दोस्तों आज हम बात करेंगे Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक देश की लीडिंग Fast Moving Electrical Goods (FMEG) बिज़नस से जुड़ा इस उभरती हुई कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ जिस तेजी के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिली है इसकी वजह से हर बड़े निवेशक लम्बे समय के लिए Havells India के ग्रोथ में अपना दाव लगाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आज हम Havells India के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी अच्छी तरह नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा Havells Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Table of Contents
Havells Share Price Target 2024
Havells India जो भारत में Fast Moving Electrical Goods सेगमेंट में सबसे बड़ी लीडिंग ब्रांडेड कंपनीयों में एक दिखाई देती है, जहा पर कंपनी Cables & Wires, Motors, Fans, Modular Switches, Home Appliances, Air Conditioners, Electric Water Heaters जैसे बहुत सारे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट सेगमेंट में कंपनी को लोग मार्किट में एक मजबूत ब्रांड के रूप में देखते हैं। मार्किट शेयर की बात करें तो पुरे FMEG सेगमेंट में Havells India का लगभग 18 पतिशत के आसपास मार्किट शेयर पर कब्ज़ा बनाया हुआ हैं।
अभी देखे तो Havells India के अन्दर पांच पापुलर ब्रांड है जिनमे Lloyd, Crabtree, Standard, Havells और REO शामिल है, जिसकी मदद से कंपनी FMEG सेगमेंट में अपने आपको एक मजबूत ब्रांड के रूप पतिस्थित करने में कामियाब हुआ हैं। जैसे जैसे Havells India के हर ब्रांड अपने अपने बिज़नस सेगमेंट में मजबूत होते जा रहा है इसके चलते धीरे धीरे उसी अनुसार मार्किट शेयर में भी बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं।
कम समय में देखे तो कंपनी के ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ ही Havells Share Price Target 2024 तक देखे तो सेल्स में भी अच्छी तेजी के साथ बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 1650 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1700 रुपए भी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Havells Share Price Target 2024 Table
Year | Havells Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1650 |
Second Target 2024 | Rs 1700 |
Also read:- Goldstar Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Havells Share Price Target 2025
धीरे धीरे देखे तो Havells India लगातर अपने हर बिज़नस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए एक के बाद एक नए प्रोडक्ट तेजी से मार्किट में लांच करते हुवे दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ सालों में Havells India ने मार्किट में ऐसे बहुत सारे इनोवेटिव प्रोडक्ट को मार्किट में लांच किया हुआ है, जिसके कारण लोग प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा पसंद करते हुवे दिखाई दे रहा है और इससे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड तेजी से बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं।
कंपनी अपने हर Fast Moving Electrical Goods में नए नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके लोगों की लाइफस्टाइल के अनुसार अपने प्रोडक्ट को डेवलपमेंट पर कंपनी अभी सबसे ज्यादा जोड़ देते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले सालों में भी कंपनी अपने हर बिज़नस केटेगरी में बहुत सारे ऐसे इनोवेटिव टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट मार्किट में उतारने की प्लान पर तेजी से काम कर रही है जिसके कारण आनेवाले दिनों में Havells India के बिज़नस में एक बड़ी उछाल दिखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
हर केटेगरी में जैसे जैसे कंपनी नए नए प्रोडक्ट लांच करते जाएंगे Havells Share Price Target 2025 तक बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 1850 रूपया हिट होते देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2050 रुपए दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
Havells Share Price Target 2025 Table
Year | Havells Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 1850 |
Second Target 2025 | Rs 2050 |
Also read:- Dabur Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Havells Share Price Target 2026
पुरे देशभर में देखा जाए तो Havells India का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत देखने को मिलता है, कंपनी धीरे धीरे हर छोटे बड़े गाँव और शहर में अपने प्रोडक्ट की मजुदगी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। अभी देखे तो देशभर में कंपनी के लगभग 14000 डायरेक्ट डीलर और 210,000 से भी ज्यादा रिटेल स्टोर फैला हुआ है, जिसकी मदद से कंपनी अपने प्रोडक्ट को हर गाँव और शहर में फ़ैलाने में कामियाब होता हैं।
आनेवाले सालो में Havells India अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा मार्किट तक पहुचाने के लिए हर छोटे से छोटे गाँव और शहर में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने के साथ साथ अलग अलग माय्ध्यम जैसे E-Commerce Plateform, Exclusive Stores, Omni Channel Network जैसी कोई सारे माय्ध्यम से भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए तेजी से हर सेल्स माय्ध्यम पर कंपनी अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
जैसे जैसे हर माय्ध्यम में कंपनी के नेटवर्क मजबूत होगा Havells Share Price Target 2026 तक देखे तो सेल्स में भी अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होने के साथ भी पहला टारगेट आपको 2100 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 2200 रुपए भी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Havells Share Price Target 2026 Table
Year | Havells Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2250 |
Second Target 2026 | Rs 2450 |
Also read:- Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Havells Share Price Target 2027
भारत की FMEG सेक्टर में देखे तो Unorganized प्रोडक्ट की मार्किट शेयर काफी ज्यादा है, अभी भी देखे तो ज्यादातर लोग नॉन-ब्रांडेड प्रोडक्ट को ही खरीदते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालो से देखे तो धीरे धीरे Unorganized प्लेयर से मार्किट शेयर ब्रांडेड कंपनीयों की तरफ तेजी से आता हुआ देखने को मिल रहा है। Havells India बहुत ही अच्छी कीमत पर बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट कस्टमर को ऑफर करते हुवे नजर आ रहा है इसके चलते ज्यादा से ज्यादा लोग Havells India जैसी organized प्लेयर से ही अपना प्रोडक्ट खरीदते हुवे नजर आ रहा हैं।
