पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर मार्किट की निवेशकों का सेंटीमेंट भी कमजोर बना हुआ है, इसी माहौल ने कुछ एक्सपर्ट दो शेयरों पर काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा है और निवेशकों को खरीदने की सलाह भी देते हुवे नजर आया है। आइए जानते है इन दो स्टॉक के बारे में बिस्तार से:-
गिरावट के माहौल में ये दो शेयर्स देंगे बड़ी कमाई
टेक्निकल रिसर्च का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21700 और फिर 21500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है, वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स के लिए 22500 पर तत्काल रेजिस्टेंस हो सकता है। बाज़ार की इसी माहौल में देखे तो कुछ स्टॉक ऐसे है जो लगातर ऊपर की तरह की जाता नजर आ रहा है और एक्सपर्ट ने आनेवाले दिनों के लिए अच्छी टारगेट भी देते हुवे नजर आया हैं।
Bharti Airtel Share:-
सबसे पहला स्टॉक है Bharti Airtel जो ऑल टाइम हाई बनाने की राह पर है और इसके प्राइस स्ट्रक्चर में 2018 के बाद का सबसे मजबूत मोमेंटम देखा जा रहा है।
डेली चार्ट पर भी देखे तो स्टॉक हाल में कंसोलिडेशन के दौर से बाहर आया है, इसी वजह से एक्सपर्ट ने छोटी अवधि के लिए इस शेयर पर निवेश की सलाह दिया हैं और इसका टारगेट प्राइस 1350 रूपया मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
Tata Power Share:-
पॉवर सेक्टर से जुड़ा कंपनी Tata Power Share पर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही हैं. कंपनी के शेयर की चार्ट पर नजर डाले तो काफी बुलिश नजर आ रही है। पिछले कुछ समय के अन्दर Tata Power Share ने चार्ट पर काफी अच्छी ब्रेकआउट दिया है, जिस वजह से इस शेयर में अच्छी रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले कुछ समय के अन्दर Tata Power Share में 480 रूपया का टारगेट आसानी के साथ देखने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।
Also read:- गौतम अडानी की Ambuja Cement में हिस्सेदारी में बड़ी बदलाव, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”