Suzlon Energy Share में धमाका: 402 मेगावाट के ऑर्डर के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Suzlon Energy के शेयर ने पिछले कुछ समय के अन्दर निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न देते हुवे नजर आया हैं। कंपनी को लेकर हालही में एक खबर निकलकर आई है इसके बाद शेयर में लगातर उपसाइड मूव देखने को मिल रहा है। आइए जानते है इस न्यूज़ के बारे में बिस्तार से:-

Suzlon Energy Share में धमाका 402 मेगावाट के ऑर्डर के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल

Suzlon Energy को मिला बड़ी ऑर्डर

दरअसल खबर यह थी कि कंपनी को Juniper Green Energy से 402 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 204 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करने के लिए मिला है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंजर्स को दी और इसके बाद शेयरों में अच्छी खरीदारी होते देखने को मिला हैं।

सुजलॉन राजस्थान के फतेहगढ़ में Hybrid Lattice Tubuler और 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 विंड टरबाइन जनरेटर लगाएगा। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर कंपनी को और भी ऐसे बहुत सारे बड़ी बड़ी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कंपनी के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ साथ शेयरों में भी बेहतरीन उछाल देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।

Suzlon Energy Share पर FIIs का भरोसा

सुजलॉन एनर्जी FII का भी पसंदीदा शेयर है और विदेशी संस्थागत निवेशक जमकर शेयर खरीद रहे हैं। FIIs की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 7.64% थी, जो जून 2023 में बढ़कर 7.79% हो गई। सितंबर 2023 में यह बढ़कर 10.8% हो गई और दिसंबर 2023 में यह बढ़कर 17.83% हो गई। बीती तिमाही, यानी मार्च 2024 में, यह बढ़कर 19.57% हो गई। इसका मतलब है कि FIIs का भरोसा सुजलॉन एनर्जी से कम नहीं हुआ है बल्कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Suzlon Energy Share में बेहतर रिटर्न

Suzlon Energy Share की परफॉर्मेंस की बात करें तो निवेशकों को पिछले कुछ समय के अन्दर बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाई करके दिया हैं। 1 महीने में इस शेयर ने लगभग 15 पतिशत का बहुत ही बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया हैं। 1 साल की रिटर्न को देखे तो Suzlon Energy Share ने निवेशकों को लगभग 380 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ है, जोकि एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है।

Also read:- RVNL और IRCON ने दिखाया धमाका 6 महीनों में 70% उछाल, जानें क्या है इस जबरदस्त तेजी का राज़

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top