शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक्स ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को मोटी कमाई करवाई है। आज हम रेलवे की एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करेंगे जिसे लगातर एक के बाद एक कई बड़े ऑर्डर्स मिल रहे हैं।
यही वजह है कि रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर्स में बीते कुछ कारोबारी सत्र से शानदार तेजी देखी जा रही है। हम बात कर रहे हैं RVNL यानी Rail Vikas Nigam Ltd की, जिसे एक बड़ा ऑर्डर मिल गया है।
RVNL को मिला बड़ी आर्डर शेयर हुआ रॉकेट
RVNL से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है जो कंपनी के निवेशकों के लिए भी काफी अहम है। दरअसल मामला यह है कि कंपनी को NTPC की तरफ से 495 करोड़ का काम मिला है जिसे आरवीएनएल को 66 महीने के अंदर पूरा करना है।
NTPC से पहले RVNL को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से 38.1 करोड़ का काम मिला था। इस काम को पूरा करने के लिए RVNL के पास 15 महीने का समय है। वहीं, 6 जून को कंपनी को आसनसोल डिवीजन के तहत सीतारामपुर बायपास लाइन के निर्माण के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वी रेलवे से 515 करोड़ का ऑर्डर मिला था।
RVNL Share की पदर्शन
अब एक के बाद एक कई बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से RVNL के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, कंपनी के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते कुछ समय में बढ़िया पदर्शन दिखाते हुवे नजर आया हैं.
पिछले एक महीने में आरवीएनएल के निवेशकों को 43 पतिशत से ज्यादा का मुनाफा हासिल हुआ है जबकि 6 महीने में कंपनी ने लगभग 119% से ज्यादा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वही, एक साल की रिटर्न की बात करें तो शेयर ने अपने निवेशकों करीव 199 पतिशत की तूफानी रिटर्न कमाई करके देते हुवे नजर आया हैं.
रेलवे सेक्टर में होगी बड़ी कमाई
सरकार का पहले से ही काफी ज्यादा फोकस रेलवे सेक्टर पर रहा है, अब फिर से गवर्मेंट आने के बाद इस सेक्टर के अन्दर बहुत सारे ऐसे डेवलपमेंट होते देखने को मिलनेवाला है, जिसका फ़ायदा इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनीयों को मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
देखा जाए तो रेलवे सेक्टर में बहुत सारे ऐसे बड़ी बड़ी आर्डर पड़ा हुआ है जिसको आनेवाले दिनों के अन्दर सरकार रिलिश करता हुआ नजर आनेवाला है, इससे RVNL के बिज़नस को अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे जरुर नजर आएंगे।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”