दोस्तों आज हम बात करेंगे Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक मेटल सेक्टर से जुड़ा हुआ इस कंपनी में किस तरह का पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे. मेटल सेक्टर में लगातार बढ़ती डिमांड के चलते पिछले कुछ समय में काफी अच्छी रिटर्न Hindalco ने भी अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया है।
आनेवाले दिनों में भी क्या कंपनी की ग्रोथ बनी रह सकती है आज हम कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करके के साथ ही बिज़नस की भविस्य के अबसर पर नजर डालेंगे, जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा Hindalco Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करके जानने की कोशिश करते है-
Table of Contents
Hindalco Share Price Target 2024
Aditya Birla Group की प्रमुख कंपनी Hindalco Industries जो Aluminium और Copper की प्रोडक्शन करनेवाली भारत की सबसे बड़ी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। उसके साथ ही कंपनी aluminium sheet और प्रोडक्ट के पैकेजिंग में उपयोग होनेवाली रैपर्स का मैन्युफैक्चरिंग में भी कंपनी का बिज़नस फैला हुआ हैं। कम लागत में Aluminium प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के कारण कंपनी का बिज़नस ग्लोबल मार्किट में टॉप 5 कंपनीयों के अन्दर देखने को मिलता हैं।
पिछले कुछ सालों से जिस तरह से मेटल की डिमांड मार्किट में बर्होतोरी होते नजर आया है इसकी वजह से देखा जाए तो Hindalco के बिज़नस को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं। आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आगे भी मेटल की डिमांड इसी तरह बरकारार रहते हुवे नजर आ सकता है, जिसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस में जरुर देखने को मिलनेवाल हैं।
कम समय में देखे तो मेटल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ के चलते Hindalco Share Price Target 2024 तक अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 650 रूपया के आसपास ही देखने को मिल सकता हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 670 रूपया के आसपास दिखाने की उम्मीद हैं।
Hindalco Share Price Target 2024 Table
Year | Hindalco Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 650 |
Second Target 2023 | Rs 670 |
Also read:- Nykaa Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Hindalco Share Price Target 2025
दुनियाभर के इंडस्ट्रियल उपयोग में Aluminium और Copper की बढ़ती डिमांड के चलते लगातर Hindalco धीरे धीरे अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा है, जिसके लिए कंपनी Asia के साथ साथ North America और Europe की देशों में भी अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने की योजना पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
अभी कंपनी के पास जितने भी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी मजूद है उससे कंपनी मार्किट की डिमांड को पूरा करते हुवे दिखाई नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से मैनेजमेंट इसके कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते ही जा रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले सालों Hindalco अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के साथ ही Aluminium और Copper के बढ़ती डिमांड को भी पूरा करते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ होता देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी जैसे जैसे मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाते जाएंगे Hindalco Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 750 रूपया देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 800 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।
Hindalco Share Price Target 2025 Table
Year | Hindalco Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 750 |
Second Target 2025 | Rs 800 |
Also read:- SJVN Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Hindalco Share Price Target 2026
Hindalco अलग अलग देशों में अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए लगातर समय समय पर छोटी बड़ी कंपनीयों को अधिग्रहण करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से कंपनी बहुत ही तेजी से भारत के साथ साथ अलग अलग देशों की मार्किट में भी अपने बिज़नस की पकड़ मजबूत बनाते देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों में भी कंपनी ने Ryker Base Pvt Ltd जैसी काफी काफी बड़ी बड़ी कंपनीयों को भी अधिग्रहण किया जिसका फ़ायदा कंपनी को लागातर मार्किट शेयर बढ़ने के साथ होता नजर आ रहा हैं।
