Sona Comstar IPO जल्द आनेवाला है, जबरदस्त कमाई

शेयर मार्केट में और एक जबरदस्त IPO आने की तैयारी में हैं Sona Comstar जो Auto Parts manufacturing कंपनी है, 5550 करोड़ मार्केट से जुटाने वाला हैं जिसमे 300 करोड़ का Fresh Issue रहेगा और बाकि का पैसा Offer for sale रहेगा इस पोस्ट की जरिए आज हम जानेंगे Sona Comstar IPO के बारे में सबकुछ साथ ही क्या इसमें अप्लाई करने से फ़ायदा होगा, Listing Gain मिलेगा, आइए जानते हैं

Sona Comstar IPO कब आएगी:-

Sona Comstar का IPO 14 जून से 16 जून तक खुला रहेगा इसके बीज के समय में ही आपको अप्लाई करना होगा 22 जून को IPO का Allotment होगा जिससे आप उस दिन check कर सकते है आपको मिला या नहींआपको Allotment मिला होगा तो 23 जून में आपके Demat Account में Sona Comstar का शेयर देखने को मिलेगा अगर आपको Allotment नहीं मिला तो आपके पैसे उस दिन ही Refund  हो जाएगी आख़िरकार 24 जून को BSE और NSE दोनों जगह IPO लिस्टिंग होते दिखने को मिलेगा

IPO प्राइस Sona Comstar की पूरी विवरण:-

Sona Comstar IPO का इशू साइज़ 5550 करोड़ का रखा गया हैं जिसमे 300 करोड़ का नया इशू और 55250 करोड़ का Offer for sale शामिल हैं इस ऑफर फॉर सेल में सिंगापूर की कंपनी Singapore VII Topco III Pte Ltd ने कुछ शेयर मार्केट में बेच रही हैं IPO को खरीदने के लिए इसका प्राइस Band 285 से 290 के रुपये बीज रखा गया हैं यहाँ आपको एक Lot के लिए 51 शेयर्स के लिए अप्लाई करना पड़ेगा जिसके लिए आपको 14841 रूपये की जरुरत होगी 1 लोट आवेदन करने के लिए रिटेल निवेशक के लिए 10% शेयर रिज़र्व रखा गया हैं

Sona Comstar कंपनी की विवरण:-

Sona Comstar एक Haryana based मोटर वाहन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हैं जिसको Blackstone Group से अच्छी समर्थन मिला हैं ये कंपनी Electric और Non Electric बाहन के लिए तरह तरह की Components बनाती हैं Sona Comstar कंपनी के 9 Manufacturing and assembly सेंटर है उसमे से 6 तो भारत में ही है और बाकि के USA, MEXICO, CHINA में हैं. कंपनी का अपनी आमदामी की लगभग 75% पतिशत सिर्फ एक्सपोर्ट से मिलता हैं जहा इसका प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा का रहता हैं पिछले साल कंपनी भारत में Revenue सिर्फ 25% था बाकि 75% Export से मिला हैं

मुख्य प्रमोटर Sona Comstar कंपनी का:-

इस कंपनी के 3 मुख्य रूप से प्रमोटर हैं जिसमे सिंगापूर की कंपनी Singapore VII Topco III Pte Ltd कि 66.28% हिस्सेदारी हैं ये हिस्सा July 2019 में Sunjay Kapur से खरीदा था दूसरा Sona Autocomp Holding Private Limited एक भारतीय कंपनी है जिसमे Sona Comstar में 33.72% का हिस्सेदारी हैं तीसरा Sunjay Kapur का हिस्सा ना के बराबर हैं

Sona Comstar IPO जल्द आनेवाला है Auto Parts manufacturing कंपनी

Sona Comstar का वित्तीय नतीजे:-

कंपनी का Financial Result काफी अच्छा आया हैं वित्तीय साल 2019-2020 में कंपनी का revenue 1044 करोड़ रुपये का है जिसमे 48.5% की ग्रोथ देखी गयी हैं. अप्रैल से दिसम्बर 2020 में इसके revenue में 31% ग्रोथ हुआ हैं कंपनी के प्रॉफिट में भी मार्च 2020 में 108% का उछाल देखने को मिला था इसका प्रॉफिट 360 करोड़ का था हालाकी पिछले 9 महीने में कंपनी की प्रॉफिट में 42% की गिरावट हुआ हैं

दिसम्बर 2020 में कंपनी का कर्ज 285 करोड़ रुपये की हैं Soma Comstar IPO से जो पैसा मिलेंगे उसमे से 225 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज सुकाने में करेगा भबिस्य में कंपनी कर्ज मुक्त होते दिखने को मिलेगी

Sona Comstar के साथ उसके जैसी बाकी कंपनी से तुलना:-

इस कंपनी के जैसी ऐसे बहुत सारे कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं जिसमे Motherson Sumi, Bosch, Bharat Forge, Mahindra बहुत सारे. Sona Comstar बाकि कंपनी से छोटी कंपनी हैं इसका PE Ratio 77.60 का हैं जो की थोड़ा ज्यादा हैं लेकिन इसका Return on Networth सभी कंपनी के मुकाबले अच्छा हैं यहाँ Sona Comstar IPO का Valuation दुसरे कंपनी के तुलना में ज्यादा महेंगा भी नहीं और सस्ता भी नहीं रखा गया हैं

क्या आपको Sona Constar IPO में निवेश करना चाहिए:-

आपको इस कंपनी में लंबे समय के लिए जरुर निवेश करना चाहिए क्युकी ये कंपनी अच्छी कंपनी है और इसका ग्रोथ बाकि कंपनी से बढ़िया हैं.साथ ही कंपनी का भबिस्य में फोकस ज्यादा Electric Vehicle का कॉम्पोनेन्ट बनाने का हैं जिससे भबिस्य में और ग्रोथ मिलने की संभाबना हैं

निष्कर्ष:-

Sona Comstar IPO में Listing Gain मिलेगा या नहीं मिलेगा ये कह पाना मुस्किल हैं क्युकी ये निर्भर करता है मार्केट के ऊपर बाज़ार में यदि अच्छा माहोल रहेगा तब जरुर इन्वेस्टर को अच्छा रितर्न मिलने की पूरी संभावना हैंइस IPO का साइज़ काफी बड़ा है. इतने बड़े इशू में लिस्टिंग गेन ज्यादा का नहीं मिलता हैं इसलिए इसमें थोड़ा सतर्क रहना चाहिए

आशा करता हु आपको Sona Comstar IPO से जुड़ी सवाल मन में और नहीं रहेगा। कोई भी सवाल या सुझाब है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से के बारे में बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

अन्य पढ़े:-

upstox में Demat account कैसे खोले Upstox account opening process

पहला शेयर कैसे खरीदे How do I buy first share 6 step

Scroll to Top