बाज़ार जैसा उम्मीद कर रही थी उसके मुताबिक ना होने के कारण भारतीय शेयर बाज़ार में रिजल्ट के बाद काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं। इस गिरावट के बाद अभी देखे तो बहुत सारे ऐसे बेहतरीन कंपनीयाँ देखने को मिल रहा है, जो बहुत ही अच्छी प्राइस पर मिल रहा है, जिसमें निवेश करके आप आनेवाले दिनों के अन्दर बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते हैं।
चुनाव की अनिश्चितता में किन शेयरों में करें निवेश
चुनाव की रिजल्ट को लेकर BJP जो पहले दावा कर रही थी उसको लेकर अभी स्पष्टता दिख नहीं रही, जिस वजह से अभी India VIX भी 26 के ऊपर बनी है जोकि दर्शाता है कि अभी बाज़ार में काफी वोलाटिलिटी बनी हुई हैं।
इसी बीज देखे तो इन्वेस्टमेंट के नजरिया से बाज़ार में कुछ कंपनीयों के अन्दर काफी अच्छी अबसर नजर आ रही है, जिसमें आप गिरावट का फ़ायदा उठाके निवेश करने के लिए सोच सकते हैं। आइए इन शेयरों के बारे में बात करते है:-
Berger Paints Share
पहला कंपनी है पेंट सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Berger Paints, जिसमें बहुत ही अच्छी कमाई का मौका बनता हुआ नजर आ रहा हैं।
अभी इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो लगभग 458 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, अपने आल टाइम हाई से इस शेयर ने करिव 35 पतिशत के आसपास गिरावट दिखा सुका, बाज़ार की इस गिरावट का मौका उठाकर आपको जरुर लम्बे समय के लिए इस कंपनी को होल्ड करना चाहिए।
Happiest Minds Share
दूसरा कंपनी है Happiest Minds, जोकि IT सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी हैं। इस कंपनी के शेयर में भी देखे तो पिछले कुछ समय के अन्दर काफी अच्छी गिरावट होते नजर आया, इसी वजह से इसमें निवेश करने का काफी अच्छा मौका देखने को मिल रहा हैं।
आप यदि इन्वेस्टमेंट की नजरिया से Happiest Minds Share में निवेश करते हो तो आनेवाले दिनों के अन्दर आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न मिलते हुवे नजर आ सकता हैं।
Laxmi Organic Share
केमिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ हमारी तीसरी नंबर की कंपनी है Laxmi Organic, जिसमें निवेश करके आप आनेवाले दिनों में बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते हैं।
अभी Laxmi Organic Share की कीमत देखे तो लगभग 228 रूपया के आसपास ट्रेड होता देखने को मिल रहा हैं, अपने आल टाइम हाई से शेयर लगभग 55 पतिशत के आसपास गिरावट दिखा सुका है, जिस वजह से अभी इस शेयर में निवेश का काफी अच्छी मौका बनता हुआ नजर आ रहा हैं।
Also read:- चुनाव के बाद इन सेक्टर्स में करें निवेश, जानें कौन-कौन से स्टॉक्स दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”