरे NBFC सेक्टर के अन्दर जैसे जैसे अपने सर्विसेज को बढ़ाने पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इससे भविष्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।

Also read:- CDSL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Jio Financial Services Share

Jio Financial Services के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क की बात करें तो इस NBFC सेक्टर की बिज़नस के अन्दर देखा जाए तो पतियोगिता धीरे धीरे काफी ज्यादा बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है जिस वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी को अपने बिज़नस को बढ़ाने में थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो Jio Financial Services का वैल्यूएशन अभी के समय काफी ज्यादा महेंगे नजर आ रहा है जिस वजह से शेयर के अन्दर अभी बड़ी ग्रोथ दिखाने की संभावना बहुत ही कम नजर आती है जिस वजह से अभी निवेशकों इस शेयर के अन्दर निवेश से पहले थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है भारत की लगातार तेजी से इकनोमिक ग्रोथ के चलते  Jio Financial Services को इसका जरुर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। हालाकि मेरी राय में वैल्यूएशन को देखते हुवे अभी इस कंपनी के शेयर में निवेश करने से दूर रहना चाहिए, जब थोड़ा करेक्शन होता दिखाई दिए तब आप लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते है। ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Jio Financial Services Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Jio Financial Services Share कैसा रहेगा?

धीरे धीरे जब कंपनी अपने फाइनेंसियल सर्विसेज को देश की हर कोणे कोणे तक फैलाते जाएंगे इससे भविष्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिलेगा, जिसका फ़ायदा शेयरहोल्डर को भी जरुर मिलनेवाला हैं।

– कब Jio Financial Services Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब Jio Financial Services Share में थोड़ा करेक्शन होता देखने को मिले तब आप जरुर लम्बे समय इ लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

– Jio Financial Services किस ग्रुप से जुड़ा हुआ हैं?

Jio Financial Services रिलायंस ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी हैं।

उम्मीद करता हु Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कंपनी से जुड़ी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top