Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक टायर इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अपने इंडस्ट्री के अन्दर जिस तरह से कंपनी का पकड़ मजबूत होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Apollo Tyres की बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले समय के अन्दर Apollo Tyres Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Apollo Tyres Share Price Target 2025

टायर इंडस्ट्री के अन्दर देखा जाए तो Apollo Tyres का मार्किट में पकड़ काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता हैं। ऑटोमोटिव सेक्टर से जुड़ी सभी तरह की व्हीकल की टायर की मैन्युफैक्चरिंग में कंपनी का बिज़नस जुड़ा हुआ हैं। जिस तरह से मार्किट में ऑटोमोटिव सेक्टर हर साल अच्छी तेजी के साथ ग्रोथ होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से Apollo Tyres के बिज़नस के ऊपर इसका अच्छी प्रभाव पड़ता हुआ नजर आया हैं।

विश्लेषको का मानना है आनेवाले समय के अन्दर भी ऑटो सेक्टर में इसी तरह की अच्छी ग्रोथ बने रहने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है, जिसके चलते टायर इंडस्ट्री की मार्किट में भी अच्छी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। Apollo Tyres इस बिज़नस सेगमेंट में एक मजबूत कंपनी होने की वजह से इस ग्रोथ का बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ ही फाइनेंसियल पदर्शन में भी जरुर सुधार होते देखने को मिलना है। 

मार्किट में जैसे जैसे टायर की डिमांड बढ़ते जाएंगे Apollo Tyres Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 600 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 660 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Apollo Tyres Share Price Target 2025 Table

YearApollo Tyres Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 600
Second Target 2025Rs 660

Also read:- CMS Info Systems Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न

Apollo Tyres Share Price Target 2026

Apollo Tyres लगातार अपने बिज़नस को भारत के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत पकड़ बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है, जिसके लिए कंपनी बाहर के देशो में मार्केट की डिमांड के हिसाव से अपने प्रोडक्ट में बदलाब करते हुवे नजर आया है, इससे Apollo Tyres धीरे धीरे अपने बिज़नस की पकड़ इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत बनाते देखने को मिल रहा हैं।

अभी के समय देखे तो कंपनी के पास रेवेन्यू 69 पतिशत भारत से और 31 पतिशत रेवेन्यू बाहर की अलग अलग देशों से आता हुआ देखने को मिलता हैं। कंपनी के रेवेन्यू ज्यादातर भारत से ही आता है, लेकिन जिस तरह कंपनी बाहर की देशो में अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए लगातर नए नए रणनीति के तहत बिज़नस में काम करता हुआ देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले सालों में एक्सपोर्ट मार्किट तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

नए नए मार्किट में जैसे जैसे बिज़नस बिस्तार होते नजर आएंगे Apollo Tyres Share Price Target 2026 में आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 750 रूपया देखने को जरुर मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 800 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Apollo Tyres Share Price Target 2026 Table

YearApollo Tyres Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 750
Second Target 2026Rs 800

Also read:- Berger Paints Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Apollo Tyres Share Price Target

Apollo Tyres Share Price Target 2027

Apollo Tyres पुरे देशभर में अपने बिज़नस की ग्रोथ की रफ़्तार को बढ़ाने और साथ साथ लोगों के बीज आसानी से प्रोडक्ट को फ़ैलाने के लिए कंपनी लगातर अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर कंपनी ने रणनीति के तहत काफी सारे नए नए लोकेशन पर अपने डीलर नेटवर्क को फैलाते हुवे नजर आया है, जिससे Apollo Tyres को अपने मार्किट को बढ़ाने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आया हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी Apollo Tyres के मैनेजमेंट रणनीति के तहत देश की ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस कर रही है, क्यंकि मैनेजमेंट बहुत ही अच्छी तरह से जानता है की टायर इंडस्ट्री के अन्दर ग्रामीण क्षेत्रों में पतियोगिता काफी कम होते देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कंपनी को बहुत ही जल्द अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में काफी मदद मिलता हुआ जरुर नजर आनेवाला हैं।

अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को जैसे जैसे मजबूत करते जाएंगे Apollo Tyres Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 900 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 960 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

Apollo Tyres Share Price Target 2027 Table

YearApollo Tyres Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 900
Second Target 2027Rs 960

Also read:- Info Edge Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Apollo Tyres Share Price Target 2028

Apollo Tyres अपने बेहतरीन OEM पार्टनरशिप के जरिए पुरे दुनियाभर की टायर इंडस्ट्री के अन्दर एक मजबूत पकड़ बनाते हुवे नजर आया हैं। कंपनी के पास देखे तो बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनी जैसे जैसे Audi, Hyundai, Tata, Volvo, Toyota, BMW, Mahindra जैसी देशी बिदेशी कंपनीयाँ के साथ मिलके Apollo Tyres काम करते हुवे देखने को मिलता है, और हर तरह की टायर इन कंपनीयों के लिए मैन्युफैक्चरिंग भी करती हैं।

