भारतीय शेयर बाजार का सबसे ज्यादा मजबूत शेयर 2021

लंबे समय तक बहुत लोग निवेश तो करना चाहते हैं। लेकिन कोई भी विश्लेषण करके शेयर खरीदना नहीं चाहते जिससे, बहुत बड़ा नुकशान भी हो सकता हैं। आज हम बताएँगे 5 ऐसे शेयर जो भारतीय शेयर बाजार का सबसे ज्यादा मजबूत शेयर हैं। जिनमे हम कभी भी किसी भी समय निवेश कर सकते हैं। चाहे मार्केट का Valuation सस्ता है या महंगा। जिन 5 कंपनी के शेयर के बारे में बात करेंगे वो उस सेक्टर की मार्केट लीडर हैं। कंपनी का बिज़नस, Fundamental बहुत ज्यादा मजबूत हैं। और पिछले कुछ सालों में शेयरहोल्डर को जबरदस्त रितर्न कमाके दिया हैं। आइए जानते हैं अच्छी तरह से-

भारतीय शेयर बाजार का 5 सबसे ज्यादा मजबूत शेयर:-

  • Hindustan Unilever:- FMCG सेक्टर की सबसे ज्यादा मजबूत शेयर HUL(Hindustan Unilever Limited)। इस कंपनी के पास हर वो चीज है जो रेगुलर हमारे या आपके घर पर इस्तेमाल होता हैं। चाहे lockdown, कोरोना जैसी इतना बड़ा बिपति क्यों ना आए लेकिन इसका प्रोडक्ट जरुर इस्तेमाल करोगे। कोरोना जैसे इतना खराब समय में भी इस कंपनी के शेयर में इतना ज्यादा गिराबत देखने को नहीं मिला। पिछले 5 साल की बात करे तो शेयर ने करीब 170% जबरदस्त रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया है। Hindustan Unilever का Market cap 5,62,009 करोड़ जो की इस सेक्टर का सबसे बड़ा लीडर हैं। कंपनी का Revenue और Profit दोनों लगातार बढ़ ही रहा हैं। जिसके कारण आप इस कंपनी पर कभी भी निवेश सुरु कर सकते हैं।
YEAR FY2019 (in Crore) FY2020 (in Crore) FY2021 (in Crore)
REVENUE 39860 40487 47555
PROFIT 6054 6748 7995
HUL Revenue And Profit 2019 to 2021

Share Market ka sabse majbut share:-

  • Reliance Industries Ltd:- इस कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता। Reliance Industries 14,94,647 करोड़ Maeket cap के साथ भारत का सबसे बड़ा कंपनी हैं। इस कंपनी का प्रोडक्ट केवल JIO ही नहीं अलग अलग सेक्टर में बिभाजित हैं। कंपनी का मालिक Mukesh Ambani अपना अलग अलग बिज़नस के साथ  Digital बिज़नस में ज्यादा फोकस कर रहा हैं। JIO की बात करे तो अभी के समय NO1 पोजीशन लेके रखा हैं। भबिस्य में उसको और ज्यादा बड़ा करना Realince Industries का मुख्य लक्ष्य हैं। Reliance की शेयर प्राइस की बात करे तो पिछले 5 सालों में 365% का जबरदस्त मुनाफा अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं। इस कंपनी का Fundamental बहुत ही अच्छा है। हर साल Revenue  के साथ Profit भी बढ़ रहा हैं। भारत आनेवाले कुछ सालों में पूरी तरह से Digital की तरफ जानेवाला हैं। इसमें सबसे ज्यादा JIO यानि Reliance Industries को प्रॉफिट होनेवाला हैं।
YEAR FY2019 (in Crore) FY2020 (in Crore) FY2021 (in Crore)
REVENUE 577698 610806 505153
PROFIT 39588 39354 49128
Reliance Revenue And Profit 2019 to 2021
  • Tata Consultancy Services:- TCS Tata Group की सबसे बड़ा कंपनी और Market cap के हिसाब से 2nd सबसे बड़ा कंपनी। TCS बहुत सारे सेवाएं हमें देता हैं. उनमे से सबसे ज्यादा Revenue कमाई करनेवाला सेवा है Application development or Maintenance Services। इस कंपनी को सबसे ज्यादा Revenue आता है America और Europe के देशो से। सारे दुनिया के साथ साथ भारत भी ऑनलाइन की तरफ जा रहा है। जिससे इस कंपनी को आगे बहुत ज्यादा फ़ायदा होनेवाला हैं। भबिस्य में Artificial intelligence का प्रयोग बहुत ज्यादा होनेवाला है। इस Technology पर TCS बहुत जोड़ो से काम कर रहा हैं। TCS इनके पतियोगी कंपनी से काफी आगे हैं। पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने 160% का अच्छा रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं। इसका Financial भी बहुत अच्छा है हर साल Profit और Revenue में ग्रोथ देखने को मिला हैं।
YEAR FY2019 (in Crore) FY2020 (in Crore) FY2021 (in Crore)
REVENUE 150774 161541 167311
PROFIT 31472 32340 31430
TCS Revenue And Profit 2019 to 2021
भारतीय-शेयर-बाजार-का-सबसे-ज्यादा-मजबूत-शेयर-2021-Share-Market-ka-sabse-majbut-share

