दोस्तों आज हम बात करेंगे Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक FMCG सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। Marico share के लम्बे समय का पदर्शन देखे तो बहुत ही अच्छी स्टेबल ग्रोथ रही है, जिस वजह से हर लम्बे समय के निवेशक ज्यादातर इस शेयर में निवेश करना पसंद करते है।
आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाते नजर आ सकता है आज हम Marico के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे, जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Marico Share Price में कितने रूपया तक Target दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
Table of Contents
Marico Share Price Target 2024
Marico Lld भारत की एक लीडिंग consumer goods कंपनी है, जो beauty and wellness केटेगरी में ग्लोबली अपने ब्रांड की एक मजबूत पहचान बनाने में कामियाब हुआ हैं। कंपनी की बिज़नस की बात करे तो hair care, skin care, edible oils, healthy foods, male grooming और fabric care इन सभी केटेगरी में कंपनी अपने बिज़नस को Diversify करने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। कंपनी के पास हर केटेगरी में Parachute, Nihar, Saffola, Set Wet, Beardo जैसी और बहुत सारे जाने-माने एक से बड़े एक मजबूत ब्रांड देखने को मिलता हैं।
पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी ने बहुत ही तेजी के साथ अपने हर बिज़नस केटेगरी में नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से बहुत ही तेजी के साथ कंपनी अपने मुख्य बिज़नस सेगमेंट के अलाबा अन्य सेगमेंट से भी कंपनी को अच्छी Revenue आता दिखाई दे रहा हैं. आनेवाले सालों में जैसे जैसे कंपनी नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच करने के साथ ही इन प्रोडक्ट का मार्किट शेयर भी बढ़ता नजर आएगा बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
हर केटेगरी में कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ ही Marico Share Price Target 2024 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 600 जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 640 रूपए हित होते देखने को मिलनेवाला हैं।
Marico Share Price Target 2024 Table
Year | Marico Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 600 |
Second Target 2024 | Rs 640 |
Also read:- Bajaj Hindusthan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Marico Share Price Target 2025
किसी भी FMCG सेक्टर की कंपनीयों को अपने बिज़नस को तेजी के साथ बढ़ाने के लिए उसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होना बहुत ही जरुरी है, एसे में Marico के बिज़नस में देखे तो कंपनी ने बहुत ही अच्छी पुरे भारत में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को डेवलपमेंट करने में सख्यम हुआ हैं। अभी तक कंपनी ने लगभग 5.1 मिलियन के आसपास की आउटलेट पर अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को फ़ैलाने में कामियाब हुआ है।
मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले कुछ सालों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भारत की हर छोटे बड़े गाँव और शहर की आउटलेट तक अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को फैलाए। जैसे जैसे Marico के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और भी मजबूत होते जाएंगे, इससे कंपनी अगर कोई भी नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच करते है तो बहुत ही आसानी से भारत की हर कोने तक पहुचाने में मदद मिलेगी।
कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होने के साथ ही Marico Share Price Target 2025 बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 700 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 750 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Marico Share Price Target 2025 Table
Year | Marico Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 700 |
Second Target 2025 | Rs 750 |
Also read:- MCX Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई
Marico Share Price Target 2026
Marico अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू और बेहतरीन प्रोडक्ट की क्वालिटी की दम पर घरेलु मार्किट के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी अपने अलग अलग प्रोडक्ट सेगमेंट में बहुत ही तेजी के साथ मजबूत पहचान बनाते देखने को मिल रहा हैं। अभी देखे तो Marico को ग्लोबल मार्किट से टोटल Revenue का लगभग 23 पतिशत आता है, जिसको कंपनी बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर बहुत ही जोड़ देते नजर आ रहा हैं।
कंपनी अभी US, UK जैसी स्थापित मार्किट को टारगेट करने की बजाए उभरती हुई मार्किट जैसे Vietnam, Middle East, South Africa, Egypt जैसी देशों की ज्यादा से ज्यादा मार्किट को पकड़ने की पूरी कोशिश में लगी है, क्यंकि आनेवाले समय में इस तरह की देशों में FMCG सेक्टर की ग्रोथ बहुत ही तेजी के साथ बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। जैसे जैसे कंपनी इन उभरती हुई मार्किट में अपने प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू मजबूत बनाते जाएंगे आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ होने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
अलग अलग देशों में मार्किट शेयर बढ़ने के साथ ही Marico Share Price Target 2026 में अच्छी उछाल दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 950 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1000 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
Marico Share Price Target 2026 Table
Year | Marico Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 950 |
Second Target 2026 | Rs 1000 |
Also read:- Dhani Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 कमाई देगा
Marico Share Price Target 2027
Marico के मार्किट में बढ़ती ब्रांड वैल्यू के चलते जिस तरह से कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड लगातर बहोतोरी होते देखने को मिल रही है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी धीरे धीरे अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा ध्यान देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालही में देखा जाए तो कंपनी ने अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की कैपेसिटी को बढ़ाने पर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
