G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये कंपनी आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। हर जगह जिस तरह से कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कामकाजों में तेजी होते नजर आ रहा है इसके कारण निवेशकों के मन में इससे जुड़ी कंपनी को लेकर काफी उम्मीद दिखाते नजर आ रहा हैं।

आज हम G R Infraprojects के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविष्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे, इससे हमें अंदाजा मिलेगा कंपनी के शेयर आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। आइए कंपनी के शेयर के बारे में बिस्तार से जानते है-

G R Infraprojects share price target 2022

G R Infraprojects भारत में लगभग 25 सालों से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में फैला हुआ है, जिसमे कंपनी सड़क की डिजाईन से लेके डेवलपमेंट तक और साथ ही नेशनल हाईवे, टनल, फ्लाईओवर, एअरपोर्ट रनवे जैसी बहुत सारे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कामकाजों में कंपनी जुड़ा हुआ हैं। साथ ही कंपनी के पास इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग क्षमता होने के चलते कंपनी को कंस्ट्रक्शन से जुड़ी सामानों के लिए किसी दुसरे कंपनी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत नहीं पड़ती, जिस वजह से कंपनी के बिज़नस में रिस्क कम होने के साथ ही लागत को भी कण्ट्रोल कर पाता हैं।

इतनी लम्बे समय से  G R Infraprojects अभी तक लगभग 100 से भी ज्यादा बड़ी बड़ी आर्डर को पूरी करते देखने को मिले, कंपनी के पास इस बिज़नस में लम्बे समय का अनुभव और अच्छी सुबिधा होने के कारण आनेवाले सालों में नए नए आर्डर मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

कम समय में देखा जाए तो G R Infraprojects share price target 2022 तक बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ ही पहला टारगेट आपको 1850 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1950 देखने को मिल सकते हैं।

Also read:- Mapmyindia share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

G R Infraprojects share price target 2023

आनेवाले कुछ समय में देखा जाए तो सरकार की बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्लान जैसे NHDP (National Highways Development Project) और भारत माला परियोजना के तहत बहुत सारे सड़क की प्रोजेक्ट आनेवाले दिनों में बढ़ते ही नजर आनेवाले हैं। जैसे जैसे इन प्रोजेक्ट का काम शुरु होते नजर आएंगे G R Infraprojects के पास इस बिज़नस में अच्छी साधन मजूद होने के कारण कंपनी को ही सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलते नजर आएंगे।

G R Infraprojects भारत की ज्यादातर राज्य में अपनी मजुदगी देखने को मिलता है, जिस वजह से कंपनी को हर क्षेत्र में काम करने का अनुभव है जिसके चलते कंपनी के आर्डर बुक में हर जगह तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद हैं।

आर्डर बुक में बर्होतोरी होने के साथ ही G R Infraprojects share price target 2023 में देखा जाए तो अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 2250 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2320 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Tega Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

G R Infraprojects share price target 2025

सड़क की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में देखे हर साल राष्ट्रीय प्रोजेक्ट हो या राज्य की प्रोजेक्ट हो तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे है। विश्लेषको का मानना है की आनेवाले सालों में भारत की प्राइवेट कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इन्वेस्टमेंट में लगभग दोगुना तक बढ़त दिखाते नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे सड़क की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में इन्वेस्टमेंट में बर्होतोरी होते नजर आएगी, G R Infraprojects के इस बिज़नस सेगमेंट की कामकाज में एक लीडिंग प्लेयर होने के कारण आनेवाले दिनों में इस बढ़ती हुई ग्रोथ का अच्छी तरह फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

बिज़नस में आनेवाले ग्रोथ को देखते हुवे G R Infraprojects share price target 2025 तक अच्छी रिटर्न के साथ 3000 रूपया पहला टारगेट दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 3200 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030

G R Infraprojects share price target 2030

लम्बे समय में देखा जाए तो भारत सरकार धीरे धीरे इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री को  मजबूत बनाने के लिए हर साल की बजट में अच्छी मात्रा में अपनी इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाते ही जा रहे है। और साथ ही सरकार प्राइवेट कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके मौजूदा प्रोजेक्ट की पुन: डेवलपमेंट पर भी काम करने पर जोड़ देते नजर आ रहा है।

जैसे जैसे सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए G R Infraprojects जैसी प्राइवेट कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते नजर आएंगे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ कंपनी के बिज़नस में भी उसी अनुसार उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसर को देखते हुवे G R Infraprojects share price target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस 6300 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

YearG R Infraprojects share price target
2022 First TargetRs 1850
2022 Second TargetRs 1950
2023 First TargetRs 2250
2023 Second TargetRs 2320
2025 First TargetRs 3000
2025 Second TargetRs 3200
2030 TargetRs 6300
G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

Also read:- IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका

Future of G R Infraprojects share

भविस्य में देखा जाए तो भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री की ग्रोथ तो होनी ही है, किसी भी देश की बिकाश के लिए उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत होना बहुत जरुरी हैं। अभी देखा जाए तो बाकि विकसित  देशों के तुलना में भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अभी भी बहुत ज्यादा काम करना बाकि है, जिस वजह से G R Infraprojects जैसी कंपनी के लिए भविष्य में काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो कंपनी लगातार अपने फाइनेंसियल पदर्शन में अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही अनुभवी मैनेजमेंट होने के चलते कंपनी ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को हैंडल करने का सख्यम रखता है, जिस वजह से G R Infraprojects के बिज़नस भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।

Also read:- GMR Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Risk of G R Infraprojects share

G R Infraprojects के बिज़नस में रिस्क देखे तो इस इंडस्ट्री में देखे तो कंपनी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बड़ी बड़ी अमाउंट की लोन लेते दिखाई पड़ता है, जिसकी वजह से प्रॉफिट का एक बड़ी हिस्सा लोन की ब्याज सुकाने में निकल जाता हैं। अगर कभी भी प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिलता है तो कंपनी के लोन का अमाउंट भी सुकाने में प्रॉब्लम होते देखने को मिल सकता हैं।

दूसरा रिस्क की बात करे तो कंपनी के ज्यादातर प्रोजेक्ट गवर्मेंट पर निर्भर है, आगे चलके अगर कभी भी गवर्मेंट पालिसी में बदलाब होते नजर आए तो इसके परिणाम कंपनी के बिज़नस में भी असर डाल सकता हैं।

मेरी राय:-

G R Infraprojects जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी के बिज़नस में भविष्य में जितना अबसर दिखाई देती है, उसके साथ ही इन्वेस्टमेंट करने से पहले इसके रिस्क को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं। गवर्मेंट प्रोजेक्ट पर कंपनी का ज्यादा निर्भर होने के कारण इस सेक्टर की डेवलपमेंट और डिमांड सरकार की इन्वेस्टमेंट के ऊपर ही ज्यादा निर्भर होनेवाला है, जिस वजह से लम्बे समय की निवेशकों इस शेयर के ऊपर इन्वेस्टमेंट करने से पहले थोड़ी सोच बिचार के बाद ही निर्णय लेना सही रहेगा।

Also read:-

Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Reliance infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030

GTL Infra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

G R Infraprojects share price target (FAQ)

– भविस्य के नजर से G R Infraprojects share कैसा रहेगा?

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी G R Infraprojects के बिज़नस में तो भविस्य में काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता है, अगर मैनेजमेंट अपने बिज़नस को सही तरीके से सँभालने में कामियाब होता नजर आए तो बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिल सकते हैं।

– क्या G R Infraprojects कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, G R Infraprojects के ऊपर बड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता हैं। दरअसल इस सेक्टर की ज्यादातर कंपनी में देखा जाए तो अपने प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में कर्ज लेते देखने को मिलता हैं।

– G R Infraprojects कंपनी के मालिक कौन हैं?

Vinod Kumar Agarwal G R Infraprojects की Board के Chairman और Director हैं, साथ ही कंपनी के प्रमोटर भी हैं।

उम्मीद है आपको G R Infraprojects share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ आनेवाले सालों में किस तरह का पदर्शन दिखाते नजर आनेवाला है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले।

Rate this post

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *