आज हम एक ऐसे स्टॉक पर चर्चा करेंगे जिसमें निवेशक काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की। इस आर्टिकल के मदद से आज हम OLA के फाइनेंसियल पदर्शन के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की पॉजिटिव और नेगेटिव सभी पहलु को समझके इस कंपनी के शेयर में निवेश करना सही रहे याँ नहीं बिस्तार से बात करेंगे।
Ola Electric Mobility की पदर्शन
सबसे पहले Ola Electric Mobility की Q1 के रिजल्ट्स को देख लेते हैं। कंपनी का घाटा बढ़ा है, इस साल ₹47 करोड़ का घाटा रहा है, जबकि पिछले साल ₹267 करोड़ था। इसका मतलब है कि घाटे में करीब 30% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में 32% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹1644 करोड़ हो गया है। एबिटा लॉस स्थिर रहा है, करीब ₹205 करोड़ पर।
इसके साथ ही Ola Electric Mobility ने नई रोडर सीरीज की एक बाइक लॉन्च की है। इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Ola Electric Mobility की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹74,999 से शुरू होती है। OLA का दावा है कि यह बाइक 124 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देगी और 4.5 किलोवाट की बैटरी पैक से 200 किमी की रेंज मिलेगी। इस लॉन्च के बाद निवेशक काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
Ola Electric Mobility में बिज़नस की पॉजिटिव
Ola Electric Mobility के बिज़नस में कुछ पॉजिटिव बातों पर नजर डाले तो एक्सपर्ट कहना है की EV मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट आनेवाले 2027-28 तक और गिर सकती है, जिससे कंपनी के मार्जिंस बेहतर होने की उम्मीद है।
इसके साथ साथ कि कंपनी ने जून क्वार्टर में बेचे गए सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में 49% की हिस्सेदारी रखी है और अपने व्हीकल्स से जुड़े सभी अहम पार्ट्स को भारत में ही बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें बैटरी भी शामिल है। इसके चलते आनेवाले समय के अन्दर Ola Electric Mobility के बिज़नस के अन्दर काफी अच्छी प्रभाव पड़ता हुआ नजर आ सकता है।
Ola Electric Mobility में बिज़नस की नेगेटिव पॉइंट
इसके साथ साथ, Ola Electric Mobility में बिज़नस में काफी सारे नेगेटिव पॉइंट भी देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए, व्हीकल्स का धीमी गति से विस्तार, बढ़ता कंपटीशन, और सरकार के नियमों का सपोर्ट कब तक रहेगा, ये सभी कारक कंपनी पर दबाव डाल सकते हैं।
Ola Electric Mobility को बैटरी निर्माण को लेकर आनेवाले समय के अन्दर काफी सारे दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है, इससे बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर काफी ज्यादा पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं।
Ola Electric Mobility Share में निवेश करें याँ नहीं
एक्सपर्ट के मुताबिक धीरे धीरे Ola Electric Mobility अपने बिज़नस के अन्दर काफी सारे ऐसे डेवलपमेंट करते हुवे नजर आ रहा है, इसके चलते बिज़नस में आनेवाले समय के अन्दर काफी अच्छा पदर्शन देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रहा हैं।
मैनेजमेंट अपने बिज़नस को भविष्य के हिसाव से ढलने के लिए बहुत सारे ऐसे बदलाव और टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते एक्सपर्ट उम्मीद कर रही है की लम्बे समय के निवेशकों को इसका जरुर अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Also read:- रेलवे स्टॉक्स में बंपर कमाई का मौका: जानिए कौनसे शेयर करेंगे मालामाल!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”