Go Digit के शेयर गुरुवार 23 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हुए और पहले ही लिस्टिंग के दिन अपने IPO प्राइस से काफी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आ रहा है की आनेवाले दिनों के लिए इस शेयर के अन्दर निवेश करना सही रहेगा याँ फिर नहीं? आइए एक्सपर्ट इसपर क्या राय रखते है बिस्तार से जानते हैं।
Go Digit Share पर एक्सपर्ट की राय
एनालिस्ट का कहना है कि निवेशक लंबी अवधि में अच्छी मुनाफा कमाने के लिए Go Digit Share को होल्ड कर सकते हैं। Go Digit के शेयरों का इशू प्राइस की बात करें तो 272 रूपया था, लिस्टिंग के दिन इसके शेयर प्राइस 8.77 पतिशत की तेजी के साथ 305.75 रूपया पर पहुचते हुवे नजर आया हैं।
एक्सपर्ट का कहना है की जिन निवेशकों को Go Digit का Share IPO में मिला है उन्हें होल्ड करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं। Go Digit का फोकस लगातार इनोवेशन के जरिए हेल्दी प्रोडक्ट पाइपलाइन बनाए रखने, सेगमेंट रिस्क की अपनी क्षमता को बेहतर बनाने, ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने और नए बिजनेस मोड के जरिए अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करना है।
Go Digit के फाइनेंसियल पदर्शन पर एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट इस बात को लेकर सतर्क भी करते हैं कि Go Digit ने वित वर्ष 2022 तक घाटे में चल रही थी उन्होंने कहा कि कारोबार के सीमित समय के चलते भविष्य की ग्रोथ संभावना का मूल्यांकन करना मुश्किल हो जाता है।
Go Digit का वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में 101.2 करोड़ का एबिटा घटा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 570 करोड़ था। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 662.7 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। Go Digit की नरम लिस्टिंग को देखते हुए निवेशकों से संतुलित नजरिया अपनाने की सलाह दी जाती है उन्होंने कहा निवेशक अपने पोजीशन को बनाए रख सकते हैं।
Go Digit भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्राइवेट नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है जिसके पास एक आधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, इससे कंपनी आनेवाले समय के अन्दर अपने बिज़नस में बेहतर पदर्शन दिखाने की एक्सपर्ट ने पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी Go Digit का शेयरहोल्डर
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी Go Digit कंपनी के शेयरहोल्डर हैं, और लिस्टिंग के बाद कंपनी में उनके निवेश की वैल्यू चार गुना हो गई है।
इस स्टार कपल ने फरवरी 2020 को इस कंपनी में 2.5 करोड़ का निवेश किया था लिस्टिंग के बाद जब शेयर की कीमत 300 रूपया के आंकड़े को पार कर गई तो उनके निवेश कीवैल्यू भी बढ़के 10 करोड़ रूपया हो गई हैं।
Also read:- Suzlon Energy Share में धमाका: 402 मेगावाट के ऑर्डर के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”