दोस्तों आज हम बात करेंगे NBCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक जो एक कंस्ट्रक्शन बिज़नस की कामकाजों से जुड़ा हुआ PSU कंपनी है आनेवाले सालों में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। हालाकि NBCC share के अगर आप लम्बे समय के पदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी के शेयर प्राइस में उतना खास पदर्शन देखने को नहीं मिलते, जिसके चलते हर बड़े निवेशक लम्बे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश करने के लिए कतराते नजर आते हैं।
आज हम NBCC कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे, जिससे हमें अच्छी तरह से अंदाजा मिलेगा आनेवाले समय में NBCC Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Table of Contents
NBCC Share Price Target 2024
कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़ी कामकाजों में देखे तो NBCC पुरे भारत की सबसे बड़े कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी बहुत सारे ऐसे अलग अलग तरह की प्रोजेक्ट में काम करती है जिनमे से Project Management Consultancy, Engineering Construction, Real Estate Development जैसी कामकाजों में जुड़ा हुआ हैं। इन सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजो में देखा जाए तो PSU कंपनी होने की वजह से NBCC को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।
पिछले कुछ समय से देखे तो NBCC के कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कामकाजों में एक बढ़िया ग्रोथ देखने को मिले है, जिसके कारण कंपनी ने बहुत ही कम समय में ही Net Income में एक अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आए। कंपनी के ऊपर कर्ज ना होने के कारण बहुत ही जल्द आसानी से कोई भी प्रोजेक्ट को पूरा करते नजर आते, जिसके चलते कंपनी को जल्दी से जल्दी नए प्रोजेक्ट मिलते हुवे नजर आता है और इससे कंपनी के Net Income में भी तेजी से बर्होतोरी होता नजर आ रहा हैं।
लगातार इनकम में बर्होतोरी होने के साथ ही NBCC Share Price Target 2024 में शेयरहोल्डर को अच्छी कमाई देते हुवे पहला टारगेट 170 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 180 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।
NBCC Share Price Target 2024 Table
Year | NBCC Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2023 | 170 |
Second Target 2023 | 180 |
Also read:- Finolex Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
NBCC Share Price Target 2025
NBCC के पास देखा जाए तो हर समय एक मजबूत आर्डर बुक मजूद रहते देखने को मिलता है, गवर्मेंट कंपनी होने के करण राज्य और केन्द्र सरकार की तरफ से बहुत सारे ऐसे छोटे बड़े प्रोजेक्ट में NBCC को सबसे ज्यादा महत्व प्रदान करते नजर आते है, जिसके चलते कंपनी के आर्डर बुक में कभी भी कमी होता देखने को नहीं मिलते। अभी के समय देखा जाए तो NBCC के पास लगभग 61700 करोड़ के ऊपर प्रोजेक्ट का आर्डर बुक पड़ा हुआ है।
कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कामकाजों में बर्होतोरी होने के साथ ही मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में पूरी उम्मीद कर रही है की कंपनी के आर्डर बुक में और भी अच्छी तेजी से बर्होतोरी होता जरुर नजर आएगा। जैसे जैसे NBCC के आर्डर बुक में बर्होतोरी होता नजर आएगा, इसकी वजह से जब कंपनी धीरे धीरे इन प्रोजेक्ट का काम पूरा करते नजर आएंगे बिज़नस में जरुर एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के पास जैसे जैसे प्रोजेक्ट बढ़त होते जाएंगे NBCC Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 200 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 215 रुपए जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
NBCC Share Price Target 2025 Table
Year | NBCC Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | 200 |
Second Target 2025 | 215 |
Also read:- JP Associates Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
NBCC Share Price Target 2026
NBCC लगातार भारत में बहुत सारे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम पूरा करने के साथ साथ धीरे धीरे अपने मजुदगी को अंतरराष्ट्रीय मार्किट में भी तेजी से पकड़ बनाते नजर आ रहा हैं। धीरे धीरे देखा जाए तो अपने आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके NBCC ने भारत की आसपास की देशों के साथ ही दुबई जैसी बिकषित देशों में भी नए नए बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करते दिखाई दे रहा हैं।
मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले सालों में भी बहुत सारे ऐसे अलग अलग देशों की नए बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं. धीरे धीरे जैसे जैसे NBCC आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बड़े बड़े प्रोजेक्ट का काम पूरा करते नजर आएंगे, घरेलु मार्अकिट के साथ साथ अलग अलग देशों की मार्किट में भी कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़ी बिज़नस में NBCC एक मजबूत कंपनी के रूप में उभरते हुवे देखने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
बिज़नस जैसे जैसे हर देशों में बिस्तार होते जायेंगे NBCC Share Price Target 2026 तक देखे तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ पहला टारगेट आपको 240 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 260 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
NBCC Share Price Target 2026 Table
Year | NBCC Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | 240 |
Second Target 2026 | 260 |
Also read:- HBL Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
NBCC Share Price Target 2027
