ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं | Option Trading Kaise Kare

नए निवेशक मार्केट में आने के बाद सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं (option trading kaise kare) हमेशा ही यह सवाल जरूर मन में रहते हुए देखने को मिलता है। ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा माय्ध्यम है जो निवेशकों को कम समय में ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने की पूरी समर्थ रखता है और इसके साथ ही बड़ी नुकशान का बोझ भी देने की पूरी क्षमता रखता हैं।

आज हम रिटेल निवेशकों की हिसाब से ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसके बारे में विस्तार जानकारी इस आर्टिकल की माय्ध्यम से देने की पूरी प्रयाश करूंगा, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी स्टॉक या फिर इंडेक्स में ऑप्शन की खरीद बेच कर सकेंगे। आइए आप्शन ट्रेडिंग कैसे करें इसके बारे में बिस्तार से जानते है:-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं (Option Trading Kaise Kare)

निवेशकों को ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं (Option Trading Kaise Kare) इसको जानने से पहले इसके बारे में बिस्तार जानकारी होना बहुत ही जरूरी हैं। आप्शन ट्रेडिंग में निवेशक पहले ही कुछ तय धनराशि देकर Futures के लिए शेयर याँ फिर इंडेक्स में खरीद या बेच सकते हैं, इसी तय धनराशि को ऑप्शन प्रीमियम भी कहते हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग में दो तरह के ऑप्शन होते हैं – कॉल ऑप्शन (Call Option) और पुट ऑप्शन (Put Option)। आप यदि Call Option खरीद रहे हो तो तेजी की तरफ आप पैसा लगा रहे हो ठीक उसी तरह Put Option खरीदते हो तो मंदी की तरफ पैसा लगा रहे हो। अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसको बिस्तार में जानना चाहते हो तो नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरुर पढ़े।

1. डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ेगा:-

ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने और इसको कैसे करते हैं इसके बारे में अच्छी तरह से समझने के लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत ही जरूरी हैं। मार्केट में देखा जाए तो Upstox, Zerodha, Groww जैसी बहुत सारे ऐसे स्टॉक ब्रोकर मजूद देखने को मिलता है, जिसमें आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलके ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में समझ सकते हो।

किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपको बहुत ही आसान डॉक्यूमेंट चाहिए जिसमें Pan Card, Aadhar Card, Bank Passbook जैसी मुख्य डॉक्यूमेंट शामिल हैं।

अगर आप मुझे पूछे तो में आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट इस्तेमाल करता है, आपको बता दे की में Upstox का डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट उपयोग करता हु ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए अगर आप भी Upstox के साथ  डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक में जाकर बहुत ही आसानी के साथ खोल सकते हो।

Open Your Upstox Demat Account:- Click Here

2. Futures and Option (F&O)  सेगमेंट को एक्टिव करना होगा:-

डिमैट अकाउंट को खोलने के बाद ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले Futures and Option (F&O)  सेगमेंट को एक्टिव करना होगा जब तक आप इस सेगमेंट को एक्टिव नहीं करेंगे तब तक आपको ऑप्शन से जुड़ी कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिलेगा।

F&O सेगमेंट को आप अकाउंट खोलते समय याँ फिर उसके बाद में भी एक्टिव कर सकते हो, इसके लिए आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे Bank Statement (last 6 Month), Salary Slip (Last 3 Months), (ITR Acknowledgement इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और सही रहेगा तो 24 से 48 घंटे के अन्दर ही अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

F&O सेगमेंट एक्टिव होने के बाद आपको आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में Call याँ फिर Put की खरीद बेच कर सकते हो।

3. स्टॉक याँ इंडेक्स का सिलेक्शन:-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसको जानने के लिए F&O सेगमेंट को एक्टिव हो जाने के बाद आपका सबसे पहला काम जिस स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में आप ट्रेडिंग करना चाहते हो उसका सिलेक्शन करना होगा। जो भी स्टॉक ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए योग्य है, इसके अलावा आप निफ्टी, और बैंक निफ्टी में भी Call याँ फिर Put को खरीद बेच सकते हो।

किसी भी स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक निर्धारित लॉट साइज़ के मुताबिक ही आप्शन को खरीद याँ बेचा जा सकता है। अगर आप किसी स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में खुदके क्वांटिटी के हिसाव से खरीदना चाहते हो तो आप नहीं कर सकते।

