दोस्तों आज हम बात करेंगे L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक मुख्य रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। इस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के कंपनी का पकड़ जिस तरह से मजबूत होता देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर बिज़नस में बड़ी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
आज हम Larsen And Toubro (L&T) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा L&T: Larsen And Toubro Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2025
भारत की इन्फ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के अन्दर देखा जाए तो Larsen And Toubro (L&T) का एक मार्किट लीडिंग कंपनीयों में एक है, जो काफी लम्बे समय से इस बिज़नस के ऊपर अपना पकड़ मजबूत करते हुवे नजर आया हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में कंपनी का पकड़ काफी मजबूत होने के चलते देखा जाए तो कंपनी का हमेशा ही आर्डर बुक भरा हुआ रहता है, जिसके चलते कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन भी हर साल बेहतर होते देखने को मिल रहा हैं।
कंपनी के पास अभी भी देखा जाए तो काफी अच्छी मात्रा में आर्डर बुक देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट धीरे धीरे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए काफी जोड़ो से काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे Larsen And Toubro (L&T) इन प्रोजेक्ट को पूरा करते हुवे नजर आएंगे आनेवाले समय के अन्दर कंपनी को और भी काफी सारे नए नए आर्डर मिलते हुवे जरुर नजर आनेवाला है, जिससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में जरुर एक बढ़िया उछाल देखने को मिल सकता हैं।
कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन बेहतर होने के साथ ही (L&T) Larsen And Toubro Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 4200 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 4350 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2025 Table
Year | (L&T) Larsen And Toubro Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 4200 |
Second Target 2025 | Rs 4350 |
Also read:- Vaibhav Global Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2026
Larsen And Toubro (L&T) का बिज़नस देखे तो केवल इन्फ्रा पर ही सीमित नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी, फाइनेंसियल, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग जैसे कई सारे सर्विसेज और बिज़नस सेगमेंट में फैला हुआ देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही कंपनी धीरे धीरे अपने रेवेन्यू स्त्रोत को बढ़ाने के लिए लगातर नए नए बिज़नस में भी प्रवेश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
देखा जाए तो कंपनी के पास लगभग 48 पतिशत रेवेन्यू इन्फ्रा बिज़नस से आता है और बाकि 52 पतिशत अलग अलग बिज़नस पर निर्भर करता हैं। Larsen And Toubro (L&T) का बिज़नस अलग अलग सेगमेंट में काफी Diversify होने के कारण आनेवाले समय में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता कंपनी के बिज़नस में दिखाई देती हैं। मैनेजमेंट का प्लान है की आनेवाले दिनों में अपने बिज़नस सेगमेंट को और ज्यादा मजबूती से बढ़ाए, जिसके कारण उम्मीद किया जा सकता है कंपनी के बिज़नस के ऊपर रिस्क काफी कम होते देखने को मिलेगा।
नए सेगमेंट में बिज़नस को जैसे जैसे बढ़ाते जाएंगे L&T Share Price Target 2026 में आपको अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 5000 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 5200 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2026 Table
Year | L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 5000 |
Second Target 2026 | Rs 5200 |
Also read:- Adani Port Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2027
Larsen And Toubro (L&T) के पास देखा जाए तो इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हर जटिल बड़े से बड़ा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मैनेजमेंट के पास काफी लम्बे समय का अनुभव मजूद देखने को मिलता है, जिसकी वजह से L&T को इनके बाकि इन्फ्रा पतियोगी कंपनी से सबसे अलग बनाता हैं। इसके साथ ही कंपनी खुदको हर नए टेक्नोलॉजी के साथ हमेशा ही अपडेट रखने के लिए लगातर R&D को मजबूत बनाने पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं।
मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले समय के अन्दर अपने मजबूत R&D की मदद से कंपनी अपने इन्फ्रा प्रोजेक्ट के अन्दर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 3D कंस्ट्रक्शन पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय में कंपनी अपने R&D की मदद से 3D कंस्ट्रक्शन जैसी नए नए टेक्नोलॉजी डेवेलोप करते जाएंगे इससे कंपनी काफी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट बहुत ही आसानी के साथ पूरा करते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इन्फ्रा के लिए नए टेक्नोलॉजी डेवेलोप करने के साथ ही L&T Share Price Target 2027 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 5900 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 6200 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हैं।
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2027 Table
Year | L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 5900 |
Second Target 2027 | Rs 6200 |
Also read:- Subex Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2028
भारत के साथ साथ देखा जाए तो इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के अन्दर Larsen And Toubro (L&T) काफी मजबूती के साथ दुनियाभर की अलग अलग देशों के अन्दर अपना पकड़ बनाते हुवे नजर आया हैं। USA & Europe, Middle East के बड़े बड़े देशों की काफी सारे प्रोजेक्ट को कंपनी सफलतापूर्वक पूरा करते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से धीरे धीरे ग्लोबल मार्किट में कंपनी का मजुदगी हर साल बढ़ते हुवे नजर आ रहा हैं।
