बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बाजार तेजी से नए रिकॉर्ड बना रहा है, तो कभी भारी बिकवाली आ जाती है। इस उतार-चढ़ाव के बीच रेलवे सेक्टर के कुछ स्टॉक्स पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। अगर आपके पास भी रेलवे सेक्टर के शेयर्स हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? किस स्ट्रेटेजी के तहत आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं? आइए जानते एक्सपर्ट की सुझाई हुवे रेलवे स्टॉक पर राय:-
रेलवे कंपनियों पात्र सरकार का बड़ी फैसला
बीते हफ्ते केंद्रीय कैबिनेट ने आठ बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 22,660 करोड़ रुपये होगी। ये प्रोजेक्ट्स 2031 तक पूरे होने हैं। कैबिनेट के इस फैसले के बाद रेलवे कंपनियों के शेयर्स फोकस में आ गए हैं।
सरकार की बड़ी फैसले की वजह से देखे तो रेलवे स्टॉक में काफी अच्छी माहौल बनता हुआ देखने को मिल रहा है, जिस वजह से एक्सपर्ट ने भी इस सेक्टर से जुड़ी कम्पनीयों के अन्दर निवेशकों को निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आ रहा हैं।
RVNL Share पर ब्रोकरेज की टारगेट
पहला स्टॉक है Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)। अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने RVNL में बाय की रेटिंग दी है, टारगेट 650 से 715 रुपये का रखा है, और स्टॉप लॉस 500 रुपये का बताया है। बीते
एक महीने में इस शेयर में 7% के आसपास गिरावट आई है, लेकिन 6 महीने में 135% और बीते 5 सालों में 2,250% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
IRFC Share के ऊपर ब्रोकरेज की टारगेट
दूसरा स्टॉक है इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC)। ब्रोकरेज हाउस ने इसमें भी बाय की रेटिंग दी है, टारगेट 230 रुपये और स्टॉप लॉस 168 रुपये का दिया है। बीते 6 महीने में इस शेयर ने 38% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, और बीते 5 साल में 640% से ज्यादा का रिटर्न बनाके देने में सख्यम हुआ हैं।
Rites Share के ऊपर ब्रोकरेज की टारगेट
तीसरा स्टॉक है RITES Ltd। इस स्टॉक के लिए भी ब्रोकरेज हाउस ने बाय की रेटिंग दी गई है, टारगेट 730 से 380 रुपये का रखा गया है, और स्टॉप लॉस 600 रुपये का। पिछले एक सालों के अन्दर इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 40% से भी ज्यादा का रिटर्न बनाके दिया हैं। और 5 सालों की रिटर्न को देखे तो लगभग में 190% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को बनाके दिया है।
Also read:- क्या अमेरिका की मंदी का डर भारतीय शेयर बाजार को हिला देगा? JP Morgan की रिपोर्ट में खुलासा!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”