OLA Electric के स्टॉक में 7 अक्टूबर को बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली। एक सोशल मीडिया पोस्ट इस गिरावट का मुख्य कारण बन गया। आखिर क्या है यह पूरा मामला और OLA Electric का स्टॉक कितना टूटा? आइए, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
OLA Electric Share में गिरावट जारी
OLA Electric के शेयरों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। यह स्टॉक लगातार तीसरे दिन गिरा। बाजार खुलते ही इसमें 10% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दोपहर 12 बजे तक यह स्टॉक थोड़ा संभला, लेकिन फिर भी 8% से ज्यादा की गिरावट रही और शेयर ₹90 के भाव पर आ गया।
OLA Electric, लिस्ट होने के बाद अपने ऑल-टाइम हाई से अब तक 40-43% तक गिर चुका है। OLA Electric के निवेशकों को पिछले छह में से पांच कारोबारी सत्रों में नुकसान झेलना पड़ा।
OLA Electric Share में गिरावट की वजह
आखिर OLA Electric Share में इस गिरावट की वजह क्या है? दरअसल, मामला सोशल मीडिया पर उठे एक विवाद का है। इसकी शुरुआत कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर OLA Electric के S1 सीरीज के ईवी स्कूटर के सर्विस सेंटर की स्थिति पर की गई एक पोस्ट से हुई।
इसके बाद सोशल मीडिया पर ओला स्कूटर्स की क्वालिटी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अब OLA Electric के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई है। यूजर्स लगातार ओला स्कूटर्स में आ रही समस्याओं की शिकायतें कर रहे हैं। यही मुख्य वजह है की OLA Electric Share में लगातर गिरावट का माहौल बना हुआ हैं।
OLA Electric की मार्किट शेयर में कमी
वाहन डेटा के अनुसार, अप्रैल में OLA Electric का मार्केट शेयर 52% था, जो सितंबर में घटकर सिर्फ 27% रह गया है। ओला को बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर बड़ी कंपनीयों से कड़ी चुनौती मिल रही है, क्योंकि इन कंपनियों के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है। अप्रैल में इनका मार्केट शेयर 12% था, जो सितंबर में बढ़कर 20% हो गया।
कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने के कारण धीरे धीरे OLA Electric का अपना मार्किट शेयर कम होते देखने को मिल रही है। हालाकि मैनेजमेंट कस्टमर की जरूरत को समझके अपने प्रोडक्ट में लगातर इनोवेशन करते हुवे नजर आ रहा है, आनेवाले समय के अन्दर ही पता लगेगा कंपनी की पदर्शन किस दिशा में जानेवाला हैं।
Also read:- ईरान-इजराइल के तनाव का भारत में भयानक असर! कौन सी कंपनियों पर पड़ेगा तगड़ा झटका?
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”