आपको बता दे की निफ्टी में एक लॉट में 50 क्वांटिटी रहते हुवे देखने को मिलता है, अगर आप इसमें आप्शन ट्रेडिंग करना चाहते  हो तो आपको मिनिमम 50 क्वांटिटी को ख़रीदा याँ बेचना पड़ेगा। और इसके साथ ही बैंक निफ्टी के अन्दर 25 क्वांटिटी रहते हुवे देखने को मिलता है, और इसमें भी आपको  आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए 25 क्वांटिटी को ख़रीदा याँ बेचना पड़ेगा।

4. Call याँ फिर Put आप्शन का चुनाव:-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसको जानने के लिए सबसे अहम काम यह है की आपको मार्किट ट्रेंड के हिसाव से Call (CE) याँ फिर Put (PE) आप्शन का चुनाव करना होगा। आपको यदि लगता है की मार्किट ऊपर जा सकता है तो आपको Call यानि CE को खरीदना होगा. अगर आपको लगता है की मार्किट नीचे जा सकता है तब आपको Put यानि (PE) को खरीदना होगा।

उदाहरण के लिए आपको बता दे की अगर निफ्टी अभी 18000 पर ट्रेड हो रहा है, अगर आपको लगता है की निफ्टी एक्सपायरी दिन के पहले 17000 के ऊपर जा जा सकता है तो आप इसके लिए Call (CE) को खरीदके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

उसी के साथ ही यदि आपको लगता है की निफ्टी एक्सपायरी के दिन से पहले 17000 से नीचे जा सकता है तो तब आप Put यानि (PE) आप्शन को खरीदके कम समय में ही बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते हो।

5. आप्शन की प्राइस का चुनाव:-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसको बेहतर तरीके से जानने के लिए जिस भी स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो उसमे Call याँ फिर Put को सेलेक्ट करने के बाद इसके Strike Price को सेलेक्ट करना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं।

Strike Price उसे कहा जाता है जिस पर Call याँ फिर Put को खरीदते और बेचते है, अगर आप निफ्टी को 18000 पर खरीदते हो तो यही आपका Strike Price होनेवाला हैं।

निफ्टी अगर 17000 पर ट्रेड होते नजर आ रहा है उसके नीचे की प्राइस 16900, 16800, 16700 को In The Money (ITM) आप्शन कहते है, मार्किट नीचे जाते है तो तो आप Put  की ITM आप्शन को खरीद सकते हैं।

उसी के साथ ही अगर निफ्टी 17000 पर ट्रेड होते दिखाई दे रहा है, उसके ऊपर की प्राइस 17100, 17200, 17300 को Out The Money (OTM) कहा जा सकता है। अगर मार्किट ऊपर जाता है तो आप Call की OTM आप्शन को खरीद सकते हो।

6. आप्शन की क्वांटिटी याँ लॉट डालों:-

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसको सीखने की अंतिम पाठ यह है की आपको Call याँ फिर Put की प्राइस चुनाव करने के बाद आप जितने पैसे से आप्शन की ट्रेडिंग करना चाहते हो तो उसी अनुसार क्वांटिटी याँ लॉट डालना.होगा।

आप यदि 1 लॉट की Call (CE) याँ फिर Put (PE) को खरीदना चाहते हो तो उसमे आपको 1 लॉट ही डालना होगा, जितने ज्यादा क्वांटिटी में आप खरीद बेच करना चाहते हो तो उसी के हिसाव से ही आपको लॉट डालना होगा।

क्वांटिटी डालने के बाद आप सीधे Buy बटन पर क्लिक करते ही आपका आप्शन खरीद लिया जाएंगे, आपको अगर कभी भी अच्छी खासी प्रॉफिट याँ फिर नुकशान होता है तो Sell बटन पर क्लिक करके इसको बेच सकते हो।

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

स्टॉपलॉस को फॉलो करना:- ऑप्शन ट्रेडिंग के सबसे पहले नंबर की नियम की बात करें तो ऑप्शन ट्रेडिंग की मदद से अगर आप अच्छी रिटर्न कम समय में कमाई करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको नुकशान को कण्ट्रोल में रखना आपको आना चाहिए, जिसके लिए आपको हमेशा ही स्टॉपलॉस को जरुर फॉलो करने की जरुरत हैं। अगर आप अच्छी तरह से स्टॉपलॉस को फॉलो ऑप्शन ट्रेडिंग करते हो तो कम नुकशान के साथ अच्छी मुनाफा कमाई किया जा सकता हैं।