हालाकि कंपनी के Revenue के लगभग 70 पतिशत हिस्सा केवल भारत के ऊपर निर्भर है, जिस रफ़्तार से कंपनी अपने बिज़नस की मजुदगी बाहर के देशो में भी तेजी से फैलाते जा रहे है, इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी लम्बे समय में अलग अलग देशो से भी अच्छी कमाई करते नजर आए। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर ज्यादातर विकासशील देशों की मार्किट के अन्दर मजबूत पकड़ बनाए क्यंकि इसमें आनेवाले समय के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।
नए नए मार्किट जैसे जैसे बिज़नस को फैलाते जाएंगे L&T Share Price Target 2028 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7000 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 7400 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2028
Year | L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 7000 |
Second Target 2028 | Rs 7400 |
Also read:- Indian Hotels Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2030
भारत एक विकासशील और सबसे तेजी से ग्रो करनेवाला देश होने की वजह से देखा जाए तो आनेवाले समय के अन्दर हर साल पुरे देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट काफी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं। Larsen And Toubro (L&T) देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा हुआ कंपनी होने की वजह से इस बढ़ती ग्रोथ का कंपनी को सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
साथ साथ देखा जाए तो भारत सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलपमेंट करने के लिए लगातर एक के बाद एक नए बड़ी बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, इसके लिए गवर्मेंट Larsen And Toubro (L&T) जैसी बड़ी और मजबूत कंपनीयों के साथ मिलके काम करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे L&T Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 12000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Larsen And Toubro (L&T) Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 4200 |
Second Target 2024 | Rs 4350 |
First Target 2025 | Rs 5000 |
Second Target 2025 | Rs 5200 |
First Target 2026 | Rs 5900 |
Second Target 2026 | Rs 6200 |
First Target 2027 | Rs 7000 |
Second Target 2027 | Rs 7400 |
Target 2030 | Rs 12000 |
Also read:- Adani Enterprises Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of Larsen And Toubro (L&T) Share
भविस्य के नजर से देखा जाए तो Larsen And Toubro (L&T) के बिज़नस के अन्दर देखे तो जैसे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होते दिखेगा उसी अनुसार कंपनी के बिज़नस को भी इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। भारत एक विकासशील देश होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामों के लिए काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।
इसके साथ ही Larsen And Toubro (L&T) भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के अन्दर अपने आपको मजबूत करने के लिए लगातार नए नए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर जिस तरह से काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर अपने सेक्टर में कंपनी जरुर मजबूत पोजीशन बनाके रखते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Tata Steel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 अच्छी कमाई
Risk of Larsen And Toubro (L&T) Share
Larsen And Toubro (L&T) के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नस के अन्दर कंपनी को काफी बड़ी मात्रा में पहले ही इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जिसके लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में कर्ज लेते हुवे नजर आता है, अगर प्रोजेक्ट का काम विलंब होते नजर आए तो इससे कंपनी को कर्ज पर इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा देना पड़ता है।
दूसरी रिस्क की बात करें तो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के अन्दर काफी बड़ो बड़ी कंपनी देखने को मिलता है, जो ज्यादातर प्रोजेक्ट का काम करने की पूरी कोशिश करता है, जिस वजह से पतियोगिता धीरे धीरे काफी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आ रहा है, जिसके चलते कंपनी को आनेवाले समय में अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
मेरी राय:-
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के अन्दर Larsen And Toubro (L&T) काफी मजबूत पोजीशन पर देखने को मिलता है, कंपनी के फाइनेंसियल और फंडामेंटल दोनों ही काफी मजबूत नजर आती हैं। अगर आप इन्फ्रा सेक्टर की स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो L&T स्टॉक आपके नजर में जरुर होना चाहिए, जब भी स्टॉक में गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो। लेकिन किसी भी प्राइस पर कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद अपना एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार का मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Larsen And Toubro (L&T) Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से Larsen And Toubro (L&T) Share कैसा रहेगा?
Larsen And Toubro (L&T) भविस्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नए नए टेक्नोलॉजी पर काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– कब Larsen And Toubro (L&T) Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको Larsen And Toubro (L&T) Share में थोड़ा बहुत करेक्शन होता दिखाई दिए, इसको मौका समझकर थोड़ी थोड़ी मात्रा में जरुर लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।
– क्या Larsen And Toubro (L&T) Share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता है?
पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Larsen And Toubro (L&T) Share बहुत ही अच्छी नजर आती हैं। कंपनी हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में पेमेंट करता हैं।
आशा करता हु L&T: Larsen And Toubro Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुडी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह के स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-