Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छा मुनाफा

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। पॉवर सेक्टर में लगातर बढ़ती ग्रोथ की संभावना को देखते हुवे हर बड़े बड़े निवेशक इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के अन्दर अपना इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आनेवाले समय के अन्दर Power Grid का बिज़नस किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा भविष्य में Power Grid Share Price Target  कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-

Power Grid Share Price Target 2025

Power Grid Corporation of India एक सरकार की स्वामित्ववाली पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ एक बहुत ही मजबूत कंपनी देखने को मिलता हैं। पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस के अन्दर देखा जाए तो कंपनी के पास 85 पतिशत मार्किट शेयर के साथ एक तरह से मोनोपोली बिज़नस होल्ड करता हैं। जिस तरह से मार्किट में पिछले कुछ समय से पॉवर की डिमांड में बर्होतोरी होते देखने को मिला है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर अच्छी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले समय के अन्दर भी पॉवर सेक्टर में इसी तरह इसकी डिमांड बरकारार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं। अगर मार्किट में पॉवर की डिमांड ऐसे ही बरकारार रहते हुवे नजर आए तो कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट के अन्दर एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला है, और साथ ही उसी अनुसार शेयर प्राइस में भी अच्छी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

पॉवर की डिमांड बढ़ने के साथ ही Power Grid Share Price Target 2025 में देखा जाए तो बहुत अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 360 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 390 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

Power Grid Share Price Target 2025 Table

YearPower Grid Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 360
Second Target 2025Rs 390

Also read:- Borosil Renewables Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई का मौका

Power Grid Share Price Target 2026

भारत की पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस के अन्दर देखे तो ऐसे बहुत सारे आनेवाले सालों के लिए प्रोजेक्ट देखने को मिलता है। कंपनी के आर्डर बुक में भी काफी सारे ऐसे प्रोजेक्ट का काम देखने को मिलता है जिसको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए Power grid कंपनी को सरकार की तरफ से अनुमति देते नजर आया है, मैनेजमेंट भी इन प्रोजेक्ट का काम पूरा करने के लिए जोड़ो से काम कर रहा हैं। 

गवर्मेंट का फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर हर राज्य में पॉवर ट्रांसमिशन को मजबूत करने के लिए बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर फोकस कर रहा है, सरकार की इसी फोकस को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है आनेवाले समय के अन्दर Power grid को इससे जरुर फ़ायदा मिलेगा और कंपनी के आर्डर बुक में भी एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

 कंपनी के बढ़ती आर्डर बुक के चलते देखा जाए तो Power Grid Share Price Target 2026 तक बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 440 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 470 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Power Grid Share Price Target 2026 Table

YearPower Grid Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 440
Second Target 2026Rs 470

Also read:- PI Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 बेहतरीन रिटर्न

Power Grid Share Price Target 2027

Power Grid के पास पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस के अन्दर एक बड़ी मार्किट शेयर होने की वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो कंपनी घरेलु मार्किट के साथ इंटरनेशनल मार्किट में भी अपनी मजुदगी को बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर देखा जाए तो कंपनी ने लगभग इंटरनेशनल मार्किट की 21 देशों के अन्दर अपने बिज़नस को फैलाते हुवे नजर आया है, जिसमें Asia, Africa, CIS देश शामिल हैं।

पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस में देखा जाए तो कंपनी के पास काफी सारे ऐसे बड़ी बड़ी कस्टमर देखने को मिलता है, जो काफी लम्बे समय से जुड़ा हुआ हैं। घरेलु कस्टमर की बात करें तो लगभग 150 के आसपास देखने को मिलता है, इसके साथ ही इंटरनेशनल में भी लगभग 25 के आसपास कस्टमर देखने को मिलता है, और लगातार कंपनी नए नए मार्किट को पकड़ने के साथ ही अपने कस्टमर को बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा हैं।

जैसे जैसे कंपनी के कस्टमर बढ़ते जाएंगे Power Grid Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 500 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 560 रुपए होल्ड करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।

PPower Grid Share Price Target 2027 Table

YearPower Grid Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 500
Second Target 2027Rs 560

Also read:- HDFC Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Power Grid Share Price Target

Power Grid Share Price Target 2028

पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस में देखा जाए तो बड़े बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बहुत ही ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है, गवर्मेंट कंपनी होने की वजह से Power Grid के बिज़नस के ऊपर सरकार का फाइनेंसियल सपोर्ट हमेसा ही बने रहनेवाला है, जिसकी वजह से कंपनी बहुत ही आसानी के काफी सारे प्रोजेक्ट को एकसाथ पूरा करने में सख्यम है और इससे आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में जरुर बढ़त होते नजर आनेवाला हैं। 

इसके साथ ही देखे तो Power Grid के पास देखा जाए तो काफी ज्यादा मात्रा में कैश रिज़र्व भी मजुत देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कंपनी को काफी ज्यादा मात्रा में बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट का काम मिलते हुवे देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है आनेवाले दिनों में भी कंपनी को काफी सारे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट मिलते हुवे नजर आएंगे और अच्छी मात्रा में कैश रिज़र्व होने की वजह से बहुत ही जल्द इन प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा भी करते हुवे नजर आएंगे।

