दोस्तों आज हम बात करेंगे Patanjali Foods Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक उपभोक्ता की दैनिक उपयोग होनेवाली प्रोडक्ट सेगमेंट से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा जाने की क्षमता रखता हैं। धीरे धीरे अपने इंडस्ट्री के अन्दर कंपनी का जिस तरह से मजबूत पकड़ बनते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो निवेशक आनेवाले समय में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
आज हम Patanjali Foods के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Patanjali Foods Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Patanjali Foods Share Price Target 2025
Ruchi Soya को Patanjali Group अधिग्रहण करने के बाद देखा जाए तो कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी ज्यादा मजबूत होते देखने को मिलता हैं। उपभोक्ता की दैनिक उपयोग होनेवाली ज्यादातर प्रोडक्ट सेगमेंट में देखा जाए तो Patanjali Foods के पास काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड मजूद है जिसकी मदद से कंपनी ने काफी मजबूती के साथ मार्केट में अपना पकड़ बनाते हुवे नजर आया हैं।
देखा जाए तो कंपनी के पास Mahakosh, Ruchi Gold, Sunrich, Nutrela Honey, Nutrela Atta, Nutrela Gold जैसी काफी सारे प्रोडक्ट सेगमेंट में कंपनी का मजबूत ब्रांड देखने को मिलाता हैं। इसके साथ साथ धीरे धीरे कंपनी एक के बाद एक नए अपने ब्रांड नाम के साथ नए नए प्रोडक्ट भी लांच करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को इससे काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Patanjali Foods Share Price Target 2025 में देखे तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2100 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 2200 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Patanjali Foods Share Price Target 2025 Table
Year | Patanjali Foods Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2100 |
Second Target 2025 | Rs 2200 |
Also read:- Tanla Platforms Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 जबरदस्त कमाई
Patanjali Foods Share Price Target 2026
धीरे धीरे मार्किट में Patanjali Foods की सभी प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे कंपनी इस डिमांड को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर कंपनी ने अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते हुवे नजर आया है।
आनेवाले समय के अन्दर देखे तो मैनेजमेंट अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अच्छी रणनीति के तहत देश की अलग अलग लोकेशन पर नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करने की योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी के कैपेसिटी में बर्होतोरी होते नजर आएंगे इससे कंपनी बहुत ही आसानी के साथ मार्किट की डिमांड को पूरा कर पाएगी और बिज़नस के अन्दर एक बेहतरीन ग्रोथ होते देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के कैपेसिटी बढ़ने के साथ ही Patanjali Foods Share Price Target 2026 में देखे तो बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ पहला टारगेट 2500 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2600 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Patanjali Foods Share Price Target 2026 Table
Year | Patanjali Foods Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2500 |
Second Target 2026 | Rs 2600 |
Also read:- Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Patanjali Foods Share Price Target 2027
Patanjali Foods अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी धीरे धीरे पुरे देशभर में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने पर काफी अच्छी तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी बहुत सारे डीलर और रिटेलर नेटवर्क की मदद से छोटे से छोटे गावों तक अपने प्रोडक्ट को फ़ैलाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर अपने प्रोडक्ट की पहुच को देश की हर कोणे कोणे तक फैलाए, इसके लिए कंपनी रणनीति के तहत अलग अलग लोकेशन की काफी सारे डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलके अपने प्रोडक्ट को तेजी से फ़ैलाने पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी का पार्टनरशिप डिस्ट्रीब्यूटर, डीलर और रिटेलर के साथ मजबूत होते दिखेगा इससे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बड़ी तेजी होते देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क जैसे जैसे मजबूत होते दिखेगा Patanjali Foods Share Price Target 2027 तक आपको बेहतरीन ग्रोथ देखने के साथ ही पहला टारगेट 2900 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 3100 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।
Patanjali Foods Share Price Target 2027 Table
Year | Patanjali Foods Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 2900 |
Second Target 2027 | Rs 3100 |
Also read:- CMS Info Systems Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न
Patanjali Foods Share Price Target 2028
देखा जाए तो Patanjali Foods का फोकस हमेशा ही अपने प्रोडक्ट के अन्दर आत्मनिर्भर बनने पर है, इसके लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए backward integration की मदद से खुदके ही कच्चा माल को तैयार करता है, इसके चलते कंपनी अपने प्रोडक्शन खर्च को काफी हट तक कण्ट्रोल करने में सख्यम होता और इससे बिज़नस को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आता हैं।
पहले देखा जाए तो कंपनी अपने खाने की तेल को प्रोडक्शन करने के लिए कच्चा माल बाहर की देश Malaysia, Indonesia से इम्पोर्ट करता हुआ देखने को मिलता था, लेकिन कंपनी अपनी इम्पोर्ट को कम करने के लिए पाम फलों की कृषि उपज बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है और इसके लिए कंपनी अपनी किसानों के साथ मिलके प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर जोड़ो से काम करता हुआ नजर आ रहा हैं।
जैसे जैसे कंपनी खुद आत्मनिर्भर बनते जा रहा है Patanjali Foods Share Price Target 2028 तक देखे तो बिज़नस को अच्छी फ़ायदा मिलने के साथ ही पहला टारगेट 3500 रूपया के आसपास मिलने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 3700 रूपया देखने को मिलनेवाला हैं।
Patanjali Foods Share Price Target 2028 Table
Year | Patanjali Foods Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 3500 |
Second Target 2028 | Rs 3700 |
Also read:- Berger Paints Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Patanjali Foods Share Price Target 2030
लम्बे समय के अन्दर Patanjali Foods उपभोक्ता की दैनिक उपयोग होनेवाली प्रोडक्ट सेगमेंट में अपना पकड़ बढ़ाने के लिए कंपनी अपने बिज़नस के अन्दर आर्गेनिक ग्रोथ के साथ साथ इनआर्गेनिक ग्रोथ पर भी काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं, इसके लिए कंपनी एक के बाद एक मजबूत ब्रांड को अपनी अन्दर अधिग्रहण करते हुवे नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय के अन्दर भी Patanjali Foods अपने इंडस्ट्री से जुड़ी बहुत सारे ऐसे नए नए ब्रांड को अधिग्रहण करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे कंपनी अधिग्रहण के जरिए अलग अलग ब्रांड को अधिग्रहण करते जाएंगे इससे Patanjali Foods को आनेवाले समय के अन्दर उपभोक्ता की दैनिक उपयोग होनेवाली प्रोडक्ट सेगमेंट के अन्दर मजबूत पकड़ बनाने में जरुर मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय के अन्दर बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Patanjali Foods Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 4500 रूपया के आसपास देखने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Patanjali Foods Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | Patanjali Foods Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2100 |
Second Target 2025 | Rs 2200 |
First Target 2026 | Rs 2500 |
Second Target 2026 | Rs 2600 |
First Target 2027 | Rs 2900 |
Second Target 2027 | Rs 3000 |
First Target 2028 | Rs 3500 |
Second Target 2028 | Rs 3700 |
Target 2030 | Rs 4500 |
Also read:- Info Edge Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई
Future of Patanjali Foods Share
भविष्य को ध्यान में रखते हुवे Patanjali Foods जिस तरह से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।
इसके साथ साथ Patanjali Foods जिस तरह से अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए लगातर ऑफलाइन में अपने नेटवर्क को मजबूती के साथ बढ़ाते जा रहा है और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी मजुदगी को बढ़ाते ही जा रहा हैं, इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस के अन्दर एक बड़ी होने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- Greaves Cotton Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Patanjali Foods Share
Patanjali Foods के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी जिस प्रोडक्ट सेगमेंट में काम करती है इसमें देखा जाए तो काफी सारे सारे बड़ी बड़ी ब्रांड देखने को मिलता है, जिसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी को अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात किया जाए तो Patanjali Foods के काफी सारे ब्रांड देखे तो मार्किट में उतना खास पदर्शन अभी तक दिखाते हुवे नजर नहीं आया है, अगर आनेवाले दिनों में कंपनी के बाकि ब्रांड मार्किट में अपना पकड़ मजबूत बनाते हुवे नजर नहीं आए तो बिज़नस की ग्रोथ पर इसका जरुर असर पड़ता हुआ नजर आनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की Patanjali Foods के बिज़नस में आनेवाले समय के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। कंपनी जिस तरह से अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से बिज़नस के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो मेरी राय में Patanjali Foods एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Patanjali Foods Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Patanjali Foods Share कैसा रहेगा?
Patanjali Foods जिस तरह से मार्किट में अपने बेहतरीन ब्रांड के जरिए अपना पकड़ मजबूत करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से भविस्य के नजर से कंपनी के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– कब Patanjali Foods Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको Patanjali Foods Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।
– क्या Patanjali Foods Share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करती हैं?
पिछले साल कंपनी ने अच्छी डिविडेंड पेमेंट करती हुई नजर आया है, उम्मीद है आनेवाले दिनों में भी कंपनी बहुत ही अच्छी डिविडेंड पेमेंट करते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
उम्मीद है आपको Patanjali Foods Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के भविस्य में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता है, उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-