डिफेंस स्टॉक्स में बंपर मुनाफे का मौका! एक्सपर्ट की राय जानें और समझें सरकार की नई रणनीति

डिफेंस स्टॉक्स में देखे तो लगातार कुछ खास रिपोर्ट्स आती ही जा रही हैं, जिसने निवेशकों को पिछले कुछ समय के अन्दर बहुत ही अच्छा पैसा बना कर दिया है। आनेवाले दिनों में डिफेन्स सेक्टर में कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है इसके ऊपर एक्सपर्ट ने अपनी महत्वपूर्ण राय रखते हुवे नजर आया हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-

डिफेंस स्टॉक्स में बंपर मुनाफे का मौका एक्सपर्ट की राय जानें और समझें सरकार की नई रणनीति

डिफेन्स स्टॉक पर आनेवाले दिनों कैसा रहेगा पदर्शन

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक डिफेंस स्टॉक्स अभी काफी ज्यादा महंगे वैल्यूएशन पर हैं, और विदेशी कंपनियों के मुकाबले भी देखे तो डबल वैल्यूएशन पर नजर आ रहे हैं। इसमें एक बड़ा सवाल यह है कि कई बार डिफेन्स कंपनियों को काफी बड़ी बड़ी बहुत सारे ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन उन्हें समय पर पूरा नहीं कर पाती हैं, जिससे कंपनी और स्टॉक पर असर पड़ता है।

आनेवाले दिनों में भी हो सकता है कंपनी बहुत सारे बड़ी बड़ी आर्डर को समय पर पूरा कर ना सकें, इससे इन स्टॉक पर असर पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं।

सरकार का फोकस अब ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा

एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि इसबार की लोकसभा चुनाव में देखे तो बीजेपी का काफी कमजोर प्रदर्शन रहा है, जिससे अब आगे अपने आपको मजबूत बनाने के लिए सरकार का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा रहेगा।

ग्रामीण इलाकों में सरकार का ज्यादा खर्च होगा, जिससे डिफेंस ऑर्डर्स पर थोड़ा बहुत असर पड़ता हुआ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। हालाकि मेक इन इंडिया पर भी सरकार का आनेवाले दिनों के अन्दर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल सकता हैं।

डिफेन्स स्टॉक पर ब्रोकरेज की टारगेट

अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने आनेवाले दिनों के अन्दर अपना टारगेट देते हुवे नजर आया हैं। सबसे पहले, Bharat Electronics की बात करें तो ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट बढ़ाकर 294 कर दिया गया है। अभी स्टॉक 260 के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी आनेवाले दिनों में एक अच्छी अपसाइड देखने को मिल सकता हैं।

दूसरे, HAL (Hindustan Aeronautics Limited) की बात करें, तो इसका टारगेट ब्रोकरेज हाउस ने 3225 से बढ़ाकर 4731 कर दिया गया है। अभी स्टॉक का प्राइस 4344 रूपया के आसपास ट्रेड होता देखने को मिल रहा हैं, यानी इसमें भी आनेवाले दिनों में एक अच्छी अपसाइड दिख सकता है।

Also read:- चुनाव की अनिश्चितता में शेयर बाज़ार में भारी गिरावट: निवेश के लिए ये बेहतरीन शेयर!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए
Join Our WhatsApp Group!