Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करेंगे Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक डिजिटल मैप सर्विसेज प्रदान करनेवाली इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। जिस तरह से डिजिटल मैप बिज़नस  सेगमेंट में कंपनी का पकड़ मजबूत होता देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक भी आनेवाले समय के अन्दर शेयर बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Mapmyindia के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों के अन्दर Mapmyindia Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Mapmyindia Share Price Target 2024

Mapmyindia भारत की लीडिंग Advance Digital map सर्विसेज देनेवाली कंपनी है, जहा पर कंपनी के पास लगभग 7।5 लाख से भी ज्यादा गाँव और 7900 से भी ज्यादा शहरों के रास्ते, बिल्डिंग की सटीक डिजिटल मैप की डेटाबेस कंपनी के पास मजूद देखने को मिलता हैं। Mapmyindia अपने Digital Map की सेवा केवल B2B (Business to Business) और B2B2C (Business to Business to Customer) कंपनी को ही प्रदान करती है, जहा से कंपनी के पास अच्छी मात्रा में Revenue Recurring Subscription Fees की हिसाव से मिलता हैं।

धीरे धीरे देखा जाए तो Mapmyindia लगातार अपने डेटाबेस को मजबूत करते हुवे देखने को मिल रहा है, हर छोटी छोटी गाँव और शहर में अपने डिजिटल मैप की डेटाबेस को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातर कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी वजह से धीरे धीरे इस डिजिटल मैप बिज़नस के अन्दर कंपनी का मार्किट में पकड़ काफी मजबूत होते जा रहा है और बिज़नस भी उसी अनुसार बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।

लगातार मजबूत होते बिज़नस को देखते हुवे Mapmyindia Share Price Target 2024 में देखा जाए तो आपको अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2300 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 2350 रूपया देखने को मिल सकते हैं।

Mapmyindia Share Price Target 2024 Table

YearMapmyindia Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 2300
Second Target 2024Rs 2350

Also read:- UltraTech Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

Mapmyindia Share Price Target 2025

Mapmyindia अपने बिज़नस को Google maps की तरह सीधे कस्टमर को सेवा प्रदान नहीं करते बल्कि गवर्मेंट आर्गेनाइजेशन और बहुत सारे कॉर्पोरेट हाउस को ही अपने डिजिटल मैप की सेवा प्रदान करता हैं। कंपनी के Clients देखा जाए तो देश की हर बड़ी कंपनी HDFC Bank, Airtel, GSTN, Bajaj Finance, Flipkart, Phonepe जैसी लगभग 2000 से भी ज्यादा Clients देखने को मिलता हैं।

भारतीय डिजिटल मैप की मार्किट शेयर में लगभग 90 पतिशत हिस्सा Mapmyindia के पास ही देखने को मिलता, कंपनी के डिजिटल मैप की सर्विसेज जैसे जैसे बेहतर होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे नए नए प्लेयर भी कंपनी से अपने सर्विसेज लेते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर देखा जाए तो कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में एक बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

कंपनी के कस्टमर बेस जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Mapmyindia Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2700 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2800 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Mapmyindia Share Price Target 2025 Table

YearMapmyindia Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 2700
Second Target 2025Rs 2800

Also read:- Kellton Tech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Mapmyindia Share Price Target 2026

जिस तेजी के साथ टेक्नोलॉजी की बिस्तार होते देखने को मिल रहा है उसी के साथ ही Accurate Digital Map की उपयोग भी तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहा है। आनेवाले समय में देखा जाए तो टेक्नोलॉजी अपडेट होने के साथ ही Drone Delivery, Self Driven cars का उपयोग भी तेजी के साथ बढ़ते नजर आएगा, इसके लिए Accurate Digital Map का सबसे ज्यादा जरुरत पड़नेवाली हैं।

Mapmyindia के पास एक बेहतर डिजिटल मैप की डेटाबेस होने के साथ ही कस्टमर की ज़रूरत के हिसाव से 3D और 4D मैप की सुबिधा भी प्रदान करती है, जिस वजह से कंपनी के बिज़नस को लेकर काफी उम्मीद दीखते नजर आ रहा हैं। साथ ही समय समय पर अपने डिजिटल मैप को अपडेट रखने के लिए Mapmyindia के पास एक बड़ी टीम मजूद देखने को मिलता है, जिससे कंपनी अपने कस्टमर सबसे बेहतर और सठिक जानकारी देते नजर आते हैं।

जैसे जैसे डिजिटल मैप का उपयोग बढ़ते नजर आएगा Mapmyindia Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ पहला टारगेट 3200 रूपया दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 3350 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Mapmyindia Share Price Target 2026 Table

YearMapmyindia Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 3200
Second Target 2026Rs 3350

Also read:- CarTrade Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Mapmyindia Share Price Target 2027

भारत की डिजिटल मैप सेगमेंट में एक मजबूत डेटाबेस तैयार करने के बाद अब धीरे Mapmyindia बाहर की अलग अलग देश जैसे Sri Lanka, Bangladesh, Nepal, Bhutan, Myanmar, UAE, Egypt के अन्दर अपना डिजिटल मैप की एक मजबूत डेटाबेस तैयार करने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी भारत के साथ साथ बिदेशो के मार्किट में एक मजबूत पकड़ बनता हुआ जरुर नजर आनेवाला हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर ज्यादातर देशों के अन्दर अपने डिजिटल मैप की एक मजबूत डेटाबेस बनाए, इसके लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में नए नए मार्किट में अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे आनेवाले समय के अन्दर कंपनी डिजिटल मैप की सर्विसेज नए नए मार्किट में भी लांच करते जाएंगे इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

नए मार्किट में जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बिस्तार होते दिखेगा Mapmyindia Share Price Target 2027 तक आपको बेहतरीन ग्रोथ देखने के साथ ही पहला टारगेट 3800 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी दूसरा टारगेट 4000 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Mapmyindia Share Price Target 2027 Table

YearMapmyindia Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 3800
Second Target 2027Rs 4000

Also read:- Lemon Tree Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Mapmyindia Share Price Target 2030

लम्बे समय के लिए Mapmyindia के बिज़नस के अन्दर देखा जाए तो कोई भी नए कंपनी इस बिज़नस में घुसना बहुत ज्यादा मुस्किल दिखाई देता हैं। Mapmyindia लगभग 25 से ज्यादा सालों से डिजिटल मैप बिज़नस में काम कर रही है, जिस वजह से कंपनी के पास देश की हर छोटे बड़े शहरों के एक मजबूत डेटाबेस मजूद है, जिसकी मदद से कंपनी एक बड़ी मार्किट पर अपना पकड़ बनाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।

कोई भी नए दूसरी पतियोगी कंपनीयों के लिए कम समय के अन्दर Mapmyindia जैसी इतनी बड़ी डिजिटल मैप की डेटाबेस बनाना बिल्कुल भी आसान काम दिखाई नहीं देते है। एक तरह से देखा जाए तो Mapmyindia का बिज़नस मोनोपॉली की तरह ही काम करती है, जिसका फ़ायदा आनेवाले समय में कंपनी को अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने में जरुर मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय के अन्दर बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Mapmyindia Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 7000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearMapmyindia Share Price Target
First Target 2024Rs 2300
Second Target 2024Rs 2350
First Target 2025Rs 2700
Second Target 2025Rs 2100
First Target 2026Rs 3200
Second Target 2026Rs 3350
First Target 2027Rs 3800
Second Target 2027Rs 4000
Target 2030Rs 7000
Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- Delta Corp Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Mapmyindia Share

भविष्य को ध्यान में रखते हुवे Mapmyindia जिस तरह से अपने डिजिटल मैप की डेटाबेस को लगातर नए नए जगह में बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से भविष्य के अन्दर कंपनी के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

आनेवाले समय में जैसे जैसे अलग अलग इंडस्ट्री से जुड़ ज्यादातर कंपनी अपने प्रोडक्ट में Navigation को बेहतर बनाने के लिए Accurate Digital Map का उपयोग करते नजर आएंगे, Mapmyindia के पास Accurate Digital Map का सबसे अच्छी डेटाबेस होने के कारण भविस्य में सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

Also read:- Ambuja Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Mapmyindia Share

कंपनी के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए ग्लोबल पतियोगी कंपनी Google maps अगर आनेवाले दिनों में B2C बिज़नस सेगमेंट के साथ ही B2B सेगमेंट की बढ़ती अबसर को देखते हुवे कभी भी इस सेगमेंट में प्रबेश करते नजर आए तो, Mapmyindia के बिज़नस के ऊपर इसका असर देखने को मिल सकते हैं।

दूसरा रिस्क देखा जाए तो कंपनी के अपने मैप की डेटाबेस को समय समय पर अपडेट रखना बहुत जरुरी है, अगर कभी भी Mapmyindia अपने मैप की इन्फोर्मेशन को सठिक रखने में कामियाब नहीं होते तक कंपनी के बिज़नस में भी इसका बड़ी प्रभाव जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी संदेह नहीं है की Mapmyindia भारत की डिजिटल मैप बिज़नस सेगमेंट में एक उभरती हुई कंपनी है, लेकिन निवेशकों के नजरिया से देखे तो इसके रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर आप लम्बे समय के लिए इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो आपको समय समय पर कंपनी के फाइनेंसियल ग्रोथ को ध्यान रखने के साथ ही बिज़नस की पतियोगिता को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं। किसी भी प्राइस कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल ना भूले।

Mapmyindia Share F.A.Q.

भविस्य के नजर से Mapmyindia share कैसा रहेगा?

भविष्य के नजर से देखा जाए तो Mapmyindia के बिज़नस को देखा जाए तो काफी अच्छी नजर आती है, जब तक Google maps जैसी बड़ी पतियोगी कंपनी इस बिज़नस सेगमेंट में प्रबेश करता हुआ नजर नहीं आए, तबतक कंपनी के बिज़नस के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

–  क्या Mapmyindia share कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

कंपनी के ऊपर ना के बराबर ही कर्ज देखने को मिलता है, एकतरह से आप कर्ज मुक्त भी कह सकते हो।

– Mapmyindia कंपनी के CEO कौन हैं?

Mr। Rohan Verma अभी के समय Mapmyindia के CEO पद पर नियोजीत हैं।

आशा करता हु आपको Mapmyindia Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़  सकते हो।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए