दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है NMDC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक मुख्य रूप से Iron और Ore प्रोडक्शन बिज़नस से जुड़ा हुआ इस गवर्मेंट कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। Iron और Ore की लगातर बढ़ती डिमांड के चलते इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रहा हैं।
आज हम NMDC (National Mineral Development Corporation) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिल जाएगा आनेवाले सालों में NMDC Share Price Target कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Table of Contents
NMDC Share Price Target 2024
NMDC भारत की सबसे बड़ा Iron और Ore मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कुल घरेलू उत्पादन का लगभग 18 पतिशत से भी ज्यादा हिस्सा पर कंपनी का कब्ज़ा देखने को मिलता है। कंपनी दुनिया की सबसे कम लागत वाले Iron और Ore के उत्पादकों में से एक है और उन्होंने सस्ती कीमत पर अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन करने के चलते ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर कब्ज़ा करने के साथ ही सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाई करते हुवे देखने को मिलता हैं।
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद देखे तो पुरे ग्लोबल मार्किट में कमोडिटीज़ सेगमेंट की मार्किट पूरी तरह से भंग हो चूका है, जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से लगातर मेटेल सेक्टर की डिमांड काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं। विश्लेषको की माने तो आनेवाले समय में भी घरेलु और ग्लोबल मार्किट में मेटेल सेक्टर की डिमांड काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कंपनी के बिज़नस में एक अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
कम समय में देखा जाए तो मार्किट में डिमांड बढ़ने के साथ ही NMDC Share Price Target 2024 तक अच्छी तेजी के साथ पहला टारगेट आपको 250 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद जल्दी ही दूसरा टारगेट भी आपको 260 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
NMDC Share Price Target 2024 Table
Year | NMDC Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 250 |
Second Target 2024 | Rs 260 |
Also read:- Pidilite Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
NMDC Share Price Target 2025
NMDC जो पहले Iron और Ore की प्रोडक्शन करके अलग अलग स्टील बनानेवाली कंपनीयों को बेच देता था, लेकिन अब कंपनी खुद का स्टील प्लांट लगाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट किया है। आनेवाले कुछ समय में ही कंपनी के 3 MTPA कैपेसिटी वाला स्टील प्लांट संचालन होनेवाला है जिसकी मदद से कंपनी स्टील सेक्टर में भी एक बड़ी कदम बढ़ाते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
NMDC पहले से ही Iron और Ore प्रोडक्शन करने के चलते आनेवाले दिनों में कंपनी बहुत ही कम लागत में स्टील बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हुवे नजर आएंगे जिससे स्टील का प्रोडक्शन खर्च बहुत ही कम होता नजर आएगा और स्टील बिज़नस में NMDC बहुत ही तेजी के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल सकता हैं।
स्टील बिज़नस से भी जैसे जैसे मुनाफा आता हुआ नजर आएगा NMDC Share Price Target 2025 बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 290 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 310 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
NMDC Share Price Target 2025 Table
Year | NMDC Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 290 |
Second Target 2025 | Rs 310 |
Also read:- Urja Global Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
NMDC Share Price Target 2026
हर साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्किट में तेजी से बढ़ती Iron और Ore की डिमांड को देखते हुवे NMDC लगातर अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा है। अभी देखे तो कंपनी के पास पुरे देशभर में 7 Iron Mines जिसमे लगभग 40 MTPA प्रोडक्शन कैपेसिटी देखने को मिलता है। मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की साल 2025 तक अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को लगभग 67 MTPA तक ले जाने की प्लान हैं।
NMDC अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए मौजूदा Mines को बिस्तार करने के साथ साथ कंपनी नए Mines को खरीदने और इससे जुड़ी अलग अलग कंपनीयों के साथ Joint Venture करना भी सुरु कर सुका हैं। मैनेजमेंट का मानना है जिस तेजी के साथ कंपनी अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है इससे कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी लक्ष्य से पहले ही पूरा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
प्रोडक्शन क्षमता तेजी से बढ़ने के साथ ही NMDC Share Price Target 2026 तक बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 350 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 370 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।
NMDC Share Price Target 2026 Table
Year | NMDC Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 350 |
Second Target 2026 | Rs 370 |
Also read:- Amara Raja Batteries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
NMDC Share Price Target 2027
NMDC अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में अपने सब्सिडियरी कंपनीयों के अन्दर भी इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो NMDC अपने सब्सिडियरी कंपनीयों में लगभग 987 43 के आसपास इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से धीरे धीरे NMDC के सभी सब्सिडियरी कंपनीयाँ अपने सेक्टर में मजबूत होता दिखाई दे रहा हैं।