कंपनी के पास अच्छी मात्रा में कैश रिज़र्व मजूद होने के चलते Power Grid Share Price Target 2028 में देखे तो कंपनी को नए नए आर्डर मिलने के साथ ही बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 620 रूपया देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 670 रुपए देखने को जरुर मिल सकता हैं।

Power Grid Share Price Target 2028 Table

YearPower Grid Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 620
Second Target 2028Rs 670

Also read:- Relaxo Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Power Grid Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए Power Grid के बिज़नस को देखोगे कंपनी के मैनेजमेंट लगातर अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए नए नए राजस्व के स्रोत काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। आनेवाले समय की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की मजबूत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बिकषित करने के लिए पूरी प्लान बनाते हुवे नजर आ रहा है, इसके लिए कंपनी अभी से ही काम करना सालू भी कर दिया हैं।

मैनेजमेंट को बहुत ही अच्छी तरह से पता है की आनेवाले समय के अन्दर जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ते जाएंगे चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत बढ़ने के साथ इस बिज़नस में ग्रोथ की काफी संभावना नजर आती हैं। कंपनी पहले से ही अपनी मजबूत पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस के अन्दर होने की वजह से कंपनी को चार्जिंग बिज़नस में भी अपना पकड़ मजबूत बनाने में बहुत ही आसानी होगी।

लंबे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Power Grid Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 850 रूपया के आसपास देखने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearPower Grid Share Price Target
First Target 2025Rs 360
Second Target 2025Rs 390
First Target 2026Rs 440
Second Target 2026Rs 470
First Target 2027Rs 500
Second Target 2027Rs 560
First Target 2028Rs 620
Second Target 2028Rs 670
Target 2030Rs 850
Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- NTPC Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Future of  Power Grid Share

भविष्य के नजरिया से Power Grid के बिज़नस को देखा जाए तो बहुत ही अच्छा नजर आता हैं। पॉवर ट्रांसमिशन बिज़नस में Monopoly और सरकार का साथ होने की वजह से कंपनी को नए नए प्रोजेक्ट मिलते ही रहते है जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस भविस्य के हिसाव से काफी अच्छा नजर आता हैं।

साथ ही जिस तरह से हर साल लोगो में पॉवर की डिमांड बढ़ते जा रहे है उसी को देखते हुवे हर गाँव शहर में कंपनी पॉवर ट्रांसमिशन में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते दिख रहा है, इससे कंपनी का बिज़नस भी लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसको देखते हुवे जरुर कहा जा चकता है भविष्य में कंपनी के पदर्शन अच्छा होने के साथ शेयरहोल्डर को भी अच्छी रिटर्न कमाई करके जरुर दे सकता हैं।

Also read:- Bharti Airtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Power Grid Share

Power Grid के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो इस ट्रांसमिशन बिज़नस के अन्दर धीरे धीरे प्राइवेट कंपनी भी उतारते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर पतियोगिता बढ़ने के कारण कंपनी के मार्किट शेयर में थोड़ी बहुत गिरावट होते जरुर देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो Power Grid को ज्यादातर प्रोजेक्ट सरकार की तरफ से ही मिलते हुवे देखने को मिलता है, अगर गवर्मेंट की कोई भी नीति में बदलाव होते नजर आए तो इससे कंपनी को नए नए प्रोजेक्ट मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इससे बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर भी इसका प्रभाव जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तरह से मार्किट में पॉवर की डिमांड तेजी से बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से Power Grid  के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है, इसके साथ ही डिविडेंड देने के मामले में भी देखे तो कंपनी का शेयर काफी अच्छा दिखाई देती हैं।

अगर आप यदि वैल्यू इन्वेस्टर हो या रिस्क स्टॉक में इन्वेस्ट करने से दूर रहना चाहते हो तो आपके पोर्टफोलियो के लिए Power Grid  Share अच्छा पसंद हो चकता हैं। लेकिन किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर राय ले या फिर खुद एकबार अपना एनालिसिस जरुर करें।

Power Grid Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Power Grid Share कैसा रहेगा?

Power Grid  जिस तरह से भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर अपने बिज़नस में अलग अलग रेवेन्यू स्रोत पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

– कब Power Grid Share में निवेश करना सही रहेगा?

Power Grid Share में जब थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप लम्बे समय के लिए छोटी छोटी मात्रा में निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

– क्या Power Grid Share अच्छा डिविडेंड देती हैं?

पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है कि Power Grid Share अपने शेयरहोल्डर को हर साल काफी अच्छा डिविडेंड पेमेंट करता हैं।

आशा करता हु Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के आपको कंपनी के बिज़नस की सारी डिटेल्स के साथ भविष्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। ऐसे ही शेयर मार्केट के महत्वपूर्ण शेयर की जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Scroll to Top