बोगी बनानेवाले कंपनी Texmaco Rail ने हालही में Q4 के रिजल्ट को जारी किया है, इसके बाद देखे तो कंपनी के शेयरों के अन्दर बहुत ही अच्छी उछाल देखा गया है। कंपनी के रिजल्ट कैसे रही और निवेश के हिसाव से आनेवाले समय के लिए कंपनी कैसा रहेगा और इसमें निवेश करना सही रहेगा याँ फिर नहीं, आइए इसके बारे में बिस्तार से जानते है:-
Texmaco Rail Share की रिजल्ट की पदर्शन
कंपनी के Q4 के रिजल्ट की बात करें तो काफी अच्छी पदर्शन देखने को मिला हैं. Texmaco Rail के नेट प्रॉफिट करीव ढ़ाई गुना बढ़कर लगभग 45.3 करोड़ रुपया पर पहुचते हुवे देखने को मिला हैं। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी 37 पतिशत उछाल के साथ 1146 करोड़ रुपए पर पहुचते हुवे नजर आया हैं।
एक्सपर्ट का मानना है की कंपनी को पिछले कुछ समय में काफी सारे ऐसे आर्डर मिले है जिसकी वजह से इसके रिजल्ट काफी बेहतर होते नजर आया हैं। इतनी अच्छी रिजल्ट पेश करने के बाद देखे तो Texmaco Rail Share के अन्दर काफी अच्छी उछाल देखने को मिला है।
Texmaco Rail Share की पदर्शन
रिजल्ट आने के आसपास यानि पिछले 5 दिनों की Texmaco Rail Share की पदर्शन देखे तो 14 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया हैं। पिछले 6 महीनों की रिटर्न को देखे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 32 पतिशत की बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके दिया हैं। वही एक सालों की रिटर्न को देखे तो लगभग 245 पतिशत की बहुत ही अच्छी रिटर्न देने में कामियाब हुआ हैं।
एक्सपर्ट की माने तो कंपनी के बिज़नस की पदर्शन जिस तरह से लगातर बेहतर होते देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से उम्मीद किया जा रहा है निवेशकों को लम्बे समय के अन्दर यह शेयर आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके जरुर देते हुवे नजर आएंगे।
Texmaco Rail Share ने किया डिविडेंड का ऐलान
हालही में Texmaco Rail Share ने अपने निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी डिविडेंड देने का ऐलान किया हैं। हर शेयर पर निवेशकों को लगभग 50 पैसे का डिविडेंड देंगे। कंपनी के AGM के लगभग 30 दिनों के भीतर ही डिविडेंड का भुकदान करते हुवे नजर आएंगे. फ़िलहाल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं है।
अगर आप अच्छी रिटर्न के साथ साथ डिविडेंड से भी अच्छी कमाई करना चाहते हो तो Texmaco Rail Share में निवेश करने की एक्सपर्ट ने जरुर सलाह दिया हैं।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”