भारतीय शेयर बाजार का अच्छा शेयर:-

  • HDFC Bank:- किसी भी देश को बिकाश करना है तो उसका बैंकिंग सेक्टर मजबूत होना बहुत जरुरी हैं। भारत ग्रो हो रहा है इसके साथ Banking सेक्टर भी ग्रो होगा। भबिस्य में लेन-देन Cashless होनेवाला हैं। इस cashless इकॉनमी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट जिनको होगा भारत का बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा HDFC बैंक. इस Bank का Market cap 8,22,326 करोड़ हैं। पिछले 5 सालों में 156% का जबरदस्त रितर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं। बहुत अच्छा Fundamental साथ ही Revenue और Profit में भी तेजी से ग्रो हो रहा हैं।
YEAR FY2019 (in Crore) FY2020 (in Crore) FY2021 (in Crore)
REVENUE 1,24,107.79 1,47,068.26 1,55,885.28
PROFIT 22,332.43 27,253.95 31,833.21
HDFC Revenue And Profit 2019 to 2021
  • Britannia:- बहुत सारे पतियोगी कंपनी को पीछे छोड़कर Britannia है भारत की सबसे बड़ी बिस्कुट कंपनी। कोरोना काल के समय भी इस कंपनी के बिक्री में गिराबत नहीं देखि गए। इतने बुरे समय में भी कंपनी अच्छा प्रदर्शन किये. जिससे ये पता चलता है कंपनी कितनी मजबूत हैं। Britannia का Market cap 87479 करोड़ हैं. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने करीब 170% का बहुत अच्छा मुनाफा शेयरहोल्डर को कमाके दिया हैं। कंपनी का Fundamental और Financial बहुत अच्छा हैं और हर साल Revenue और Profit में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिला हैं।
YEAR FY2019 (in Crore) FY2020 (in Crore) FY2021 (in Crore)
REVENUE 11,261.12 11,879.39 13,449.82
PROFIT 1,159.12 1,402.63 1,863.90
Britannia Revenue And Profit 2019 to 2021
मेरी राय:-

जो भी 5 शेयर के बारे में बताया गया ये शेयर उस सेक्टर की सबसे बड़े कंपनी हैं। जब भी शेयर मार्केट में गिराबत का का माहोल रहता है छोटे कंपनी का शेयर में बहुत गिराबत देखने को मिलता है। लेकिन Fundamental और Financial अच्छा कंपनी में बहुत कम गिरावट देखने को मिलता हैं। आप किसी भी समय उनमे निवेश सुरु कर सकते हैं।

आशा करता हु आपको भारतीय शेयर बाजार का सबसे ज्यादा मजबूत शेयर (Share Market ka sabse majbut share) आपको मिल गया होगा। आपके मन में इससे जुड़ी कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी बिस्तार से जानने और बाज़ार के महत्पूर्ण खबर के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

ITC जैसा अच्छा shares क्यों नहीं बढ़ते

Best 5 Electric Vehicle Shares in India 2021

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए
Join Our WhatsApp Group!