दोस्तों आज हम बात करेंगे Vaibhav Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक ज्वेलरी और लाइफस्टाइल बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अपने बिज़नस सेगमेंट के अन्दर कंपनी का पकड़ जिस तरह से मजबूत होता दिखाई दे रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस के अन्दर बड़ी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
आज हम Vaibhav Global के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Vaibhav Global Share Price Target कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
Vaibhav Global Share Price Target 2023
बाज़ार में जिस तरह से निवेशक Vaibhav Global के शेयर को लेकर काफी उम्मीद दिखाते नजर आ रह है, कंपनी भी अपने हर फाइनेंसियल रिजल्ट में उसी उम्मीद को लगातर पूरी करते दिखाते जा रहे हैं। Vaibhav Global अपने बिज़नस को USA,UK जैसे देशी में टीवी शोपिंग चैनेल और वेबसाइट के जरिए अपने फैशन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज प्रोडक्ट में अपने मार्किट शेयर को मजबूत पोजीशन बनाते नजर आ रहा हैं।
कंपनी अपने बिज़नस की पहुंच 100 मिलियन से भी ज्यादा घरों तक टीवी शोपिंग चैनेल की माय्धाम से बढ़ाने में सख्यम हुआ हैं। इतनी बड़ी मार्किट शेयर कंपनी के पास होने से लगातार अपने फाइनेंसियल ग्रोथ को भी बरकारार रखने में कामियाब हुआ हैं। साथ ही Vaibhav Global के बेहतरीन फाइनेंसियल के चलते FIIs और DIIs भी अपने होल्डिंग को लगातार बढ़ाने के साथ ही मजबूत स्थिति पर देखने को मिलता हैं।
लगातार अच्छी फाइनेंसियल ग्रोथ के कारण Vaibhav Global Share Price Target 2023 में आपको अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट 340 रूपया देखने को मिल सकते हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी 360 रुपए दूसरा टारगेट दिखाने की उम्मीद हैं।
Vaibhav Global Share Price Target 2023 Table
Year | Vaibhav Global Share Price Target 2023 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 340 |
Second Target 2023 | Rs 360 |
Also read:- Adani Enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Vaibhav Global Share Price Target 2024
Vaibhav Global लगातर अपने रिटेल बिज़नस को मजबूत करने के साथ ही अपने होलसेल बिज़नस (B2B) सेगमेंट में STS Jewels के साथ मिलके अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन पर पूरी फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, इसकी वजह से Vaibhav Global अपने प्रोडक्ट को USA और UK जैसी मार्किट में अधिकतर रिटेल चैनेल को बहुत ही कम समय में ही कब्ज़ा करते हुवे नजर आया हैं।
कंपनी अपने प्रोडक्ट केतेगोरी में लगातार नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारते ही जा रहे है, जिसके कारण आनेवाले दिनों में बिज़नस की रफ़्तार तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। Vaibhav Global के मैनेजमेंट की अपने Unique बिज़नस आईडिया के वजह से Fortune India में Next 500 लिस्ट में कंपनी के नंबर 65 Rank पर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से मार्किट में ब्रांड वैल्यू और भी मजबूत होते दिखाई दे रहा है और इससे बिज़नस में आनेवाले समय के अन्दर बड़ी ग्रोथ दिखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं.
कंपनी के इसी बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे Vaibhav Global Share Price Target 2024 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 400 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आएंगे। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 430 रूपया हित होने के लिए रूक सकते हैं।
Vaibhav Global Share Price Target 2024 Table
Year | Vaibhav Global Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 400 |
Second Target 2024 | Rs 430 |
Also read:- Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Vaibhav Global Share Price Target 2025
आनेवाले समय में Vaibhav Global अपने बिज़नस को पूरी दुनियाभर की ज्यादातर देशो में फ़ैलाने के लिए मैनेजमेंट भरपूर प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। Vaibhav Global के अपने subsidiary कंपनी Shop TJC ने हालही में Germany के Shop LC GMBH कंपनी को अधिग्रहण करते देखा गया है, इसी तरह से कंपनी लगातर नए नए देशों की मार्किट में काफी मजबूती के साथ अपने बिज़नस को फैलाते हुवे नजर आया हैं।
इसके साथ ही मैनेजमेंट का प्लान है की आनेवाले दिनों में दुनियाभर की अलग अलग देशों की मार्किट में अपने बिज़नस की मजबूत पकड़ बनाए, इसके लिए कंपनी लगातर अलग अलग देशों की अपने बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनीयों को अधिग्रहण करके Vaibhav Global नए नए मार्किट में अपने बिज़नस फ़ैलाने की पूरी प्लान के तहत काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जैसे जैसे कंपनी इनआर्गेनिक तरीके से बिज़नस को बढ़ाते जाएंगे Vaibhav Global Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही आपको पहला टारगेट 470 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 510 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।
Vaibhav Global Share Price Target 2025 Table
Year | Vaibhav Global Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 470 |
Second Target 2025 | Rs 510 |
Also read:- Brightcom Group Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

Vaibhav Global Share Price Target 2026
Vaibhav Global हमेशा ही अपने बिज़नस के अन्दर मजबूत पोजीशन बरकारार रखने के लिए समय समय पर काफी सारे ऐसे नए नए प्रोडक्ट को मार्किट में उतारते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस इससे काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं। अपने कस्टमर को अच्छी प्राइस पर बेहतर प्रोडक्ट ऑफर करने के लिए कंपनी अपने R&D को मजबूत बनाने पर हमेशा ही फोकस दिखाते हुवे नजर आया हैं।
देखा जाए तो Vaibhav Global अपने बेहतरीन R&D की मदद पिछले कुछ सालों के अन्दर काफी सारे ऐसे नए प्रोडक्ट और ब्रांड को लांच करते हुवे नजर आया है जिससे कंपनी अपने इंडस्ट्री के अन्दर काफी मजबूती के साथ अपना पकड़ बनाया हैं। आनेवाले समय के अन्दर भी कंपनी अपने R&D को मजबूत बनाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय के अन्दर जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अपने बिज़नस सेगमेंट में जैसे जैसे नए प्रोडक्ट लांच करते जाएंगे Vaibhav Global Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 560 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 600 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
Vaibhav Global Share Price Target 2026 Table
Year | Vaibhav Global Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 560 |
Second Target 2026 | Rs 600 |
Also read:- Tata Consumer Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतरीन कमाई
Vaibhav Global Share Price Target 2030
जैसे जैसे लोग ज्यादातर ऑनलाइन होते नजर आ रहा है Vaibhav Global भी अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए टीवी के माय्ध्यम के साथ साथ E-commerce प्लेटफार्म (website) पर जोड़ो से काम करता देखने को मिल रहा हैं। अभी के समय कंपनी के Revenue देखा जाए तो टीवी सेगमेंट से 67 पतिशत और बाकि 33 पतिशत E-commerce सेगमेंट से आता देखने को मिलता हैं।
धीरे धीरे Vaibhav Global अब वेब प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, जिसके लिए कंपनी अपने एप्लीकेशन को यूजर फ्रेंडली बनाने के साथ ही अपने कस्टमर के लिए प्रोडक्ट को EMI पर खरीदने का मौका भी देते नजर आ रहा है, जिसकी वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो E-commerce प्लेटफार्म से भी कंपनी के सेल्स में काफी अच्छी बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।
बिज़नस में सही समय पर बदलाव के कारण Vaibhav Global Share Price Target 2030 में आपको जबरदस्त कमाई करके देने के साथ शेयर प्राइस 1200 रूपया के आसपास आपको शेयर ट्रेड होने की पूरी संभावना दिखती हैं।
Vaibhav Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Vaibhav Global Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 340 |
Second Target 2023 | Rs 360 |
First Target 2024 | Rs 400 |
Second Target 2024 | Rs 430 |
First Target 2025 | Rs 470 |
Second Target 2025 | Rs 510 |
First Target 2026 | Rs 560 |
Second Target 2026 | Rs 600 |
Target 2030 | Rs 1200 |
Also read:- Kalyan Jewellers Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of Vaibhav Global share
भविस्य के नजर से Vaibhav Global के पास दुनियाभर की ज्यादतर मार्किट पर अपने बिज़नस को फ़ैलाने की बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। Assets Light बिज़नस मॉडल होने की वजह से कंपनी को अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए कंपनी को बहुत ज्यादा कैपिटल की जरुरत नहीं पड़ती, जिस वजह से Vaibhav Global अपने बिज़नस को भविष्य में बड़ी तेजी के साथ फैलाते नजर आएंगे।
Vaibhav Global अपने लम्बे समय से अपने कस्टमर की विश्वास को रखने में सख्यम हुआ है जिसके कारण कंपनी अपने ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाने में कामियाब हुआ है, इससे आनेवाले सालों कंपनी की ग्रोथ बड़ी तेजी के साथ बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
Also read:- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Vaibhav Global share
Vaibhav Global कंपनी के बिज़नस में रिस्क की बात करें तो धीरे धीरे जैसे ही लोग टीवी को छोड़कर डिजिटल प्लेटफार्म पर ट्रान्सफर होते नजर आ रहा है, और ऑनलाइन प्लेटफार्म में भी बहुत सारे नए नए पतियोगी कंपनी देखने को मिल रहा है इसका प्रभाव आनेवाले सालों Vaibhav Global के बिज़नस में देखने को मिलता हैं।
दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी की Revenue ज्यादातर एक्सपोर्ट से आता है जिसके चलते foreign exchange rate में बदलाब के कारण आपको प्रॉफिट में ऊपर नीचे होता देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनी के बिज़नस बाहर में फैला हुआ होने के कारण Trade war का जोखिंम कंपनी के ऊपर हमेशा आपको देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
बेशक Vaibhav Global अपने सेक्टर में बेहतरीन पदर्शन करते देखने को मिल रहा है लेकिन इसके रिस्क के ऊपर थोड़ी नजर आपके जरुर होना चाहिए। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो कंपनी की बेहतरीन पदर्शन और भविस्य के अबसरों को देखते हुवे आपके नजर इस स्टॉक के ऊपर जरुर होना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर निवेश करने से पहले एकबार खुद अपना एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Vaibhav Global Share F.A.Q.
– क्या Vaibhav Global share में निवेश करना सही रहेगा?
जिस तरह की पदर्शन Vaibhav Global अपने बिज़नस में दिखाते नजर आ रहा, और भविष्य के हिसाव से भी जिस तरह से अपने बिज़नस में काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से लम्बे समय में शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
– कब Vaibhav Global share खरीदना सही रहेगा?
जब कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत करेक्शन देखने को मिले तब आप लम्बे समय के लिए छोटी छोटी मात्रा में Vaibhav Global share में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।
– क्या Vaibhav Global कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
Vaibhav Global के ऊपर बहुत ही कम मात्रा में कर्ज देखने को मिलता है, जो कंपनी अपने रिज़र्व के पैसे से आसानी से सुका सकता हैं।
उम्मीद है Vaibhav Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़के आपको कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-