शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं:-
युवाओं मे आजकल शेयर बाजार में निवेश करने के लिए बहुत सारे लोग इच्छुक होते हैं ए बहुत अच्छी बात है। लेकिन भारत जैसे देश में आज भी बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निबेश करने से घबराते। जहा US जैसे देशो मे 50% लोग शेयर मार्किट मे निबेश करते है लेकिन भारत जैसी देश मे केवल 4% लोग ही शेयर मार्किट मे निबेश करते है। लगाने के लिए आपको शेयर मार्किट से जूरी जानकारी होना साहिए। शेयर मार्किट मे पैसा लगाना कुछ ज्यादे मुश्किल नही है लेकिन पैसे को बचाते हुए कमाना ज्यादे कठिन है। अपनी रिस्क को जानके आप इन्वेस्ट कोरोगे तो आप शेयर मार्किट से पैसा कमा सकते हैं।
शेयर मार्किट मे पैसा लगाने से पहले चाहिए:-
शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना बहत जरुरी है इसके बिना आप शेयर मार्किट मे पैसा नहीं लगाया जा सकता। Demat Account के जरिये आप शेयर मार्किट मे शेयर खरीद बेच सकते है। Demat Account भारत मे मुख्य रूप से दो प्रकार का ब्रोकर है एक है पूर्ण सेवा ब्रोकर और दूसरा डिस्काउंट ब्रोकर।
पूर्ण सेवा ब्रोकर ग्राहक को शेयर्स को खरीद बेच करने की सलाह सलाह देते है लेकिन उसके बदले आपसे जादा ब्रोकरेज फीस लेते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर ऑनलाइन मे ब्रोकिंग खाते खुलने की पेशकश करते है. ये अपनी ग्राहक कम से कम लगत मे सेवा प्रदान करते है। डिस्काउंट ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलना बहत ही आसन है। आपको ज्यादे कुछ नही करना है. आप उनकी वेबसाइट पर जाके अकाउंट खोल सकते है. बस कुछ ही समय मे अकाउंट खोल जायेगा। बाज़ार मे बहत सारे डिस्काउंट ब्रोकर है उनमे से UPSTOX, ZERODHA, ANGEL BROKING इत्यादि।
Demat Account खोलने के लिए कुछ जरुरी दस्ताबेज चाहिए :-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- कैंसिल चेक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
इन दस्ताबेज के साथ आप आसानी से घर बैठे डिस्काउंट ब्रोकर से ऑनलाइन ही अपना Demat Account खोल सकते हैं।
अब शेयर मार्किट से शेयर खरीदने के लिए आपको अपनी बैंक अकाउंट से Demat Account मे जितने पैसा का शेयर खरीदना है उस पैसे को ट्रांसफर करना होगा। ठीक इसी तरह जब हमको मुनाफा होगा तब उस पैसा को Demat Account से अपनी बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते हैं।
शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के फायदे:-
शेयर मार्किट शेयर मे पैसा लगाने के बहत सारे फायदे है. बैंक मे पैसा रखने से आपको एक फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता है लेकिन शेयर मार्किट मे ऐसा नहीं यहाँ आपको शेयर बढ़ने के साथ ही आपको दिविदेंत डिविडेंड, बोनस और राइट्स शेयर मिलते हैं। आप सोच रहे है ए डिविडेंड, बोनस है किया सरल भाषा मे जब कोई कंपनी मुनाफा कमाता है उसका थोरा हिस्सा शेयरहोल्डर के साथ साझा करते है यह जरुरी नहीं की हर कंपनी डिविडेंड, बोनस देगी। जब कंपनी डिविडेंड, बोनस देती है तब वो पैसा सीधे शेयरहोल्डर के बैंक अकाउंट मे आता हैं।
what is share market in hindi। शेयर मार्किट किया है
शेयर मार्किट मे पैसा लगाने से पहले जरुर करे बिचार:-
- जरुर ध्यान रखे आप जितना भी शेयर मार्किट में पैसा लगाये नजदीकी समय मे कुछ ज्यादे जरूरत तो नही है।
- किसी के बातों मे आकर शेयर मत खरीदे।
- अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखे उतना ही पैसा लगाये जितना खोने से आपको दुख न हों।
- उधार लेके शेयर मार्किट मे पैसा मत लगाये।
- शेयर मार्किट के बारे मे समझना और जानने के बाद ही इन्वेस्ट करे।
उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं सभी जानकारी मिल गयी है। आपको इसके बारे मे कुछ पूछना है तो आप कमेंट कर सकते हैं।