चार्ट की अच्छी तरह एनालिसिस:- ऑप्शन ट्रेडिंग की दूसरी नियम की बात करें तो अच्छी तरह से ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको चार्ट की अच्छी तरह से एनालिसिस करना आना चाहिए। आप यदि चार्ट को अच्छी तरह से एनालिसिस करके अलग अलग तरह की सपोर्ट रेसिस्टेंट को पकड़के आप्शन ट्रेडिंग करते हो तो नुकशान होने की संभावना बहुत ही कम होते देखने को मिलता हैं।

मार्किट की ट्रेंड के हिसाव से ट्रेडिंग:- पल भर में देखा जाए तो ऑप्शन ट्रेडिंग में काफी ज्यादा प्राइस में उथल पुथल होते देखने को मिलता है, इसी के चलते कम समय में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए हमेशा ही आपको मार्किट की ट्रेंड के हिसाव से ट्रेडिंग करना चाहिए।

छोटी छोटी लॉट में ट्रेडिंग:- आप यदि आप्शन ट्रेडिंग में नए हो तो आपको हमेशा ही छोटी छोटी लॉट में ट्रेडिंग करने के लिए सोचना चाहिए, जबतक अपने ऊपर विश्वास पैदा नहीं होता तबतक आपको बहुत ही छोटी लॉट में काम करना चाहिए, इससे आपको कभी बड़ी नुकशान नहीं होगा और आप बहुत ही बेहतरीन तरीके से आप्शन ट्रेडिंग के बारे में काफी सीखने को मिलेगा।

Upstox में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें

देखा जाए तो बाकि प्लेटफार्म के साथ साथ Upstox में भी ऑप्शन ट्रेडिंग करने की पक्रिया सभी एक जैसी ही देखने को मिलता हैं. अगर आप Upstox के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ ट्रेडिंग कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको Upstox में Demat & Trading अकाउंट खोलना पड़ेगा।
  • दूसरी नंबर पर आपको F&O सेगमेंट को एक्टिव करना पड़ेगा, जोकि आप Bank Statement की मदद से भी बहुत ही आसानी के साथ इसको एक्टिव कर सकते हो।
  • उसके बाद आपको किसी  भी स्टॉक याँ फिर इंडेक्स में जाकर Call याँ फिर Put को सेलेक्ट करना होगा।
  • और फिर आप अपनी अमाउंट की हिसाव से लॉट को डालके बहुत ही आसानी के खरीद याँ फिर बेच सकते हो।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं  है की ऑप्शन ट्रेडिंग करना सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है, हालाकि इसमें जितने जल्दी आप अपने पैसे को गवा सकते है उसी अनुसार बहुत ही कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न भी कमाई कर सकते हो। मेरी राय में अगर आप नए हो और आप्शन ट्रेडिंग को दिलचस्पी रखते हो तो जबतक आपको इसके बारे में बेहतर अंदाजा ना मिले तबतक पहले छोटी छोटी अमाउंट से शुरु करना चाहिए। जब आपको थोड़ी समय के बाद अच्छा खासा इसके बारे में आईडिया हो तभी आपको इसमें बड़ी मात्रा में ट्रेडिंग करने के लिए सोचना चाहिए।

ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़ी सवाल F.A.Q.

– कम पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?

अगर आप कम पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक्सपायरी के दिन याँ फिर उसके आसपास के दिन में आप Call याँ फिर Put को खरीद सकते है, जब एक्सपायरी के दिन आता है तो आप्शन की प्राइस में भी उसी अनुसार गिरावट आता है तब आप कम पैसे से भी ऑप्शन ट्रेडिंग कर पाएंगे।

– क्या ऑप्शन ट्रेडिंग से हर रोज अच्छी कमाई किया जा सकता हैं?

जी हां बिल्कुल, अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग में सही रणनीति का प्रयोग करके ट्रेडिंग करते हो तो आप रोज बहुत अच्छी कमाई आसानी के साथ कर सकते हो।

– आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा ब्रोकर अच्छा हैं?

मेरी नजर में आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए Upstox बेहतर ब्रोकर नजर आ रही है, जिसमें आप बहुत ही आसानी के साथ ट्रेडिंग कर सकते है।

– क्या आप्शन ट्रेडिंग करना सबसे ज्यादा रिस्की हैं?

जी बिल्कुल, आप्शन ट्रेडिंग में अगर आप बीना सीखे ट्रेडिंग करते हो तो काफी ज्यादा नुकशान होने का रिस्क देखने को मिलता है।

मझे उम्मीद है ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बेहतर आईडिया मिल गया होगा किस तरह से इसमें ट्रेडिंग किया जा सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल याँ फिर हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारीयों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल के बारे में भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए