पिछले कुछ समय से देखे पॉवर सेक्टर की कंपनीयों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं। हालही में पॉवर सेक्टर की कंपनी BHEL को एक बड़ी आर्डर मिली है जिसकी वजह से इसके शेयर प्राइस में भी अच्छी माहौल बनता हुआ नजर आ रहा हैं। आइए जानते है कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल के पीछे का कारण:-
BHEL को मिला बड़ी आर्डर
दरअसल, हालही में PSU कंपनी BHEL को अदानी ग्रुप से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। कंपनी को सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रोजेक्ट लगाएगी। बीएचईएल को तीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
इसके पहले, बीएचईएल को जुलाई में दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, कोलकाता से थर्मल प्लांट के निर्माण के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था। कंपनी ईपीसी बेसिस पर झारखंड के कोडरमा जिले में कुल 1,600 मेगावाट का थर्मल पावर स्टेशन बनाएगी, यह प्रोजेक्ट 52 महीनों का है। बता दें कि बीएचईएल के पास मजबूत ऑर्डर इनफ्लो के साथ 1,40,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है।
BHEL Share की पदर्शन
अब समझते हैं कि BHEL Share ने अब तक अपने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है। अगर BHEL के शेयर पर नजर डालें, लेकिन एक महीने में इसमें 6% से ज्यादा की गिरावट आई है।
वहीं, पिछले 6 महीनों में इस शेयर की रिटर्न को देखे तो लगभग 33% से ज्यादा चढ़ा है। साल 2024 में इस स्टॉक ने अब तक 50% का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल में स्टॉक ने 170% से भी ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को बनाके दिया है।
पॉवर की डिमांड में बर्होतोरी
भारत में देखे तो हर साल देखे तो बिजली की मांग में तेजी से बर्होतोरी हो रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत में बिजली की मांग सालाना आधार पर 10.6% बढ़ी है। पीक डिमांड में 12% की बढ़ोतरी के साथ यह 250 गीगावाट हो गई है।
ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में पावर की बढ़ती डिमांड के चलते इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को अच्छा फायदा होते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Premier Energies Ltd IPO: क्या ये सोलर कंपनी बनेगी आपका अगला मल्टीबैगर? निवेश से पहले जानें पूरी कहानी!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”