साथ ही Hindalco अपने सेक्टर के बहुत सारे अलग अलग छोटी बड़ी कंपनीयों के साथ Joint Venture और पार्टनरशिप के तहत काम करता हुआ दिखाई दे रहा है और अपने सेक्टर की दूसरी कंपनीयों को भी अधिग्रहण करने की मैनेजमेंट की पूरी प्लान दिखाई देती है, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की Hindalco अपने मार्किट शेयर आनेवाले सालों में बाकि पतियोगी कंपनीयों के मुकाबले बहुत ही तेजी के साथ बढ़ते हुवे नजर आ सकता हैं।
कंपनी जैसे जैसे अपने बिज़नस को बिस्तार करते जाएंगे Hindalco Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 900 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 960 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।
Hindalco Share Price Target 2026 Table
Year | Hindalco Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 900 |
Second Target 2026 | Rs 960 |
Also read:- SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Hindalco Share Price Target 2027
भारत के साथ साथ देखा जाए तो Hindalco ने लगभग 12 देशों की मार्किट में भी काफी मजबूती के साथ कंपनी ने अपने बिज़नस को फैलाया हुआ है, जहा पर अपने सब्सिडियरी कंपनी Novelis Incorporation की मदद से ही ज्यादातर ग्लोबल मार्किट की बिज़नस चलता हैं। भारत के अलावा पूरी दुनियाभर की मार्किट से देखा जाए तो कंपनी लगभग 78 पतिशत Revenue कमाई करती है, जिसकी वजह से Hindalco के लिए ग्लोबल मार्किट में फोकस सबसे ज्यादा अहम हो जाता हैं।
आनेवाले समय में भी देखा जाए तो Hindalco ने दुनियाभर की अलग अलग देशों के मार्किट में भी अपने बिज़नस की पहुच को बढ़ाने पर बहुत ही ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे धीरे धीरे Hindalco दुनियाभर की मार्किट में अपने बिज़नस को फैलते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के Revenue और Profit में उसी अनुसार आपको ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
दुनियाभर में जैसे जैसे बिज़नस फैलते हुवे नजर आएंगे Hindalco Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 1100 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 1150 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Hindalco Share Price Target 2027 Table
Year | Hindalco Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 1100 |
Second Target 2027 | Rs 1150 |
Also read:- UltraTech Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Hindalco Share Price Target 2028
Hindalco अपने प्रोडक्ट को जिस भी इंडस्ट्री के लिए बनाती है इसमें देखा जाए तो हर इंडस्ट्रीज में कंपनी के काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड कस्टमर देखने को मिलता है, जिसमे Coca Cola, Crown, BMW, Ford, Samsung, LG जैसे काफी मजबूत ब्रांड शामिल हैं। देखा जाए तो इन बड़े बड़े ब्रांड Hindalco के काफी लम्बे समय से कस्टमर देखने को मिलता है, जिससे कंपनी के ब्रांड की वैल्यू बढ़ने के साथ साथ बिज़नस में भी एक बहुत ही अच्छी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
Hindalco अपने कस्टमर को बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर ऑफर करने के चलते हर बड़े ब्रांड धीरे धीरे कंपनी के साथ तेजी से जुड़ते हुवे नजर आ रहा हैं। विश्लेषको की माने तो कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर देने के लिए कंपनी लगातर कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है इसके चलते उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में कंपनी के साथ कस्टमर जुड़ने की रफ़्तार में जरुर अच्छी उछाल देखने को मिल मिलनेवाला हैं।
कंपनी के साथ जैसे जैसे नए नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Hindalco Share Price Target 2028 बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त के साथ पहला टारगेट आपको 1300 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 1400 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
Hindalco Share Price Target 2028 Table
Year | Hindalco Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 1300 |
Second Target 2028 | Rs 1400 |
Also read:- Bajaj Holding Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Hindalco Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए मेटल सेक्टर में देखोगे तो लगातर Aluminium और Copper की डिमांड Automotive, Construction, Electricals, Industrials, packaging जैसी हर सेक्टर में तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं। Hindalco इस बढ़ती अबसर को ध्यान में रखते हुवे इन सेक्टर में उपयोग होनेवाली प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग खर्च को कम लागत में करके अपने कस्टमर को बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट अच्छी प्राइस पर देते नजर आ रहा है।