इतनी बड़ी बड़ी कंपनीयाँ के साथ Apollo Tyres के मजबूत पार्टनरशिप होने की वजह से ऑटो सेक्टर से जुड़ी बहुत सारे नए नए कंपनीयाँ भी इसके ऊपर भरोसा करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले समय के अन्दर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपने साथ जुड़ने के लिए डिमांड के हिसाव से अपने टायर की मैन्युफैक्चरिंग करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी को इसका फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के साथ जैसे जैसे नए नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Apollo Tyres Share Price Target 2028 में देखे तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 1000 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1100 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Apollo Tyres Share Price Target 2028 Table

YearApollo Tyres Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 1050
Second Target 2028Rs 1150

Also read:- Greaves Cotton Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Apollo Tyres Share Price Target 2030

देखा जाए तो Apollo Tyres अपने टायर इंडस्ट्री के अन्दर अपना पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी लगातर हर तरह की टायर मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है कि आनेवाले समय के अन्दर हर तरह की टायर सेगमेंट में अपने बिज़नस की एक मजबूत पकड़ बनाए, इसके लिए कंपनी अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

अभी के समय देखा जाए तो कंपनी ट्रक और बस टायर सेगमेंट पर कंपनी के पास एक लीडिंग मार्केट शेयर मजुत है, लेकिन धीरे धीरे Apollo Tyres बाकि हर तरह की छोटे बड़े टायर सेगमेंट पर भी काफी ध्यान देते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी का पकड़ टायर इंडस्ट्री से जुड़ी सभी सेगमेंट के अन्दर अपना पकड़ मजबूत करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी जैसे जैसे हर टायर सेगमेंट में कब्ज़ा बढ़ाते जाएंगे Apollo Tyres Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1800 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearApollo Tyres Share Price Target
First Target 2025Rs 600
Second Target 2025Rs 660
First Target 2026Rs 750
Second Target 2026Rs 800
First Target 2027Rs 900
Second Target 2027Rs 960
First Target 2028Rs 1050
Second Target 2028Rs 1150
Target 2030Rs 1800
Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

Also read:- PNB Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Future of Apollo Tyres Share

भविष्य को ध्यान में रखते हुवे Apollo Tyres जिस तरह से अपने मजबूत R&D की मदद मार्किट की डिमांड के हिसाव से नए नए इनोवेटिव टायर मैन्युफैक्चरिंग करने पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से भविस्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस के अन्दर ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही Apollo Tyres अपने बिज़नस के अन्दर डिजिटलीकरण पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, कंपनी अपने पुरे सप्लाई चैन को डिजिटलीकरण करने के साथ ही बिज़नस के अन्दर artificial intelligence, Machine learning जैसी टेक्नोलॉजी को भी धीरे धीरे लागु करते हुवे देखने को मिल रहा है जिसके चलते कंपनी के खर्च में कमी होते देखने को मिल रहा है और भविष्य में इसका और भी अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

Also read:- Bharat Electronics Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Apollo Tyres Share

Apollo Tyres के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ ऑटो सेक्टर की ग्रोथ के ऊपर निर्भर करता है, अगर इसमें ग्रोथ की रफ़्तार धीमा होते नजर आए तो इससे Apollo Tyres के बिज़नस के ऊपर भी इसका प्रभाव देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो Apollo Tyres मुख्य रूप से टायर सेक्टर की कंपनी होने के कारण इसके कच्चा माल का प्राइस काफी उतार चढ़ाव होते देखने को मिलता है, जिसके कारण इसके प्रॉफिट मार्जिन कभी भी स्थिर रहते देखने को नहीं मिलते, इससे कंपनी के शेयर प्राइस में काफी अस्थिरता बने रहते हुवे देखने को मिलता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है जिस तेजी के साथ पुरे ऑटो सेक्टर में ग्रोथ होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर टायर इंडस्ट्री से जुड़ी Apollo Tyres के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और इस बेहतरीन ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो आपको जरुर Apollo Tyres कंपनी में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में बिस्तार एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Apollo Tyres Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Apollo Tyres Share कैसा रहेगा?

Apollo Tyres जिस तरह से भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर नए नए मार्किट में अपना पकड़ मजबूत करने के साथ ही नए नए टायर सेगमेंट में भी अपना पकड़ मजबूत करता हुआ देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

– कब Apollo Tyres Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी आपको Apollo Tyres Share के अन्दर थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश के बारे में सोच सकते हो।

– क्या Apollo Tyres Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करती हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Apollo Tyres Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी हर साल अपने शेयरहोल्डर को अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में बाटते हुवे नजर आता हैं।

आशा करता हु Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है इसका अंदाजा आपको ,मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बजार से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top