विश्लेषको की माने तो जैसे जैसे आनेवाले सालो में Organized प्लेयर अपने बिज़नस भारत की अलग अलग क्षेत्र में तेजी से फैलाते हुवे नजर आएंगे इसके कारण और भी तेजी से Unorganized कंपनीयों की मार्किट शेयर कम होते नजर आनेवाला है, जिसके चलते Havells India जैसी organized कंपनीयों की मार्किट शेयर और भी तेजी के साथ बढ़ते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के मार्किट शेयर जैसे जैसे बढ़ते हुवे नजर आएंगे Havells Share Price Target 2027 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 2700 रुपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 2900 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।
Havells Share Price Target 2027 Table
Year | Havells Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 2700 |
Second Target 2027 | Rs 2900 |
Also read:- Bajaj Auto Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Havells Share Price Target 2030
लम्बे समय में देखे तो जैसे जैसे हर छोटे से छोटे गाँव में इलेक्ट्रिसिटी की पहुँच तेजी से बढ़ती ही जा रही है उसी के साथ FMEG सेक्टर की मार्किट भी उसी अनुसार तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं। साथ साथ धीरे धीरे लोगों के इनकम में बर्होतोरी के साथ Real Estate कंस्ट्रक्शन से जुडी कामकाजों में भी बर्होतोरी होने के चलते धीरे धीरे हर ब्रांडेड FMEG की डिमांड तेजी से बढ़ते हुवे नजर आ सकता है, जिसका सबसे फ़ायदा Havells India जैसी मजबूत कंपनीयों उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
साथ ही सरकार भी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा देने के लिए बहुत सारे सेगमेंट में गवर्मेंट सुबिधा प्रदान करते हुवे देखने को मिल रहा है, और आनेवाले समय में भी गवर्मेंट बहुत सारे योजना के तहत घरेलु मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा देते हुवे नजर आनेवाला जिसके चलते आनेवाले समय में Havells India का बिज़नस अच्छी तेजी के साथ ग्रोथ की जरुर उम्मीद नजर आती हैं।
लम्बे समय में देखे तो बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Havells India Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 5500 रूपया के आसपास दिखने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Havells Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1650 |
Second Target 2024 | Rs 1700 |
First Target 2025 | Rs 1850 |
Second Target 2025 | Rs 2050 |
First Target 2026 | Rs 2250 |
Second Target 2026 | Rs 2450 |
First Target 2027 | Rs 2700 |
Second Target 2027 | Rs 2900 |
Target 2030 | Rs 5500 |
Also read:- Dhani Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 कमाई देगा
Future of Havells Share
भविष्य के नजर से Havells India लगातर बढ़ती Fast Moving Electrical Goods (FMEG) बिज़नस सेगमेंट में मार्किट की ग्रोथ को ध्यान में रखते हुवे और इस ग्रोथ का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने के लिए कंपनी अपने R&D पर तेजी से काम कर रहा है, जिसमे कंपनी Voice Assistant, AI जैसे हर उस नए नए टेक्नोलॉजी अपने प्रोडक्ट में शामिल करके कस्टमर को बेहतर अपडेट प्रोडक्ट देने की पूरी कोशिश में लगी हुई है, जिसका फ़ायदा कंपनी को भविस्य में जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह से धीरे धीरे घर में इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है उसी डिमांड को पूरा करने के लिए Havells India लगातार अपने नेटवर्क को फ़ैलाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में बिज़नस में एक बड़ी दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- Varun Beverages Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न
Risk of Havells Share
Havells India के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी जिस भी सेक्टर में काम करती है इसमें हमेशा ही ब्रांडेड हो या नान ब्रांडेड सभी कंपनीयों में पतियोगिता काफी ज्यादा देखने को मिलता है, जिस वजह से भविष्य में कंपनी को भी अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में थोड़ा बहुत मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Havells India को हमेशा ही मार्किट में बने रहने के लिए नए नए टेक्नोलॉजी की इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते रहना पड़ता है, अगर भविस्य में कंपनी मार्किट में कस्टमर के जरुरत के हिसाव नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्किट में लांच करता हुआ नजर नहीं आए तो बिज़नस में एकतरफा गिरावट देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तेजी के साथ Havells India लगातर एक के एक नए केटेगरी में अपने नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते हुवे देखने को मिल रहा है इससे कंपनी का ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के साथ साथ बिज़नस बहुत ही अच्छी तेजी के साथ ग्रो होता दिखाई दे रहा हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और FMEG सेक्टर में लगातर बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो Havells India एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखानेवाले कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Havells Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Havells Share कैसा रहेगा?
Havells India जिस तरफ Fast Moving Electrical Goods सेगमेंट में अपना दबदवा बढ़ाने के लिए लगातर अपने हर केटेगरी में नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्किट में तेजी से उतारते हुवे नजर आ रहा है इससे कंपनी का बिज़नस बहुत ही अच्छी तेजी के साथ ग्रो होता दिखाई दे रहा है, और आनेवाले समय में बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती है जिसका फ़ायदा लम्बे समय के शेयरहोल्डर को भी जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– कब Havells Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको Havells India Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए कंपनी में निवेश करने के लिए सोच सकते हो।
– क्या Havells India कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
कंपनी के ऊपर थोड़ी मात्रा में ही कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट कंपनी के कैश रिज़र्व की पैसे से जब चाहे तब सुका सकता हैं।
– Havells India के Chairman और Managing Director कौन हैं?
Anil Rai Gupta Havells India के अभी Chairman और Managing Director हैं।
उम्मीद करता हु आपको Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 हमारी आर्टिकल को पढ़ने के बाद बिज़नस की पूरी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।
Also read:-