आनेवाले दिनों में भी जैसे जैसे जैसे मार्किट में कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड में बर्होतोरी होते नजर आएंगे मैनेजमेंट रणनीति के तहत अपने,मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बढ़ाने की प्लान पर भी काम कर रहा हैं। कंपनी जैसे जैसे मार्किट की डिमांड को पूरा करने के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में बर्होतोरी करते जाएंगे इससे कंपनी के बिज़नस को जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़त होते जाएंगे Marico Share Price Target 2027 में देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1150 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 1200 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
Marico Share Price Target 2027 Table
Year | Marico Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 1150 |
Second Target 2027 | Rs 1200 |
Also read:- Electronics Mart India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Marico Share Price Target 2030
भविस्य में लगातर FMCG सेक्टर में बढ़ती मार्किट को ध्यान में रखते हुवे Marico हमेशा ही अपने बिज़नस में अलग अलग सेगमेंट को टारगेट करने पर काफी ध्यान दिया है, जिसके लिए कंपनी अपने सेक्टर की अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में प्रबेश करने के लिए बहुत सारे कंपनीयों को अधिग्रहण करके बहुत ही तेजी के साथ अपने बिज़नस में Inorganic बिस्तार करते हुवे नजर आ रहा हैं।
Marico ने अभी तक अपने सेक्टर की अलग अलग केटेगरी की लगभग 13 कंपनीयों को अधिग्रहण करने में सख्यम हुआ हैं, जिसमे कंपनी के अभी बहुत सारे मजबूत ब्रांड भी शामिल हैं। आनेवाले समय में भी जैसे जैसे कंपनी अपने सेक्टर की दुसरे कंपनीयों को अधिग्रहण करके अपने बिज़नस को अलग अलग सेगमेंट में बढ़ाते नजर आएंगे इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में होता नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में कंपनी के बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे Marico Share Price Target 2030 तक जबरदस्त ग्रोथ अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 2500 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | Marico Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 600 |
Second Target 2024 | Rs 640 |
First Target 2025 | Rs 700 |
Second Target 2025 | Rs 750 |
First Target 2026 | Rs 950 |
Second Target 2026 | Rs 1000 |
First Target 2027 | Rs 1150 |
Second Target 2027 | Rs 1200 |
Target 2030 | Rs 2500 |
Also read:- SRF Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Marico share
देश की किसी भी संकट परिस्थितियों में देखे तो FMCG सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में उतना असर बिल्कुल भी होता दिखाई नहीं पड़ता और लगातर इस सेक्टर की ग्रोथ बढ़ती ही जाती है, Marico इस सेक्टर की एक मजबूत ब्रांडेड कंपनी होने के कारण, इस ग्रोथ का फ़ायदा उठाने के लिए जिस तरह से अलग अलग केटेगरी में अपने प्रोडक्ट को लांच करके बिज़नस को तेजी से बढ़ाते नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविस्य में होता नजर आनेवाला हैं।
साथ ही Marico धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट को प्रीमियम सेगमेंट की मार्किट में भी उतारने के लिए पूरी प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है, हालाकि इस सेगमेंट में कंपनी को उतना खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रहा है और कंपनी को कस्टमर वैल्यू प्रोडक्ट की तरह ही देख रहे है, आनेवाले दिनों में अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रीमियम सेगमेंट में पतिस्तित करने में कामियाब होता है तो Marico के बिज़नस में जरुर एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- HDFC Life Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
Financial Analysis of Marico share
Marico के Financial पदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी के हर साल लगातार Sales में बर्होतोरी होने के साथ ही बहुत ही अच्छी Financial Result पेश करने में कामियाब होते नजर आ रहा हैं। जिस तरह से कंपनी के बिज़नस में लगातार बर्होतोरी होते नजर आ रहा है इससे पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में भी में कंपनी के Financial पदर्शन में बढ़िया ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।
Marico के ऊपर कर्ज की मात्रा देखे तो बहुत ही कम नजर आती है, जिसको मैनेजमेंट बहुत ही आसानी के साथ कर्ज को हैंडल कर सकता है। साथ ही कंपनी के कैश रिज़र्व देखे तो हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, अगर आनेवाले दिनों में कंपनी को कभी भी अपने बिज़नस को बढ़ाने में इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़गी तो आसानी से मैनेज कर सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी सन्देश नहीं है की कंपनी के फाइनेंसियल और फंडामेंटल दोनों ही बहुत ही बेहतरीन होने के साथ ही बिज़नस में भी आनेवाले समय में अच्छी तेजी के साथ ग्रो होने की क्षमता रखता हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो जरुर FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Marico में जरुर निवेश करने के लिए सोचना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले कंपनी का खुद एकबार विश्लेषण या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Marico Share F.A.Q.
– भविस्य के नजर से Marico share कैसा रहेगा?
भविस्य के हिसाव से Marico जिस तरह से अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू की मदद से अपने बिज़नस को बढ़ाते नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में होता नजर आनेवाला हैं।
– कब Marico share में निवेश करना सही रहेगा?
Marico share में जब भी गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच सकते हो।
– क्या Marico share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड पेमेंट के मामले Marico share बहुत ही अच्छी दिखाई देती है, हर साल कंपनी बहुत ही डिविडेंड अपने शेयरहोल्डर को पेमेंट करता हैं।
उम्मीद करता हु Marico Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकरी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़े।
Also read:-