आज हम बात करने जा रहे है सबसे तेजी से ग्रो करने की क्षमता रखनेवाले सेक्टर जिसमें आनेवाले समय के अन्दर निवेशकों को मालामाल बनाने की पूरी क्षमता रखता हैं। सेमीकंडक्टर, एथेनॉल, और रिन्यूएबल एनर्जी इन तीन उभरते हुवे सेक्टर से जुड़ी पेनी शेयर के बारे में भी बात करेंगे जिसमें निवेश करके आप लम्बे समय में मल्टी-बैगर रिटर्न कमाई कर सकते हैं।
इन तिन सेक्टर पर करें निवेश
भारत में देखा जाए तो सेमीकंडक्टर, एथेनॉल, और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनीयाँ बहुत ही तेजी के साथ अपने बिज़नस को बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं। इसका मुख्य कारण यह है की देशभर में इन सेक्टर पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस पिछले कुछ सालों के अन्दर देखने को मिला है, जिससे इन कंपनीयों को अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।
इन तीनों सेमीकंडक्टर, एथेनॉल, और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर देखे तो हर साल मार्किट में डिमांड तेजी से बढ़ते हुवे नजर आ रहा है। इसी को देखते हुवे कंपनीयाँ लगातर अपने कैपेसिटी को तेजी से बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है जिसके चलते उम्मीद किया जा सकता है की कंपनीयों को इसका फ़ायदा आनेवाले सालों के अन्दर जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
सेमीकंडक्टर सेक्टर
सेमीकंडक्टर सेक्टर भारत में सबसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में से एक है। भारत सरकार ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों के तहत इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑटोमेशन, और IoT डिवाइसों की बढ़ती मांग से इस सेक्टर में तेज़ी आई है।
इसके साथ चीन प्लस वन रणनीति के चलते भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए पसंदीदा स्थान माना जा रहा है, इसका फ़ायदा इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय मूल के कंपनीयों को मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
कुछ उभरती हुई कंपनियां जैसे कि Vedanta-Foxconn JV, SPEL Semiconductors, और MOSCHIP Technologies इस क्षेत्र में निवेश के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं।
एथेनॉल सेक्टर
एथेनॉल का उपयोग बायोफ्यूल के रूप में तेजी से बढ़ रहा है। भारत सरकार 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग (E20) लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। एथेनॉल पेट्रोल का एक सस्ता और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है। इसके साथ ही चीनी उद्योग को अतिरिक्त आय का स्रोत मिलने से कृषि क्षेत्र को भी लाभ हो रहा है।
कुछ कंपनियां जैसे Praj Industries, Balrampur Chini Mills, और Shree Renuka Sugars इस क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर
धीरे धीरे जिस तरह से पॉवर की डिमांड मार्किट में बढ़ रही है और पुनः उपयोगी ऊर्जा क्षेत्र (सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, और हाइड्रोपावर) जैसे रिन्यूएबल एनर्जी स्त्रोत पर सरकार का फोकस बढ़ रही है इसके चलते इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को आगे जाकर काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इसके साथ ही सरकार का भी देखा जाए तो प्रधानमंत्री-कुसुम योजना, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, और अक्षय ऊर्जा उत्पादन जैसे लक्ष्य आनेवाले समय के अन्दर देखने को मिल रहा हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी Tata Power (Renewables Unit), Suzlon Energy, और Adani Green Energy जैसे स्टॉक्स पर लम्बे समय में निवेश के लिए ध्यान दिया जा सकता है।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”
Also read:- गिरावट का मौका: इन 3 दमदार स्टॉक्स में निवेश कर बना सकते हैं बंपर रिटर्न