अच्छा Share कैसे सुने (How to select best share in hindi)
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे बहुत जरूरी विषय के बारे में जो की है Share Market मे एक अच्छा Share कैसे सुने (How to select best share) जा सकता हैं। बहुत सारे नए पुराने लोग अपना पैसा शेयर बाज़ार में आख़ बंद करके लगा देते हैं। जिसकी वजह से अधिकतर लोग अपना सारा पैसा गवां देते हैं। एक बात का जरूर ध्यान रखिए, कभी भी कम समय में बड़ी कमाई के सक्कर में ना परिये। शेयर मार्केट में पैसा कमाई करने के लिए आपको धीरज के साथ नॉलेज होना बहुत जरुरी हैं।
आप किसी के दिए हुए टिप्स पर शेयर मत खरीदे. इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता हैं। आपको सही स्टॉक का विश्लेषण खुद करना चाहिए। आज हम जानेंगे 7 Steps जो आपको सही स्टॉक विश्लेषण करने में आपको मदद मिलेगा। इससे आपको पता चलेगा कौन से शेयर में निवेश करना चाहिए।
अच्छा Share कैसे सुने (How to select best share in hindi)
Step.1- चार्ट पैटर्न (Chart Pattern):-
किसी भी कंपनी का सही तरीके से विश्लेषण करना है तो आपको सबसे पहले कंपनी का Chart Pattern देखना बहुत जरूरी हैं। चार्ट पैटर्न आपको Long Term का देखना चाहिए. आपको देखना चाहिए कि कंपनी का चार्ट ऊपर जा रहा है या नीचे जा रहा है। यदि chart ऊपर जा रहा है तो Long Term के हिसाब से शेयर अच्छा हैं, ठीक उसी तरह नीचे जा रहा है तो लम्बे समय के लिए शेयर अच्छा नहीं हैं। आपको उसी शेयर में निवेश करना जिस शेयर का प्राइस लम्बे समय में ऊपर ही जा रहा हैं।
Step.2- प्रमोटर होल्डिंग (Promoter Holding):-
कंपनी का प्रमोटर एक तरह का मालिक ही होता हैं. एक कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सा होना चाहिए। किसी भी कंपनी में प्रमोटर का ज्यादा हिस्सा रखा तो उस कंपनी थोड़ा अच्छा कह सकते हैं, इसका ये मतलब नहीं प्रमोटर का कम हिस्सा तो कंपनी खराब हो गयी। बहुत सारे ऐसे भी कंपनी है जो प्रमोटर का कम हिस्सा होने के बावजूद शेयरहोल्डर को अच्छा रिटर्न कमाई करके दिया हैं। लेकिन 50% या उससे ज्यादा हिस्सा प्रमोटर के पास है तो शेयरहोल्डर को एक जबरदस्त सुविधा मिलता हैं। आपको ये देखना है कंपनी का प्रमोटर 50% या उससे ज्यादा है, एसी शेयर में आप निवेश की सोच सकते हैं।
अच्छा शेयर खोजने के लिए आपको सारे स्टेप फॉलो करना है
Step.3- प्रमोटर गिरवी (Promoter Pledge):-
बहुत सारे ऐसे भी कंपनी है जो अपना हिस्सा गिरवी रखकर बैंक से पैसा उठाते है। जब बैंक को प्रमोटर पैसा नहीं देते तब बैंक गिरवी रखा शेयर बेच के अपना पैसा निकल लेंगे, तब वो शेयर बहुत नीचे आ जायेगा। इसलिए आपको देखना चाहिए आपने जो कंपनी देखा है प्रमोटर अपना होल्डिंग गिरवी तो नहीं रखा। प्रमोटर अपना होल्डिंग जितना कम रखे उतना ही शेयर अच्छा होता हैं. फिर भी 20% से ज्यादा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। आपको ऐसा कंपनी का शेयर लेना चाहिए जिस कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग गिरवी नहीं रखा हैं।
Step.4- कंपनी पर कर्जा (Company Debt):-
कंपनी पर कर्जा होना अच्छी बात नहीं हैं. बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो ज्यादा कर्ज के कारण डूब गया हैं। आपको देखना चाहिए की कंपनी का कर्जा कितना है और बढ़ तो नहीं रहा। आपको ऐसे कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिस कंपनी का कर्ज कम या ना हो।
How to select best share in hindi
Step.5- बड़े निबेशक का होल्डिंग ( Big Holding):-
बड़े निबेशक जैसे म्यूच्यूअल फण्ड, बिदेशी निबेशक, इन्सुरेंस कंपनी इनकी होल्डिंग जरुर देखना चाहिए। आपको ऐसा शेयर में बिल्कुल निवेश नहीं करना जिस शेयर में ज्यादा होल्डिंग रिटेल निवेशकों के पास हैं। बड़े निबेशक बहुत सोच समझकर निबेश करते है और बहुत लम्बे समय के लिए होता हैं। आप ऐसे शेयर में निवेश की सोच सकते हैं जिसमे बड़े निबेशक का होल्डिंग ज्यादा हैं।
Step.6- कंपनी के बारे में (About Company):-
आपको कंपनी के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं. कंपनी किया काम करती है, पार्टनरशिप किस कंपनी के साथ हैं। जो भी काम करता है इसका भविष्य में आगे बढ़ने की संभाबना हैं या नहीं। इससे आपको डिसीजन लेने में मदद मिलेगा की कंपनी आपके लिए सही है कि नहीं। आपको ऐसे कंपनी में निवेश करना चाहिए जिस कंपनी का भविष्य अच्छा हैं।
Step.7- कंपनी का मैनेजमेंट (Company Management):-
किसी भी कंपनी आगे बढ़ने के लिए मैनेजमेंट अच्छा होना बहुत जरुरी हैं। मैनेजमेंट ही है जो कंपनी को चलाते हैं। आपको देखना चाहिए मैनेजमेंट कैसा हैं। क्युकी मैनेजमेंट कंपनी को आगे भी बड़ा सकते है और डूबा भी सकते हैं। इसलिए निवेश से पहले कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में जरुर जान ले उसके बाद ही इन्वेस्ट करे।
दोस्तों ये जो 7 Step बताया आप जब सारे स्टेप को फॉलो करोगे तब देखना आपके पोर्टफोलियो में एक अच्छा शेयर आ जायेगा। जिससे आप लम्बे समय में बहुत अच्छा मुनाफा कमाई कर पाओगे।
आपको अच्छा Share कैसे सुने How to select best share in hindi पढ़के किया सिखने को मिला आप हमें कमेंट में बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Intraday Trading se paise kaise kamaye daily
शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिज़नस, बोहोत ज्यादा पैसा छापेंगे
mujhe bhi share market me invest karna hai sir kounsa app se mai share market me invest kar sakta hu
Upstox के साथ इन्वेस्ट कर चकते हो. कोई भी प्रॉब्लम हो तो बताए.