भारत की नौसेना क्षमता के लिहाज से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है। रक्षा मंत्रालय ने युद्धपोतों के लिए लगभग 70,000 करोड़ के बड़े ऑर्डर को मंजूरी देने की तैयारी कर ली है। अब इस ऑर्डर के लिए कौन से बड़े दावेदार हैं और इस खबर का किन डिफेन्स स्टॉक्स को होगा ज्यादा फ़ायदा आइए बिस्तार से जानते है:-
इन दो डिफेन्स कंपनीयों को होगा फ़ायदा
रक्षा मंत्रालय युद्धपोतों के लिए लगभग 70000 करोड़ के बड़े ऑर्डर को मंजूरी देने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए Mazagon Dock Ltd और Garden Reach Shipbuilders & Engineers के नाम सबसे आगे आ रहे हैं।
इसके अलाबा Frigate के निर्माण में भी ये दोनों कंपनियां शामिल हैं। Frigate भारत के सबसे एडवांस्ड शिप होंगे जो अभी निर्माणाधीन हैं। Mazagon Dock चार फ्रिगेट्स पर काम कर रही है, वहीं तीन Frigate पर Garden Reach Shipbuilders & Engineers काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यह ऑर्डर इन्हीं दो बड़ी कंपनियों – मेडक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के बीच बांटा जा सकता है।
Mazagon Dock और Garden Reach के आर्डरबुक
Mazagon Dock की ऑर्डर बुक में प्रभावशाली ऑर्डर शामिल हैं, जैसे Kalvari-class submarine और Project 15B Class Destroyer शामिल हैं। इन आर्डर बुक को देखे तो अंतिम रूप देने की कगार पर है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 35,000 करोड़ रुपए है।
Garden Reach की ऑर्डर बुक में नेक्स्ट जेनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और एंटी-सबमरीन वारफेयर कोरवेट्स के निर्माण के ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी ने एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल करने में भी पिछले कुछ समय में तेजी दिखाई है। इन बड़े बड़े ऑर्डर से इन दोनों ही कंपनियों के स्टॉक पर आनेवाले दिनों में सकारात्मक असर जरुर पड़ता हुआ नजर आ सकता है।
Mazagon Dock और Garden Reach शेयर की पदर्शन
Mazagon Dock Share की पदर्शन को देखे तो पिछले 6 महीनों के अन्दर लगभग 28 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया हैं। वही 1 सालों की रिटर्न को देखे तो 125 पतिशत की जबरदस्त रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।
Garden Reach Share ने भी अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके दिया हैं। पिछले एक महीनों की रिटर्न को देखे तो लगभग 40 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं। एक सालों की रिटर्न को देखे तो 300 पतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न बनाके देने में कामियाब होता नजर आया हैं।
Also read:- MTNL के शेयर में अचानक 65% का उछाल! जानिए इसके पीछे की सच्चाई और निवेशकों के लिए टिप्स
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”