मैनेजमेंट आनेवाले समय में अपने सब्सिडियरी कंपनीयों के अन्दर और भी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे दिखाई दे रही है, उम्मीद है आनेवाले सालों में जैसे जैसे कंपनी अपने सब्सिडियरी कंपनीयों के ऊपर अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाते नजर आएंगे इसके चलते कंपनी के Revenue और Profit में भी बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल सकता हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे NMDC Share Price Target 2027 तक देखे तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 400 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 440 रुपए हित होने के लिए जरुर रुक सकते हो।
NMDC Share Price Target 2027 Table
Year | NMDC Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 400 |
Second Target 2027 | Rs 440 |
Also read:- Bajaj Finserv Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
NMDC Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखे तो जिस तरह से हर साल भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होते जा रहा है इसके चलते स्टील की डिमांड भी काफी तेजी के साथ बढ़त होते दिखाई दे रहा है। आनेवाले समय में भी जैसे जैसे लोगों के इनकम में बर्होतोरी होता नजर आएगा लोग ज्यादा से ज्यादा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करता हुआ नजर आनेवाला है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में और भी तेजी के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगनेवाली सभी तरह से मेटल की डिमांड भी काफी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आनेवाले हैं।
सरकार भी भारत की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए बहुत सारे योजना जैसे सभी के लिए आवास, शहरीकरण, मेक इन इंडिया ये सब मुहीम के तहत भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण स्टील की डिमांड भी सबसे तेजी बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा इस सेक्टर की NMDC जैसी मजबूत कंपनीयों को मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे NMDC Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 700 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
NMDC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | NMDC Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 250 |
Second Target 2024 | Rs 260 |
First Target 2025 | Rs 290 |
Second Target 2025 | Rs 310 |
First Target 2026 | Rs 350 |
Second Target 2026 | Rs 370 |
First Target 2027 | Rs 400 |
Second Target 2027 | Rs 440 |
Target 2030 | Rs 700 |
Also read:- MTAR Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of NMDC Share
भविस्य की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे NMDC जिस तरह से अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को तेजी से बढ़ाने के लिए अलग अलग कंपनीयों के साथ जॉइंट वेंचर और मजुदा प्लांट को बढ़ाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है, आनेवाले समय में जैसे जैसे कंपनी के अपने प्रोडक्शन क्षमता में बढ़त हुवे नजर आएंगे बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
साथ ही NMDC एक गवर्मेंट कंपनी होने के चलते भविस्य में आनेवाली गवर्मेंट की बहुत सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट का आर्डर कंपनी को मिलने की प्राथमिकता में सबसे ज्यादा रहनेवाली है, NMDC को भविस्य में ज्यादा से ज्यादा बड़ी बड़ी आर्डर सरकार की तरफ से मिलने के चलते आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी उछाल दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Also read:- Exide Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छा कमाई
Risk of NMDC share
NMDC के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी जो अब Iron और Ore की माइनिंग करके उसको दूसरी स्टील बनानेवाली कंपनीयों को बेच रहा है, लेकिन धीरे धीरे देखे तो ज्यादातर स्टील बनानेवाली कंपनीयाँ खुद ही Iron और Ore की माइनिंग सुरु करते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में इसका काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क को देखे तो मेटल सेक्टर चक्रीय गति से घूमनेवाला सेक्टर है, किसी समय बहुत ही डिमांड में रहता है और कभी कभी डिमांड में भारी कमी देखने को मिलता है जिसका असर शेयर प्राइस में भी काफी लम्बे समय तक देखने को मिलता है, अगर आप शेयर में गलत समय प्रवेश करोगो तो अच्छी रिटर्न के लिए काफी लम्बे समय के लिए इंतजार करना पड़ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ साथ स्टील की डिमांड भी बढ़त होते नजर आएंगे जिसका फ़ायदा जरुर इस सेक्टर से जुड़ी NMDC जैसी कंपनीयाँ उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं। अगर आप ग्लोबल न्यूज़ और घरेलु डिमांड को देखते हुवे सही समय पर सही प्राइस पर निवेश करते हो तो कम समय में ही बहुत ही अच्छी रिटर्न NMDC Share में आप कमाई कर सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले खुद एकबार कंपनी पूरी एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
NMDC Share related questions F.A.Q
– भविस्य के हिसाव से NMDC share कैसा रहेगा?
भविस्य के हिसाव NMDC के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, कंपनी जिस तरह से स्टील की डिमांड को पूरा करने के लिए प्लान के मुताबिक अपने बिज़नस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है इससे आनेवाले समय में एक बड़ी ग्रोथ जरुर उम्मीद नजर आ रही हैं।
– क्या NMDC share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
NMDC Share अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी हर साल डिविडेंड पेमेंट करता है, अगर आप किसी अच्छी डिविडेंड देनेवाली कंपनीयों के अन्दर निवेश करना चाहते हो तो NMDC share एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट जरुर दिखाई देती हैं।
– NMDC कंपनी के सम्पूर्ण नाम क्या हैं?
National Mineral Development Corporation कंपनी का सम्पूर्ण नाम हैं।
– NMDC कंपनी के चेयरमैन कौन हैं?
Shri Sumit Deb अभी NMDC के चेयरमैन पद पर नियोजीत हैं।
उम्मीद करता हु आपको हमारी NMDC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस मिलने के साथ साथ कंपनी भविस्य में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल या फिर हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-