Hindalco अपने बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट के दम पर और अच्छी प्राइस पर देने के चलते नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ने के साथ ही अलग अलग सेक्टर की बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनीयाँ के साथ काफी अच्छी रिलेशन लम्बे समय से बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे Hindalco के लम्बे समय की कस्टमर बढ़ते जाएंगे एक बड़ी रैली बहुत ही जल्दी कंपनी के बिज़नस में भी होता नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की बढ़ती अबसर को ध्यान में रखते हुवे Hindalco Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 2500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
Hindalco Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | Hindalco Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 650 |
Second Target 2024 | Rs 670 |
First Target 2025 | Rs 750 |
Second Target 2025 | Rs 800 |
First Target 2026 | Rs 900 |
Second Target 2026 | Rs 960 |
First Target 2027 | Rs 1100 |
Second Target 2027 | Rs 1150 |
First Target 2028 | Rs 1300 |
Second Target 2028 | Rs 1400 |
Target 2030 | Rs 2500 |
Also read:- JSW Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of Hindalco share
भविस्य की नजर से Hindalco share में देखे तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर मजूद दिखाई देती है जिस तेजी के साथ पुरे मेटल सेक्टर में ग्रोथ हर साल बढ़ती ही जा रही है इससे आनेवाले समय में Hindalco इस सेक्टर की एक मजबूत प्लेयर पहले से ही होने के चलते इस ग्रोथ का अच्छी तरह से फ़ायदा कंपनी उठाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
कंपनी के मैनेजमेंट लगातार कस्टमर की डिमांड के हिसाव से ही अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के साथ समय समय पर नए नए प्रोडक्ट भी लांच करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते कंपनी अपने कस्टमर बढ़ाने के साथ ही नए नए मार्किट पर भी धीरे धीरे मजबूत कब्ज़ा बनाते देखने को मिल रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को भविस्य में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Greaves Cotton Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Hindalco share
Hindalco share में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो मेटल सेक्टर की कंपनीयों में बहुत ही ज्यादा इंटरनेशनल न्यूज़ के ऊपर निर्भर रहते देखने को मिलता है, क्योंकि कंपनी के Raw Materials हर समय इंटरनेशनल मार्किट में ऊपर निचे होते रहते है इसलिए कोई भी बुरी खबर कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ी असर दिखाते हुवे नजर आ सकता है।
दूसरी रिस्क देखे तो मेटल सेक्टर की ज्यादातर कंपनीयाँ एक ही दिशा में काफी लम्बे समय तक रहते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी वजह से अगर आप सही समय पर सही दिशा को पकड़ने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट बहुत ही निचे तक जा सकता है और आप लम्बे समय तक शेयर में फसने का सबसे ज्यादा रिस्क दिखाई देती हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की कंपनी अपने बिज़नस को बहुत ही अच्छी दिशा में आगे बढ़ाते ही जा रहा है लेकिन निवेशको को इस सेक्टर में रहनेवाली रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। मेरी नजर में अगर आप एक छोटी अबधि के निवेशक हो तो इस सेक्टर से थोड़ा दुरी बनाके रखना ही सही रहेगा, लेकिन लम्बे समय के निवेशकों के लिए ये कंपनी जरुर अच्छी दिखाई देती हैं। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार स्टॉक का खुदके एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Hindalco share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Hindalco share कैसा रहेगा?
भविस्य के हिसाव से देखे तो मेटल सेक्टर की अलग अलग सेगमेंट में Hindalco जिस तेजी के साथ काम कर रहा है, इसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी काफी अच्छी मार्किट शेयर पर अपना मजबूत पकड़ बनाते देखने को मिल सकता है इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– क्या Hindalco share डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
जी बिल्कुल, पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे Hindalco अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड तो पेमेंट करता है लेकिन Dividend Yield कंपनी के बहुत ही कम होता हैं।
– Hindalco कंपनी के अभी CEO कौन हैं?
Mr. Satish Pai अभी Hindalco कंपनी के CEO पद पर नियोजीत हैं।
उम्मीद करता हु Hindalco Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता हैं। अगर अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट की इस तरह की अन्य स्टॉक के महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अबगत होने के लिए जरुर आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़े।
Also read:-