NBCC अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए कंपनी ने बहुत सारे ऐसे दूसरी कंपनीयों के साथ जॉइंट वेंचर और इसके साथ साथ बिदेशो की कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे NBCC का दूसरी अलग अलग कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप को बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस भी उसी अनुसार बिस्तार होते देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय में भी देखा जाए तो NBCC लगातर नए नए कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप याँ फिर जॉइंट वेंचर के तहत काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। विश्लेषको की माने तो जैसे जैसे NBCC अपने दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप को बढ़ाते जाएंगे इससे कंपनी को अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने में काफी अच्छा फ़ायदा जरुर मिलते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी के पार्टनरशिप बढ़ते जाएंगे NBCC Share Price Target 2027 में देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 290 रूपया जाता हुआ जरुर नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 310 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में एकबार जरुर सोच सकते हो।
NBCC Share Price Target 2027 Table
Year | NBCC Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | 290 |
Second Target 2027 | 310 |
Also read:- RattanIndia Enterprises Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
NBCC Share Price Target 2030
लम्बे समय समय के लिए अगर आप कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़ी पुरे सेक्टर को देखोगे अच्छी ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। बाकि बिकषित देशों के तुलना में अभी भी देखा जाए तो भारत डेवलपमेंट के मामले बहुत ही पीछे नजर आती है, जिस वजह से आनेवाले समय में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट में काफी तेजी से बढ़त होते नजर आनेवाला है, जिसके चलते आनेवाले समय में NBCC के बिज़नस में ग्रोथ काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं।
धीरे धीरे जिस तरह भारत सरकार कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़ी सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए हर साल नए नए बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो इन बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इस सेक्टर की बेहतरीन मजबूत और गवर्मेंट कंपनी NBCC होने के चलते इस ग्रोथ का कंपनी बहुत ही अच्छी तरह फ़ायदा उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
लम्बे समय में कंपनी के बढ़ती अबसरों को देखते हुवे NBCC Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 450 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
NBCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | NBCC share price target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 170 |
Second Target 2024 | Rs 180 |
First Target 2025 | Rs 200 |
Second Target 2025 | Rs 215 |
First Target 2026 | Rs 240 |
Second Target 2026 | Rs 260 |
First Target 2027 | Rs 290 |
Second Target 2027 | Rs 310 |
Target 2030 | Rs 450 |
Also read:- Salasar Techno Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of NBCC share
भविस्य में तो कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम बढ़ते ही रहनेवाला है, जिसकी वजह से इससे जुड़ी कंपनी को जरुर फ़ायदा मिलते नजर आनेवाला हैं। NBCC अपने सेक्टर की Fundamentally मजबूत कंपनी होने के साथ ही समय समय पर गवर्मेंट का भी अच्छी सपोर्ट इस कंपनी के ऊपर देखने को मिलता है, जिसके चलते भविस्य में कंपनी अच्छी तेजी के साथ बढ़ने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
NBCC के ऊपर कर्ज ना होने के कारन भविस्य में कंपनी अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा जिसके चलते बाकि पतियोगी कंपनीयों के मुकाबले अच्छी ग्रोथ NBCC में देखने को मिल सकता हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे NBCC हर बड़े प्रोजेक्ट को अपने आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से सही समय पर पूरा करते नजर आएंगे कम्पनी के बिज़नस उसी अनुसार बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- LT Foods (Daawat) Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 बेहतरीन रिटर्न
Risk of NBCC share
NBCC के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो कंपनी के ज्यादातर Revenue गवर्मेंट प्रोजेक्ट पर ही निर्भर करता है, जिसके चलते अगर गवर्मेंट कभी भी प्राइवेट कंपनी को प्रोजेक्ट देते नजर आते है तब NBCC के बिज़नस में बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा।
दूसरा रिस्क देखा जाए तो कंपनी को जो भी प्रोजेक्ट मिला है उसको पूरा करने के लिए काफी समय लग जाता है, उसी समय के बिज गवर्मेंट की कोई भी पालिसी में परिबर्तन होने के साथ कंपनी के बिज़नस में प्रभाव डाल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी संदेह नहीं है NBCC आनेवाले समय में इस बढ़ती ग्रोथ का अच्छी तरह फ़ायदा उठाने की पूरी क्षमता रखता है, लेकिन कंपनी के बिज़नस रिस्क को बिल्कुल भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। मेरी राय में अगर आप इस सेक्टर में बहुत बड़ी रिटर्न की उम्मीद करके निवेश कर रहे हो तो थोड़ी इस सेक्टर से दूर रहना ही सही रहेगा।
क्यांकि ज्यादातर समय देखा गया है की इस सेक्टर की ग्रोथ बहुत ही धीमा होता नजर आता है, जिसके चलते आपको इस शेयर में बहुत बड़ी रिटर्न की उम्मीद थोड़ी कम दिखाई देती हैं। लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एक अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाब लेना बिल्कुल न भूले उसके बाद ही इस शेयर निवेश करने की सोचे।
NBCC Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से NBCC share कैसा रहेगा?
NBCC अपने सेक्टर में एक बेहतरीन कंपनी नजर आती है, जैसे जैसे इस सेक्टर में बढ़त नजर आएगी कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी एक अच्छी उछाल देखने को मिल सकता हैं।
– क्या NBCC कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
जी हा, अभी तक देखा जाए तो NBCC एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं।
– क्या NBCC share डिविडेंड पेमेंट करती हैं?
पिछले कुछ सालों के डेटा को देखे तो कंपनी हर साल शेयरहोल्डर को अच्छी मात्रा में डिविडेंड पेमेंट करता हैं।
उम्मीद है आपको NBCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी मिलने के साथ ही आनेवाले सालों में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल न भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक से जुड़ी जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-